[Real or Fake] True Balance Loan App Kya Hai 2024 | True Balance Loan App Review

आज हम इस आर्टिकल में True Balance Loan App के बारेमे चर्चा करने वाले है, यदि आपने अपने लोन लेने के लिए True Balance Loan App को सेलेक्ट किया है तो आपको हमारा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए।

मार्किट में True Balance Loan App के आलावा भी काफी एप्लीकेशन अवेलबल है लेकिन कोनसा सही है या कोनसा फेक है उसको जानना काफी जरूरी हो गया है। क्युकी अभी के समय में काफी एप्लीकेशन फेक निकल के आ रहे है।

True Balance Personal Loan App से जुड़े काफी सवाल आपके मन में होंगे जैसे की, About True Balance Loan App, True Balance Loan Not Paid तो क्या होगा, True Balance Loan App Fake or Real in Hindi और साथ में आपको True Balance Loan Review भी जानने होंगे।

तो आप बिलकुल भी फ़िक्र मत करो आज इस आर्टिकल में आपको True Balance Loan से जुडी डिटेल्ड में जानकारी दी जाएगी।

True Balance Loan App Real or Fake

यदि आपके दिमाग में True Balance Loan Real or Fake का सवाल आ रहा है तो, ये एक रियल एप्लीकेशन है और इसकी एप्लीकेशन प्लेस्टोरे पर भी अवेलेबल है जिसको आप देख सकते है और प्लैटोर में भी इसके 50M+ डाउनलोड है और 4.4 रेटिंग है तो काफी बढ़िया कहलाता है। साथ में 1.75M reviews भी लोगो ने दिया है जिसको आप पढ़ सकते है।

True Balance Loan App Kya Hai?

True Balance Loan App Kya Hai

ये एक लोन देने वाला एप्लीकेशन है जिसमे आप जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते है मतलब की यदि आपको पैसो की जरूरत है और आपको किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन में से अपने डाक्यूमेंट्स के आधार पर लोन चाहिए तो ये True Balance Loan App प्रोवाइड करता है।

इसके ऊपर ये आपको थोड़ा ब्याज देकर लोन को रिपेय करना होता है और आपको एकसाथ करना नहीं होता है आपको कुछ महीनो का समय देते है जिससे आप थोड़ा थोड़ा करके रिटर्न कर सको।

वैसे मार्किट में काफी लोन देने वाले एप्लीकेशन है लेकिन मुझे इनकी सर्विस काफी अच्छी लगी और इनके एप्लीकेशन से आपको दो तरह के लोन मिलते है जिसमे आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हो।

जिसमे एक है Level Up Loan जिसमे आपको 1000 से 5000 रुपियो तक का लोन मिलता है और दूसरा है Cash Loan जिसमे आपको 5000 से लेकर 100000 तक का लोन मिलता है। आपको जितने पैसे की जरूरत है उसके हिसाब से लोन को अप्लाई कर सकते हो।

अभी के समय में आपको इस लोन एप्लीकेशन में 1,25,000 Rs तक का लोन मिल सकता है जिसके चान्सेस 99.9% तक के है।

लोन लेने की सारी प्रोसेस निचे हमने दी है आप आरामसे पढ़ सकते हो।

True Balance Loan App Kaisa Hai?

True Balance Loan App काफी अच्छा है जिसके काफी बेनिफिट है जो आप निचे पढ़ सकते है;

  • Easy Access होता है जिससे आपको लोन लेने में आसानी होती है।
  • आप अपने हिसाब से Customised Products कर सकते हो।
  • RBI Licensed Lending Partner भी है तो ट्रस्ट भी बना रहता है।
  • इसमें लोन देने का काम Instant & Fast है।
  • PPI licensed Entity भी प्रोवाइड करता है।

इन सारे मुद्दों को आपने अच्छे से पढ़ लिया होगा तो आपको पता चल ही जायेगा की ये किस तरह का लोन एप्लीकेशन है।

यदि आपको ५ लाख तक का लोन देने वाली एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हो तो आप हमारा “Olyv Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

True Balance Loan App Details

सवालजवाब
एप्लीकेशन का नाम क्या है?True Balance Loan App
साइज कितनी है?22MB
फाउंडर कोण है?Cheolwon Charlie Lee
प्लेस्टोर में कितना रेटिंग है?4.4
प्लैटोर में कितने डौन्लोडस है?5 करोड़
ऑफिसियल साइट कोनसी है?https://www.truebalance.io/

यदि आपको 500 से लेके 50000 की लोन चाहिए तो आप हमारा “Urban Money Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिक्ल जरूर से पढ़िएगा।

True Balance Loan App Download कैसे करे?

यदि आपको भी True Balance Loan App को डौन्लोड करना है तो आप सीधा प्लेस्टोरे में जेक डाउनलोड कर सकते हो जिससे आपको मोबाइल में इसको इनस्टॉल करने में आसानी होगी।

यदि प्लेस्टोर से इन्टॉल करने में कोई दिक्कत आए तो आप सीधा गूगल में जेक भी सर्च कर सकते है जिसमे आपको उसकी ऑफिसियल साइट दिख जाएगी जिससे आप डाउनलोड कर सकते हो।

यदि आपको भी १ लाख तक का लोन ३ मिनट में चाहिए तो आपको हमारा “Nira Loan App Review in Hindi” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

यदि आपको 7, 14, या 28 दिन के लिए लोन को पहले लेना है तो आप हमारा “Payrupik Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल पढ़ सकते है इससे आपको कम समय के लिए लोन की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।

True Balance Loan App Login कैसे करे?

True Balance Loan App को जब अपने मोबाइल में इनस्टॉल करोगे तो निचे दिख रही इमेज की तरह आपको दिखेगा जिसमे आपको Get Started पर क्लिक करना है।

True Balance Open

Get Started पर क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा तो उसको एंटर कर देना है और अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले otp को भी एंटर कर देना है।

True Balance Mobile Number Enter

otp एंटर करने के बाद आपको पॉसवर्ड सेट करने को बोलेगा तो कोई भी जो आपको याद रहे ऐसा स्ट्रांग पॉसवर्ड को एंटर कर देना है, और सरे परमिशन को अल्लोव कर देना है।

True Balance Password and Permission

इतना करते ही आप लॉगिन हो जाओगे और True Balance Loan App का मेन इंटरफ़ेस आपको दिख रहा होगा।

यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।

True Balance App Se Loan Kaise Le?

यदि आप True Balance Loan Apply Online करना चाहते है तो निचे दिए गए सरे स्टेप्स अच्छे से फॉलो करो;

सबसे पहले तो ऊपर दी गई प्रोसेस से True Balance App में लॉगिन कर लो।

लॉगिन हो जाने के बाद, इसमें दो तरह के लोन है यदि आपको 5000 तक का लोन चाहिए तो आप Level Up Loan को सेलेक्ट कर सकते हो और यदि आपको 5000 Rs से ज्यादा का लोन चाहिए तो आप निचे Cash Loan वाले सेक्शन पर क्लिक करोगे।

आज हम Cash Loan लेने वाले है, तो हमें Cash Loan वाले सेक्शन पर क्लिक करोगे तब आपको ये पूछेगा की आपको कितने रुपियो का लोन चाहिए और कितने समय के लिए चाहिए से सेलेक्ट कर देना है जिससे आपको निचे आपकी मंथली emi लिख कर आजाएगी। Next पर क्लिक कर दो।

अब आपको ये पूछेगा की, What’s the loan purpose? (लोन आपको क्यों चाहिए) आपको जो भी निचे ऑप्शन दिख रहे होंगे उसमें से आपके हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है में तो आपको यही कहूंगा की मेडिकल इमरजेंसी वाला ही सेलेक्ट करे। Next पर क्लिक करे।

अब ये आपको पूछेगा की आपकी शादी हुई है या नहीं तो उसमे भी अपने हिसाब से सेलेक्ट करदे। और नेक्स्ट पर क्लिक करे।

अपने पढाई क्या की है उसको सेलेक्ट करना है। उसके बाद जहा आप रहते है वो किसका घर है उसको भी अपने हिसाब से लिख देना है।

नेक्स्ट, अपने जॉब के बारेमे बताना है। किस तरह की जॉब है वो सेलेक्ट करना है। काम करते कितना समय हो गया है वो भी सेलेक्ट कर लेना है।

यदि आप सेल्फ एम्प्लोइड है तो आपके बिज़नेस का नाम एंटर करना है और कोई कंपनी में जॉब है तो उस कम्पनी का नाम भी एंटर कर सकते हो।

अब आपको ये सेलेक्ट करना है की आप कोनसी इंडस्ट्री में काम करते है। आप किस पोजीशन पर है वो भी सेलेक्ट करना है।

नेक्स्ट, आपकी सैलरी कितनी है वो भी सेलेक्ट करना है। निचे टिक पर ओके करे और नेक्स्ट कर दे।

आप आपको अपनी सैलरी किस डेट को आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होती है वो भी एंटर कर देना है। सैलरी किस तरह से मिलती है वो भी सेलेक्ट करना है।

पहले अपने कभी लोन लिया होगा तो वो भी आपको एंटर करना है। नेक्स्ट पर क्लिक करना है।

अब अपनी ईमेल आईडी को एंटर करना है और वेरीफाई कर लेना है। अब Evaluate My Loan पर क्लिक कर देना है।

अब आपको kyc कर लेना है और आपका लोन जिस बैंक में चाहिए उस बैंक को एंटर कर देना है जिससे आपका लोन अप्रूवल होक आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

True Balance Loan App Eligibility;

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • आप कोई जॉब करते होने चाहिए। या अपना कोई बिज़नेस हो। (मीन्स थोड़ी बहोत इनकम हो जिससे लोन लेने में आसानी हो)

True Balance Personal Loan App Interest Rate कितना होता है?

True Balance Loan App Interest Rate अपने जितना लोन लिया है उसके ऊपर आधारित होता है।

यदि अपने 10000 का लोन 3 महीनो के लिए लिया है तो इसका इंटरेस्ट रेट @2.4% per month आपको देना होगा।

True Balance Charges;

निचे दिए गए सारे चार्जेज आपको 10000 के लोन के आधार पर दिए गए है जिसको आप अपने लोन के आधार पर भी गिन सकते हो।

Processing Fee (@6%) ₹600 + GST (18%) ₹108 = ₹708
Interest*CUMIPMT(2.4%*12/365*30, 3, 10000, 1, 3, 0) = ₹477
EMIPMT(2.4% * 12 / 365 * 30, 3, 10000₹) = ₹3,492
Total Amount to Be Repaid ₹11,185/- including Processing fee +GST

यदि आपको लोन लेना है तो आप हमारा, “CASHe Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजियेगा।

Loan App Like True Balance

  • Moneytap Loan App
  • KreditBee Loan App
  • Kissht Loan App
  • Rapidrupee App

यदि आपको भी लोन लेके फसना नहीं है तो, आप हमारा “Sweet Money Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े और फसने से बचे।

True Balance Loan App Review

यदि आपको भी “Best 7 Day Loan App List” चाहिए तो उसपर क्लिक करके जरूर से लिस्ट को देखे और सारी लोन एप्लीकेशन के बारेमे डिटेल्ड में पढ़े।

यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप हमारा “Instanova Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आपको फेक लोन के बारेमे काफी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपने इमेज को सेफ रख सको।

FAQs

True Balance Loan App is Safe or Not?

हां, True Balance Loan App सेफ है।

True Balance Loan App Customer Care Number क्या है?

True Balance Loan App Customer Care Number 0120-4001028 है।

True Balance Loan App RBI Registered or Not?

हां, True Balance Loan App RBI Registered है और आप इससे लोन ले सकते है। लोन लेने से पहले हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े।

क्या आप भी ऑनलाइन अप्प्स से लोन लेते है तो, आपको हमारा “Kredito24 is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप फेक एप्लीकेशन से बच सको।

Similar Posts

3 Comments

  1. True balance Custome cer number 9153.564.789.. True balance Refund Custome cer number 9801.925.627….True balance Custome cer number 9153.564.789.. True balance Refund Custome cer number 9801.925.627….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *