[Detailed] Moneytap Kya Hai | Moneytap Loan App Review In Hindi 2024

अगर आप ऑनलाइन लोन लेते है तो आपने moneytap loan app ka नाम तो सुना ही होगा। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको moneytap app के बारे में सब कुछ डिटेल्स में बताएंगे।

moneytap App इंडिया का सबसे पहला ऐप आधारित पर्सनल क्रेडिट लाइन प्रोग्राम है। मनीटैप ऐप द्वारा आप आसानी से लोन भी ले सकते है। जिसमे आपको 3000 रु से लेकर 5 लाख रूपिए तक का पर्सनल लोन मिलता है।

आजकल मार्केट में बहुत सारे लोन ऐप है जो लोगो की पर्सनल डिटेल्स ले कर उनको लोन नही देता है और उनकी पर्सनल माहिती को जुटाने का काम करते है।

ऐसे में अगर आप भी moneytap loan app से लोन लेने की सोचा रहे है तो आपको moneytap app kya hai, कैसे काम करता है, moneytap app review, moneytap app real or fake, moneytap loan eligibility, moneytap rbi approved, MoneyTap Loan App is Safe or Not जैसे बहुत सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में देंगे।

moneytap kya hai- MoneyTap Loan App क्या है ?

Moneytap Loan App Review In Hindi

Moneytap App इंडिया का पहला ऐप आधारित पर्सनल क्रेडिट लाइन है। जिसके द्वारा आप पर्सनल लोन ले सकते है। इसका मतलब है की अगर अपने एक बार क्रेडिट लाइन अप्रूव करा लिया तो आप कही भी कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Moneytap App एक क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है। जिसमे आपको क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसमे से आप अपने जरूरत के हिसाब से पैसे इस्तेमाल कर सकते है। आपने जितने पैसे इस्तेमाल किए है उतने पैसे पर ही आपको व्याज लगेगा। जिसका इंटरेस्ट रेट कम से कम 1.25% प्रति महीना से शुरू होता है।

Money tap आरबीआई अप्रूव NFBC और कई बैंक के साथ मिलकर काम करता है। इसी लिए यह एक भरोसे मंद प्लेटफॉर्म बन चुका है।

Moneytap Loan App Details:

App Name Moneytap- Credit line and loan
CategoryPersonal Loan
Company MWYN TECH PRIVATE LIMITED
Started in October 2015
Loan Amount 3000 to 5 lakh
Interest Rate Start from 1.25 % per month
Official Website moneytap.com

MoneyTap Loan App Download कैसे करें?

अगर आप moneytap app को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जा कर moneytap सर्च करना होगा। और इसको इंस्टॉल करना होगा।

अगर आप इससे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे तो भी वहा पर आपको डाउनलोड ऐप का ऑप्शन मिल जायेगा जहा से आप MoneyTap Loan App Download कर सकते है।

यदि आपको भी १ लाख तक का लोन ३ मिनट में चाहिए तो आपको हमारा “Nira Loan App Review in Hindi” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

moneytap login

अगर अपने moneytap app download कर लिया है तो अब आपको इसमें login या रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले ऐप ओपन करे और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे।
  • ओटीपी द्वारा कन्फर्मेशन दे और आगे बढ़े।
  • उसके बाद अपना पर्सनल डिटेल्स भरे जैसे नाम, बर्थडेट, एड्रेस, जैसे सब डिटेल्स।
  • उसके बाद अपना जॉब डिटेल्स भरे कंपनी नाम और सैलरी डिटेल्स।
  • उसके बाद आपका अधारकार्ड और पैनकार्ड जैसे डॉक्युमेंट अपलोड करे।
  • इसके बाद आपका रजिस्टर हो जाएगा। और आपको क्रेडिटलाइन दे दी जाएगी जिसे आप जब चाहे तब यूज कर सकते है।

यदि आपको 500 से लेके 50000 की लोन चाहिए तो आप हमारा “Urban Money Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिक्ल जरूर से पढ़िएगा।

MoneyTap Loan App से कैसे लोन Apply करें? (Application Process)

मनीटैप से लोन लेने की प्रोसेस बहुत आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करना होगा।उसके बाद नीचे के स्टेप फॉलो करे;

  • सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे जिसमे ओटीपी आयेगा उसको वेरिफाई करे।
  • उसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे की नाम,जन्म तारीख, एड्रेस जैसी जानकारी दे कर अपना रजिस्टर आगे बढ़ाए।
  • उसके बाद अपना प्रोफेशनल डिटेल्स जैसे की कंपनी नाम और सैलरी डिटेल्स देकर आगे प्रोसेस करे।
  • और अपना पैनकार्ड और आधारकार्ड और बैंक डिटेल्स भरे।
  • अब आपके सामने प्री अप्रूव लोन अमाउंट दिखेगा।
  • अगर आप उसको लेना चाहते है तो आगे प्रोसेस करे और अपना डॉक्युमेंट अपलोड करके केवाईसी पूरा करे।
  • आखिर में अपना बैंक डिटेल्स भरे जिसमे आप लोन लेना चाहते है और mandate रजिस्टर करे।
  • अब आपका पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे।

यदि आपको भी “Best 7 Day Loan App List” चाहिए तो उसपर क्लिक करके जरूर से लिस्ट को देखे और सारी लोन एप्लीकेशन के बारेमे डिटेल्ड में पढ़े।

MoneyTap Personal Loan Eligibility Criteria

अगर आप मनीटैप से लोन लेना चाहते है तो आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा उसके बाद ही आपको लोन मिल सकती है:

Moneytap Loan Eligibility:

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 23 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपकी सैलरी कम से कम 30000 प्रति महीना होना चाहिए।
  • अगर आप सेल्फ एम्प्लॉय है तो आप डॉक्टर, वकील, बिजनेस मैन जैसे पेशेवर व्यक्ति होने चाहिए।

यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप हमारा “Instanova Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आपको फेक लोन के बारेमे काफी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपने इमेज को सेफ रख सको।

क्या MoneyTap लोन ऐप RBI Registered है?

सब लोगो के मन में सवाल आता होगा की moneytap rbi approved है या नही है?

तो आपको बता दे की moneytap loan app आरबीआई अप्रूव लोन ऐप है। और वह जिसके साथ मिलकर काम करता है वह भी आरबीआई रजिस्टर्ड और अप्रूव NFBC और बैंक है।

जैसे की Kisetsu Saison Finance India Private Limited, SMFG India Credit, Incred finance, RBL Bank, Apollo Finvest, chola investment जैसे बहुत पार्टनर्स है।

MoneyTap लोन एप सुरक्षित है या नहीं? (MoneyTap Loan App is Safe or Not?)

Moneytap एक आरबीआई अप्रूव होने के साथ साथ सेफ और सिक्योर ऐप है।

जो अपने कस्टमर की पर्सनल डिटेल्स किसी और के साथ शेयर नही करते है। इसी लिए आप इसपे भरोसा कर सकते है।

यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।

Moneytap Loan App Interest Rate and Charges kya hai?

moneytap – instant personal credit line @ best interest rate

Moneytap app एक आरबीआई अप्रूव NFBC है जिसके लिए इसका व्याज बैंक से थोड़ा ज्यादा होगा परंतु किसी अन्य NFBC से कम है। जिसमे आपको 1.25% प्रति महीना से व्याज दर चालू होते है। और आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड होते है।

Moneytap Interest Rate13% to 42% per annum
Processing FeesUpto 7% + Service Tax
Annual Line Setup Fee999+GST
Late Payment Fee15% on the amount due

क्या आप भी ऑनलाइन अप्प्स से लोन लेते है तो, आपको हमारा “Kredito24 is Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप फेक एप्लीकेशन से बच सको।

MoneyTap app benefits and drawback

किसी भी एनएफबीसी से लोन लेने के कुछ फायदे और कुछ नुकसान जरूर होते है। ऐसे ही मनीटैप के फायदे और नुकसान नीचे दिए गए है:

Moneytap App Benefits:

  • Instant loan approval : तत्काल लोन अप्रॉव होती है।
  • Flexible repayment options: लोन चुकाने के बहुत ऑप्शन मिलते है।
  • Paperless process: ऑनलाइन प्रोसेस है।
  • Multipurpose loan: एक से ज्यादा काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
  • Competitive interest rates: बाजार में अन्य एनएसबीसी या बैंक से कम या बराबर व्याज दर लगता है।

Moneytap के नुकसान:

  • High processing fees
  • Short loan tenure
  • Limited eligibility criteria

यदि आपको भी है पैसो की जरूरत तो आप हमारा, “[Detailed Review] PaySense Loan App 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

moneytap customer care number

अगर आप मनीटैप से लोन लेने का सोच रहे है या लिया है और आपको कुछ जानना है या कस्टमर केयर से संपर्क करना है तो आप इनके ईमेल पर कर सकते है।

Moneytap Customer Care Email: hello@moneytap.com

Moneytap Whatsapp Number: not available

Office Address: G-405, 4th मंजिल – गामा ब्लॉक,सिग्मा सॉफ्ट टेक पार्क वर्थुर,कोडी व्हाइटफील्ड पोस्ट,बैंगलोर- 560066

यदि आपको लोन लेना है तो आप हमारा, “CASHe Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजियेगा।

Moneytap Loan App is Real or Fake

मनीटैप भारत का पहला इन अप क्रेडिट लाइन ऐप है जो आपको क्रेडिट के साथ पर्सनल लोन भी देता है।

यह एक आरबीआई अप्रूव NFBC है।

और यह अन्य आरबीआई अप्रूव कंपनी के साथ मिलकर काम करती है।

इसी लिए आप बिना टेंशन के इससे लोन ले सकते है।इसका मतलब है की यह एक रीयल और भरोसे मंद ऐप है।

moneytap review

Moneytap loan app के रिव्यू की बात करे तो यह एक लीगल और गवर्नमेंट अप्रूव लोन प्लेटफॉर्म है जिसने अभी तक बहुत लोगो को लोन दिया है।

आंकड़े की बात करे तो इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किया गया है और इसको 4.1 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Moneytap के पास 5 लाख से ज्यादा हैप्पी कस्टमर है और 10000 करोड़ रुपिया की लोन अभी तक बांट चुके है।

इन सभी जानकारी के आधार पर कह सकते है की यह एक अच्छा और भरोसे लायक प्लेटफॉर्म है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको moneytap के बारे में सभी जानकारी दी है, जिससे अगर आप लोन लेना चाहो तो आपको मदद मिल सके।

अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और नए नए ऐप के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

यदि आप भी मेरी तरह लोन लेने का सोच रहे है तो, आप हमारा “Rapidrupee Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना।

FAQs:

मनीटैप असली है या नकली?

मनीटैप एक असली और भरोसे मंद लोन ऐप है जो आरबीआई अप्रूव है।

मनीटैप आरबीआई रजिस्टर्ड है या नहीं?

मनीटैप आरबीआई रजिस्टर्ड एनएफबीसी प्लेटफॉर्म है।

क्या मनीटैप लोन ऐप सुरक्षित है?

जी हा, moneytap 100% सुरक्षित और लीगल ऐप है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *