[Scam] Instanova Loan App Real or Fake 2024 | इससे Loan मत लेना !
instanova loan app real or fake: आजकल किस को पैसे की जरूरत नही होती? जिसको भी जरूरत होती है उसके पास सिर्फ एक ही ऑप्शन होता है की उसको कही से लोन मिल जाए।
वह अपना इमरजेंसी काम पूरा कर सके। ऐसे में सबको एक ऐप या प्लेटफॉर्म मिलता है जिसका नाम instanova personal loan app है।
instanova loan app एक ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है जो लोगो को 7 दिन से 180 दिन के लिए लॉन देता है। जो लोगो को 20000 तक का इंस्टेंट लोन देता है।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको instanova loan app real or fake, instanova loan app review, instanova loan app download, instanova customer care number और बहुत सारे सवालों के जवाब मिलने वाले है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना।
instanova is real or fake?
आजकल ऑनलाइन लोन के नाम पर बहुत फ्रॉड हो रहे है ऐसे में सबको सवाल आते है की instanova fake or real? तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे।
Instanova loan app एक फेक लोन ऐप है जो लोगो को लोन देने के नाम पर उनको परेशान करता है, और उनसे ज्यादा पैसे वसूल करता है।
जो लोगो को बिना कोई क्रेडिट स्कोर चेक किए पैसे देता है परंतु उनसे ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज और ब्याज लेते है।
instanova loan app download कैसे करे?
instanova loan app डाउनलोड करने के लिए आपको उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
instanova loan app play store पर उपलब्ध था परंतु जैसे ही पता चला कि यह एक फेक लोन ऐप है वाइस ही वहा से हटा दिया गया है।
instanova loan app apk downloadके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी apk वेबसाइट पर जाना होगा।
instanova login कैसे करें?
अगर आपको instanova ऐप से लोन लेना है तो आपको पहले इस ऐप में लॉगिन करना होगा।
जिसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
और उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आयेगा इसको वेरिफाई करना होगा।
यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप, हमारा ये “Score Analyzer Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े नहीं तो आप भी फस सकते है और इज्जत गवा बैठेंगे।
instanova App से लोन कैसे ले?
इंस्टानोवा ऐप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करके लोगों करना होगा। उसके बाद आपको इसमें get लोन पर क्लिक करके लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
उसके बाद आपको मिलने वाली लोन अमाउंट दिखेजी जिस पर क्लिक करके आपको भुगतान करने का समय चुनना होगा।
उसके बाद आपको अपने सभी डिटेल्स भरनी होगी और अपने सभी डॉक्युमेंट को अपलोड करना होगा।
जैसे ही प्रोसेस पूरी होगी वैसे ही आपको लोन अमाउंट आपके बैंक में मिल जायेगा।
instanova loan app review
Instanova app review की बात करे तो यह एक फेक लोन ऐप है जो लोगो को लोन तो देता है परंतु प्रोसेसिंग चार्ज और इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होते है। साथ में यह ऐप आपको कम समय के लिए देता है जो 15 दिन या 7 दिन के लिए होता है।
यह ऐप आपको पहले 2000 से 4000 रु तक का ही लोन देता है उसके बाद जैसे आप पेमेंट करेंगे वैसे ही आपके लोन की राशि बढ़ेगी।
यदि आपको भी लोन लेके फसना नहीं है तो, आप हमारा “Sweet Money Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े और फसने से बचे।
instanova loan app rBI registered
Instanova loan app आरबीआई अप्रूव है, VAISHALI SECURITIES LIMITED के साथ मिलकर काम करता है। परंतु यह ऐप लोगो को बहुत कम समय के लिए लॉन देता है।
instanova loan app owner: VAISHALI SECURITIES LIMITED
instanova loan app customer care number
instanova customer care number: Phone: +91 8792912390
customer email: customersupport@instanova.in
address : Ground Floor, No 13/1, Embassy Signet Embassy Tech Square, Kadubeesanahalli Village Varthur, Hobli, Bengaluru, Karnataka 560103.
instanova similar apps list
आजकल बहुत सारे फ्रॉड हो रहे है इसी लिए ऐसे बहुत सारे ऐप है जो लोगो को 7 दिन के लिए लॉन देता है या 15 दिन के लिए लॉन देता है। ऐसे ऐप्स आपको नीचे दी गई है:
Quick Cash Loan App is Real or Fake 2024
Candy Cash Loan App Review 2024
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हम ने आपको इंस्टानॉवा ऐप के बारे में सभी जानकारी दी है आशा करते है की यह जानकी आपको बहुत काम आयेगी।
जिससे आप ऐसे बहुत सारे ऐप से बच सकते है और अपने दोस्तो को भी बचा सकते है। इस आर्टिकल को पाने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करना।
अगर ऐसे ऐप्स और पैसे कमाने के तरीके जानने है तो हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करले।
FAQs
instanova loan app is safe or not?
Instanova app is not safe.