[Fake?] Kredito24 is Real or Fake 2024 | Detailed Review
Kredito24 is Real or Fake in Hindi 2024: आजकल मार्केट में बहुत सारे ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म आ गए है जो लोगो के साथ फ्रॉड कर रहे है। ऐसे में लोगो को इन ऐप्स बचना चाहिए।आज हम ऐसे ही एक ऐप के बारे में बताने वाले है जिसका नाम kredito24 है।
Kredito24 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लोन लेने वाले को एनएफबीसी द्वारा लोन दिलवाता है। यह प्लेटफॉर्म लोगो को 7 दिन के लिए लोन देता है जिसका इंटरेस्ट रेट 0% से 0.2 % तक रहता है।
यदि आप भी Kredito24 Loan App से लोन लेने की सोच रहे है तो आपके दिमाग में भी काफी सवाल होंगे जैसे की, Kredito24 is Real or Fake, Kredito24 Kya Hai in Hindi, Kredito24 Company Details क्या है?, kredito24 loan app download करना चाहिए या नहीं, Kredito24 Eligibility क्या है? इत्यादि।
आज हम इस आर्टिकल में kredito 24 के बारे में सब कुछ बताएंगे जिससे आपको लोन लेने से पहले इसके बारे में जान सको।
Kredito24 Loan is Real or Fake?
यदि आपके दिमाग में भी Kredito24 असली है या नकली जैसे सवाल आ रहे है तो में बतादू की ये एक फेक एप्लीकेशन है और ये 7 दिन के लिए लोन देने वाली एप्लीकेशन है और इसके एड्स आपको फेसबुक और इंटाग्राम जैसे सोशल साइट के ऊपर दीखते होंगे तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना नहीं है।
इस तरीके के लोन एप्लीकेशन आपको 1 या 2 वीक के लिए लोन देते है और फिर जितना लोन दिया होगा उससे डबल और ट्रिपल लोन को वापस मांगते है। और यदि आप देने के लिए मना करते हो तो आपको कभी कभी धमकी भी देते है। इस तरह के एप्लीकेशन से आपको संभल के रहना है। निचे इमेज में लोगो की कमेंट देख सकते है।
Kredito24 Kya Hai in Hindi? (Kredito24 क्या है)
Kredito24 India Loan App प्लेटफार्म है लेकीन इससे में आपको इससे लोन लेने का सुझाव नहीं दे सकता हूँ क्युकी ये एक फ्राड एप्लीकेशन है और काफी लोगो के साथ इसने डबल या ट्रिपल अमाउंट को वापस माँगा है। आपको इंटरनेट पर हमेसा अच्छे लोन वाले एप्लीकेशन से लोन को लेना चाहिए।
Kredito24 Loan App RBI Registered भी नहीं है और ये आपको 7 दिन के लिए 4000, 5000, 8000 रुपियो का लोन देता है। इसमें किसी भी तरह का एमआई की फैसिलिटी नहीं होती है ये समय पूरा होने के बाद पूरा लोन एक साथ मांगते है। वैसे तो ये 40000 रुपये तकका लोन देने का कहते है लेकिन कभी देते नहीं है।
यहां से आप 0% से 0.2 % तक इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते है परंतु यह इंटरेस्ट रेट प्रति दिन के हिसाब से लगता है। इसका मतलब है की आपको 6% तक का व्याज प्रति महीना देना होगा।
यह ऐप को Oneclickmoney Techplus Private Limited कंपनी ऑपरेट करती है।
Kredito24 Company Details क्या है?
App Name | Kredito24 |
Company | Oneclickmoney Techplus Private Limited |
Loan amount | 1000 to 40,000 रु |
Interest Rate | 0% to 0.2% |
Repayment Tenure | 7 day to 180 day |
ऑफिशियल वेबसाइट | kredito24.in |
Kredito24 Helpline Number India | 911246920540 / 911246920541 |
Kredito24 Mail | care@kredito24.in |
Kredito24 Office Address | ILD Trade Centre, Badshahpur Sohna Rd Hwy, D1 Block, Malibu Town, Sector 47, Gurugram, Haryana 122018 |
यदि आपको ५ लाख तक का लोन देने वाली एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हो तो आप हमारा “Olyv Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।
kredito24 loan app download कैसे करे?
यदि आप भी गूगल में Kredito24 App Download Latest Version या Kredito24 Loan App APK लिख के इसके अप्लीकेशन को ढूंढ रहे है तो आपको ये उसकी ऑफिसियल साइट पर ही मिलेगी।
Kredito24 Loan App For Android के लिए ही उपलब्ध है ये एप्लीकेशन आपको प्लेस्टोर में नहीं मिलेगी।
यदि आपको भी “Best 7 Day Loan App List” चाहिए तो उसपर क्लिक करके जरूर से लिस्ट को देखे और सारी लोन एप्लीकेशन के बारेमे डिटेल्ड में पढ़े।
Kredito24 Required Documents
अगर आपको kredito24 लोन ऐप से लोन लेना है तो आपके पास यह डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी है:
- आधारकार्ड
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- एड्रेस प्रूफ
- ईमेल आईडी
- सेल्फी फोटो
Kredito24 Loan Login कैसे करे?
पहले ही आपको में बतादू की इस एप्लीकेशन से लोन मत लेना, लेकिन आपको जानना है की Kredito24 लॉगिन कैसे करे तो आप निचे स्टेप्स को पढ़ सकते है।
सबसे पहले आपको गूगल में जेक उसकी https://kredito24.in/ (ऑफिसियल साइट) को सर्च करना है और उसके लैंडिंग पेज पर जाना है।
लैंडिंग पेज पर जाके वहा पर आपको कितनी लोन चाहिए वो लेने का ऑप्शन दिख रहा होगा उसको सेलेक्ट करिये और उसके बाजुमें या निचे मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिख रहा होगा उसमे मोबाइल नंबर दाल दीजिये और GET CASH TODAY पर क्लिक कर दीजिये।
यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।
Kredito24 Loan Apply कैसे करे?
ये फेक Kredito24 Type of Loan है इससे आपको लोन नहीं लेना है। ये फेक लोन एप्लीकेशन है ये आपके पास से ज्यादा पैसे पड़ाने के लिए ही इस तरह की एप्लीकेशन को निकाल ते है और लोन के नाम पे कुछ पैसा पकडके फिर अच्छे खासे पैसे रिटर्न मांगते है।
मेरे एक दोस्त ने इससे लोन लिया था इसको क्या पैसा मिला और क्या पैसा वापस देना पड़ा वो सब में आपको बताता हूँ। जिससे आपको इससे लोन लेना या नहीं ये अंजादा अपने आप ही आ जायेगा।
मेरा एक दोस्त है हालांकि उसका नाम बताना सही नहीं रहेगा लेकिन उसने फेसबुक से इस लोन एप्लीकेशन का एड्स दिखा था और इसके थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से एप्लीकेशन को इन्टॉल किया था।
इस एप्लीकेशन से मेरे दोस्त को 4500 रुपये का लोन मिला था और उसमे भी सारी प्रोसेस करके बाद उसके अकाउंट में 4500 की जगह 3907.80 रुपये उसको मिले मतलब की इन्होने 600 रुपये काट दिए थे।
ये लोन उसको 14 दिन यानिकि 2 वीक के लिए उनको लोन मिला था और उनको इस अप्लीकेशन को पुरे 5817 रुपये वापस करने थे। जिसमे कही तरह की फीस थी जो आप निचे देख सकते है।
Kredito24 Loan Repayment Review कैसा है?
यदि आपको Kredito24 Loan Repayment Status देखना है तो आपको उसकी एप्लीकेशन या ऑनलाइन उसकी ऑफिसियल साइट में दिख जायेगा।
यदि आप इसके Kredito24 Loan Repayment में थोड़ी भी देरी करते है तो आपको ये कॉल करके धमका भी सकते है तो आप इस तरह की एप्लीकेशन से दूर रहे।
यदि आपको भी है पैसो की जरूरत तो आप हमारा, “[Detailed Review] PaySense Loan App 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़िए।
Kredito24 Loan Eligibility क्या है?
वैसे में आपको बिलकुल भी सजेस्ट नहीं करता की आप इस तरह की बिना एमआई वाली एप्लीकेशन से लोन का आवेदन करे लेकिन यदि आपकी इस्छा है तो आप देख लीजिये;
Minimum Age | 22 Year |
Income | Stable Salary |
Bank Account | Active Bank Account |
Resident | Indian Citizen |
यदि आपको भी 5 लाख तक का पर्सनल लोन चाहिए तो आप हमारा “Moneytap Loan App Review In Hindi 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए। जिससे आपको पैसे की प्रॉब्लम सॉल्व हो सके।
kredito24 Pros and cons क्या है?
हम आपको इस तरह की एप्लीकेशन से बिलकुल भी एग्री नहीं करेंगे की आप लोन लो आपको में इस एप्लीकेशन से लोन लेने से मना करता हूँ।
Kredito24 Pros:
- Fast and easy Approval process
- First Loan Free
- Get Loan 1k to 40k
- No income proof required
Kredito24 Cons:
- Not RBI Approved
- No Founder details
- Bad Review from users
- Now Not Available on Play Store
- No Registration details available
- No License or certificate available for company
- Customer service: Wrost, Abusing
- Blackmailing & Harassment
यदि आपको भी १ लाख तक का लोन ३ मिनट में चाहिए तो आपको हमारा “Nira Loan App Review in Hindi” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए।
Kredito24 Similar Apps List
Wealth Snap Loan App Review 2024
Sweet Money Loan App Review 2024
Score Analyzer Loan App Review 2024
Kredito24 Review Complaints in India
Kredito24 Complaints के बारेमे थोड़े कमेंट हमने दिए है जो आप निचे देख सकते है।
यदि आपको 125000 Rs का लोन देने वाली एप्लीकेशन चाहिए तो आप हमारा “Truebalance Loan App Kya Hai” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना।
kredito24 loan app review in India
यदि आप भी गूगल या यूट्यूब में Kredito24 Loan Review India के बारेमे देख रहे है तो आप हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ सकते है या निचे दिया गया वीडियो को देख सकते हो।
यदि आप ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको हमारा “Quick Cash Loan App is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आपको फेक एप्लीकेशन समझने में मदद मिलेगी।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको kredito24 ऐप के बारे में पूरी जानकारी दी है जिससे आपको पता लग गया होगा की यह एक फेक प्लेटफॉर्म है जो लोगो के साथ फ्रॉड करता है।
ऐसे ही नए नए ऐप के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
FAQs
Is Kredito24 RBI approved or not?
नहीं, ये Kredito24 RBI Approved नहीं है।
Kredito24 Interest Rate क्या है?
Kredito24 app में 0.2% व्याज प्रति दिन लगता है, मतलब महीने का 6% तक।
Kredito24 Loan App Customer Care Number क्या है?
Kredito24 Loan App कस्टमर केयर नंबर 911246920540 / 911246920541 है।
Is Kredito24 Safe in India?
नहीं, Kredito24 एक फेक एप्लीकेशन है। इससे आपको लोन नहीं लेना है।
Kredito24 Owner Name क्या है?
Alexander Graubner Muller Kredito24 Loan app के ओनर है।