[FAKE] Quick Cash Loan App is Real or Fake 2024? | Honest Review

quick cash loan app is real or fake: दोस्तो आज के समय में मार्केट में ऑनलाइन बहुत सारे लोन ऐप मिलते है जिसमे से 90% ऐप फेक और फ्रॉड होते है जो लोगो के पर्सनल डेटा को कलेक्ट करके इनको ब्लैकमेल या परेशान करते है।

आज ऐसे ही एक ऐप के बारे में आपको बताएंगे जिससे आप ऐसे फ्रॉड से बच सके। उस ऐप का नाम quick cash loan app है और इसका लोगो पर्पल कलर का है निचे आपको इमेज में दिख रहा होगा आप देख सकते हो।

quick cash loan app एक ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म है जो आपको 200 से लेके 10000 रुपये तक का लोन देने का वादा करता है जिसकी अप्लीकेशन प्लेस्टोरे पर ८ महीने पहले थी लेकिन अभी नहीं है।

आज के इस आर्टिकल में हम quick cash loan app kya hai, quick cash loan app real or fake, quick cash loan app review के बारे मैं आपको डिटेल्स में बताएंगे। तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

quick cash loan app is real or fake?

मैंने देखा की लोग गूगल में quick cash loan app is real or fake in hindi और quick cash loan app is real or fake in india जैसे सवाल के जवाब ढूंढते रहते है।

Quick Cash Loan App एक फेक एप्लीकेशन है जो आपको ७ से ८ दिन तक लोन देता है और बाद में काफी ज्यादा पैसा रिटन मांगता है जो आपको लोन दिया उस अमाउंट के डबल या ट्रिपल भी होता है और यदि आपको लोन देने में थोड़ा भी लेट हुआ तो ये आपको धमकी भरे कॉल करता है और पैसा देने के लिए मांगता है।

यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप, हमारा ये “Score Analyzer Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े नहीं तो आप भी फस सकते है और इज्जत गवा बैठेंगे।

quick cash loan app kya hai?

Quick Cash Loan App is Real or Fake

quick cash loan app एक ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म है। जिसमे कंपनी वाले कहते है की आपको 200 रु से 10000 तक का लोन मिलता है। जिसको आपको १० या २० दिन में रीपेमेंट मांगता है।

या आपको जो भी लोन लिया होगा वो ज्यादा से ज्यादा 7 या 15 दिन के लिए ही देता है और जैसे ही टाइम पूरा होता है ये आपको कॉल और मेसेज करके पैसा वापस मांगना सुरु कर देता है।

इंडिया में लोगो को लोन तो देता है लेकिन ये हमारी मध्यस्थ बैंक RBI से रजिस्टर भी नहीं है।

App nameQuick Cash Loan App
कितना Loan Amount देता है?200 to 10000 रूपया
कितना Interest Rate है?ये डबल भी मांग लेते है।
Loan Tenure (कितने समय में वापस देना है)07 day to 15 day
ऑफिशियल वेबसाइट

यदि आपने भी “Wealth Snap Loan App Review” वाले एप्लीकेशन से लोन लिया है तो आप हमारा इस पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजिये वर्ना फस जाओगे।

quick cash loan app kaisa hai?

Quick Cash loan app एक फेक ओर फ्रॉड ऐप है जो इंडिया में अभी बेन है। क्योकि इसने काफी लोगो के साथ कॉल करके धमकिया दी है और काफी लोगो ने इसके ऊपर कम्प्लेन किया है तो अभी इसकी एप्लीकेशन को भी प्लेस्टोरे से हटा दिया है। तो आपको इस एप्लीकेशन से लोन नहीं लेना है।

काफी लोग इस एप्लीकेशन से परेशान हो गए है और लोगो ने काफी कम्प्लेन भी किया है।

यदि आप ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको हमारा “Swift Seconds Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ सकते है, जिससे आपको फेक लोन एप्लीकेशन की जानकारी मिलेगी।

quick cash loan app download कैसे करे?

यदि आप भी गूगल में quick cash loan app apk download, quick cash loan app link download, quick cash loan app for android google play store करके सर्च कर रहे है?

देखो में आपको ये सब सर्च करके से मना करता हूँ क्युकी इस तरह की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डालोगे तो ये आपके मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट और गैलरी का एक्सेस ले लेते है।

और यदि आप इनके बोले गए अमाउंट को वापस नहीं करते है तो ये आपको काफी परेशान करते है और आपके गैलरी के किसी भी फोटो को गलत तरीके से दिखा भी सकते है जिससे आपको काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए में तो मना ही करूँगा की इस तरह की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इन्टॉल करने से रुकिए।

यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।

quick cash loan app review complaints

अगर आप इस ऐप से लोन लेना चाहते है तो पहले यह रिव्यू देखले जो की ऑलरेडी लोन ले के फस गए है और परेशान किए गए है। अगर आपको भी ऐसा अनुभव नही करना तो इसे जरूर देखे ।

quick cash loan app review complaints

क्या आप भी ऑनलाइन अप्प्स से लोन लेते है तो, आपको हमारा “Kredito24 is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप फेक एप्लीकेशन से बच सको।

quick cash loan app review 2024

यदि आपको भी लोन लेके फसना नहीं है तो, आप हमारा “Sweet Money Loan App Review 2024” और “Candy Cash Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े और फसने से बचे।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको क्विक कैश लोन ऐप के बारे में सभी जानकारी दी है। और बताया है कि यह एक फेक ऐप है जिससे आप बचकर रह सके। अगर कोई दोस्त भी ऑनलाइन लोन लेता है तो उसको यह आर्टिकल जरूर शेयर करे जिससे वह भी बच सके।

ऐसे नए नए ऐप और पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप हमारा “Instanova Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आपको फेक लोन के बारेमे काफी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपने इमेज को सेफ रख सको।

FAQs

Quick Cash Loan App Legit or Not?

Quick Cash Loan App लेजिट नहीं है आपको इस एप्लीकेशन में से लोन नहीं लेना है।

Quick Cash Loan App Customer Care Number क्या है?

इस Quick Cash Loan App का कोई भी कस्टमर केयर नंबर नहीं है आपको इससे आने वाले कॉल को भी रिसीव नहीं करना है।

Quick Cash Loan App RBI Registered है या नहीं?

नहीं, Quick Cash Loan App RBI Registered नहीं है।

Quick Cash Loan App Safe or Not?

नहीं, Quick Cash Loan App सेफ नहीं है इनके और से काफी लोगो को परेशान करने की कम्प्लेन आई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *