Wealth Snap Loan App Review 2024 | RBI Approved और Scam?

हाल ही में इंडिया में काफी ज्यादा लोन एप्लीकेशन आ रही है ऐसी ही एक लोन App जिसका नाम Wealth Snap Loan App है इसके बारेमे डिटेल्स में बात करने वाले है।

इंटेरेट पर चल रही हर एक Loan अप्लीकेशन से आपको लोन लेने की आवश्यकता नहीं है क्युकी काफी लोन एप्लीकेशन फेक होती है और आपको चुना लगा देती है।

Wealth Snap Loan App के बारेमे आपके मन में काफी सवाल होंगे जैसे की, Wealth Snap Loan App Real of Fake in India, Wealth Snap Loan App Download कैसे करे?, इत्यादि आज हम इन सारे सवालो के जवाब देने वाले है।

यदि आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेना है तो आज हमारा ये Wealth Snap Loan App Review वाला आर्टिकल डिटेल्स में जरूर पढ़े।

Wealth Snap Loan App Real of Fake in India

Wealth Snap Loan App Review

यदि आप भी गूगल में Wealth Snap Loan App Real or Fake सर्च कर रहे है तो आपको में यकीं से कह देता हूँ की ये एक फेक एप्लीकेशन है। आपको इससे बिलकुल भी लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है। क्युकी ये एक चाइनीस App है ७ दिन वाली जो आपको 1000, 2000, 3000 करके लोन देगी और बादमे डबल ट्रिपल वापस मागेंगी।

यदि आप इनको लोन वापस नहीं करते तो ये आपके मोबाइल नंबर कांटेक्ट लिस्ट, गैलरी सबकुछ एक्सेस कर लेते है और आपके इमेज को आपके बहन भाइयो को भेजने की धमकी भी देते है।

ये इंडिया में कही भी रजिस्टर्ड नहीं है तो आप इसको मैन्युअली भी इनस्टॉल मत करना क्युकी अब ये एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोरे से भी हैट गई है।

और यदि आपने लोन ले भी लिया है तो आपको एक रूपया भी वापस देने की जरूरत नहीं है और ये आपके नंबर पर कॉल करके आपको परेशान करते है तो आपको निचे दी गई वीडियो को देखकर मोबाइल के कुछ सेटिंग्स को ऑन कर सकते हो।

यदि आपने भी “Score Analyzer Loan App” से लोन लिया है तो आप भी फस चुके है आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर से पढ़ना।

यदि आप ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको हमारा “Quick Cash Loan App is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आपको फेक एप्लीकेशन समझने में मदद मिलेगी।

Wealth Snap Loan App Download कैसे करे?

यदि आप भी काफी लोगो की तरह गूगल में Wealth Snap Loan App Download APK, Wealth Snap Loan App Download Free, wealth snap loan app download old version या फिर Wealth Snap Loan App Apk करके सर्च करते रहते है तो आप अभी तुरंत ही स्टॉप करदो।

आपको अपना मोबाइल इस तरह की फेक एप्लीकेशन से बचाके रखना है क्युकी ये आपको मोबाइल को थोड़े से अमाउंट की लोन देंगे और आपके मोबाइल के सारे एक्सेस ले लेंगे और आपको मोबाइल के डाटा को चोरी कर लेंगे।

यदि आप भी इंस्टेंट लोन लेने की सोच रहे हो तो, आप हमारा “[Detailed] Kissht Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

Wealth Snap Loan App Review Complaints

में आपको निचे Wealth Snap Loan Reviews दूंगा जो आपको देखना है काफी लोग इसके जपेट में आ गए है और काफी लोगो को इस एप्लीकेशन ने चुना लगता है।

Wealth Snap Loan App Review Complaints

यदि आपको लोन लेना है तो आप हमारा, “CASHe Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजियेगा।

Wealth Snap Loan App Review India

यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।

यदि आपको लोन लेना है तो आपको 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना है तो हमारा “KreditBee Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

यदि आपको लोन की जरूरत है तो, आप “Buddy Loan Real or Fake 2024” को जरूर ट्राय कर सकते हो, इसके लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े।

FAQs

Wealth Snap Loan App Customer Care Number क्या है?

गूगल में मिल रहे सारे Wealth Snap Loan App Customer Care Number सेफ नहीं है आपको गूगल में सर्च करके एक भी मोबाइल नुम्बे पर कॉल नहीं करना है।

Wealth Snap Loan App is RBI Approved?

नही, Wealth Snap Loan App RBI Approved नहीं है। इस एप्लीकेशन से लोन नहीं लेना है।

Wealth Snap Loan App is Safe or Not?

नही, Wealth Snap Loan App सेफ नहीं यही आपको बिलकुल भी इस एप्लीकेशन से लोन को अप्लाई नहीं करना है।

Wealth Snap Loan App Interest Rate क्या है?

Wealth Snap Loan App का कोई इंटरेस्ट रेट नहीं है ये सीधा आपके लोन के अमाउंट का डबल या ट्रिपल अमाउंट मांगते है।

यदि आपको भी Ring Loan App से पैसे लेना है तो, “Ring Loan App Real or Fake 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े और आपको लोन लेने में काफी आसानी हो सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *