[FAKE] Sweet Money Loan App Review 2024 | फसना मना है !
क्या आप भी ऑनलाइन लोन लेते हो तो आपने Sweet Money Loan App के बारे मे तो सुना ही होगा। तो आज हम इस आर्टिकल में इस लोन एप्लीकेशन के बारेमे डिटेल्ड में चर्चा करने वाले है।
किसी न किसी दिन पैसे की जरूरत पड़ती है तो लोग इस तरह की एप्लीकेशन को ऑनलाइन ढूंढने लगते है लेकिन आपको सीधा इस तरह की एप्लीकेशन से लोन नहीं ले लेना चाहिए सबसे पहले गूगल में या कही जगह इसके रिव्यु पढ़ने चाहिए।
यदि आपको भी Sweet Money Instant Loan App के बारेमे काफी सवाल है जैसे की, Sweet Money Loan App Fake or Real in India, Sweet Money Loan App is Real or Fake, Sweet Money Loan App Kaisa Hai, Sweet Money Loan App Review इत्यादि तो आज हम इसके बारेमे बात करने वाले है।
हमारे आर्टिकल का कोई भी स्टेप मिस मत करना, पूरा अच्छे से पढ़ना।
Sweet Money Loan App is Real or Fake
यदि आपके दिमाग में भी Sweet Money Loan App Real or Fake in India आ रहा है तो, ये एक फेक एप्लीकेशन है जो अभी गूगल और सभी सोशल मीडिया पर फेल रही है आपको इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं करना है और लोन तो बिलकुल भी नहीं लेना है। ये 100% फेक एप्लीकेशन है। और ये RBI से एप्रूव्ड भी नहीं है।
यदि आप ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको हमारा “Quick Cash Loan App is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आपको फेक एप्लीकेशन समझने में मदद मिलेगी।
Sweet Money Loan App Kaisa Hai
Sweet Money Loan App एक फेक एप्लीकेशन है जो सोशल मीडिया पर अपना फेक कम्पैन चलाके लोगो को अपना एप्लीकेशन से 50000 तक का लोन देने का वादा करते है और वो भी सिर्फ अपना पैनकार्ड और आधार कार्ड को देकर।
काफी लोग इनके जाल में फस जाते है और ये एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेते है जैसे ही आप अपने मोबाइल में इनका अप्प डालोगे वो आपके गैलरी और कांटेक्ट का एक्सेस ले लेते है।
जहा पर उन्होंने 50000 रुपये की लोन देने का वादा करते है उसकी जगह 2 या 3 हजार का लोन देते है वो भी 1 या 2 वीक के लिया और फिर थोड़े टाइम के बाद उसका डबल या ट्रिपल अमाउंट को वापस मांगते है।
यदि आप इनका पैसा देने से मना करते हो तो आपको कॉल करते परेशान करते है तो कही बार तो आपको धमकी भी देते है। गैलरी के आपके फोटो को मॉर्फ़ करके आपके रिलेटिव को भेजने की धमकी भी देते है।
आप इस तरह की एप्लीकेशन को इन्टॉल न करे यदि लोन लेना है तो कोई अच्छा सा आरबीआई एप्रूव्ड लोन ऍप्लिकेटों ढूंढिए। में आपके लिए निचे लिस्ट दे दूंगा देख लेना।
यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।
Sweet Money Loan App Download Apk
यदि आप भी गूगल में Sweet Money Loan App Download Latest Version या Sweet Money Loan App Apk Latest Version करके सर्च करते हो तो आप ये सब करना बंध कर दीजिये। ये एक फेक एप्लीकेशन है ये आपको कही से भी नहीं मिलेगी प्लेस्टोरे पर भी नहीं मिलेगी।
ये कंपनी वाले अपने फेक केम्पेन के जरिये किसी थर्ड पार्टी से आपके मोबाइल में ये इनस्टॉल करवाते है और आपके मोबाइल का सारा एक्सेस ले लेते है। इनसे बचके रहिये।
यदि आपको लोन लेना है तो आप हमारा, “CASHe Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजियेगा।
Sweet Money Loan App से लोन लिया है तो बचना कैसे है?
यदि आपने इस Sweet Money Loan App से लोन ले लिया है और आपको धमकी भरे कॉल आ रहे है तो आपको जो में कहु वो ध्यान से सुन्ना है।
पहले तो आप डरना बंध करे ये आपका कुछ उखड नहीं पाएंगे मतलब की ये आपको कुछ नहीं कर सकते है। गलती अपने नहीं की है गलती उन्होंने की है की उनकी एप्लीकेशन फेक है।
गलती से आपको अपनी लोन अमाउंट को वापस नहीं करना है यदि आपने डर के मारे ऐसा किया तो ये आपको और डराएंगे और ज्याद पैसा देने की डिमांड करेंगे। तो पैसा तो देना ही नहीं है।
अब आपको अपने व्हाट्सअप और सरे सोशल मीडिया अकाउंट को बंद कर देना है। अपने रिलेटिव को भी बता देना है की में इस तरह की लोन में फस गया हु तो आपको मेरे बारेमे कोई गलत इनफार्मेशन या कोई मॉर्फ़ फोटो भेजे तो आपको उसके कर ट्रस्ट नहीं करना है।
अब सीधा जेक आप अपने आसपास के साइबर क्राइम में जाओ और कंप्लेंट लिखवा सकते हो।
15 से 20 दिन में सरे कॉल और मेसेज आना बंध हो जायेंगे। आप बिलकुल भी घभराना मत। क्युकी वो कही पे भी कम्प्लेन नहीं कर सकते है उनकी एप्लीकेशन फेक होती है। वो कही पे भी केस नहीं कर सकते है।
यदि आपको भी 5 लाख तक का पर्सनल लोन चाहिए तो आप हमारा “Moneytap Loan App Review In Hindi 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए। जिससे आपको पैसे की प्रॉब्लम सॉल्व हो सके।
यदि आपको भी “Best 7 Day Loan App List” चाहिए तो उसपर क्लिक करके जरूर से लिस्ट को देखे और सारी लोन एप्लीकेशन के बारेमे डिटेल्ड में पढ़े।
Sweet Money Loan App Review in India
क्या आप भी ऑनलाइन अप्प्स से लोन लेते है तो, आपको हमारा “Kredito24 is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप फेक एप्लीकेशन से बच सको।
यदि आप ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको हमारा “Swift Seconds Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ सकते है, जिससे आपको फेक लोन एप्लीकेशन की जानकारी मिलेगी।
FAQs
Sweet Money Loan App RBI Registered or Not?
नहीं, Sweet Money Loan App RBI Registered नहीं है।
Sweet Money Loan App Safe or Not?
Sweet Money Loan App बिलकुल भी सेफ नहीं है।
Sweet Money Loan Customer Care Helpline Number क्या है?
Sweet Money Loan App का कोई भी कस्टमर केयर नहीं है ये फेक एप्लीकेशन है।
Sweet Money Loan App Fake or Real in India?
Sweet Money Loan App is a Fake Application In India.
यदि आपको भी Ring Loan App से पैसे लेना है तो, “Ring Loan App Real or Fake 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े और आपको लोन लेने में काफी आसानी हो सकती है।