[Honest Review] Kosh Loan App Real or Fake 2024 | 2 Lakh तक का लोन?
यदि आप भी लोन लेते है तो आपने कभी न कभी गूगल में Kosh Loan App Real or Fake करके सर्च किया ही होगा क्युकी Kosh Loan App काफी पॉपुलर लोन एप्लीकेशन है जो काफी लोग इस्तेमाल करते है।
किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले कही पे भी जाकर उस लोन एप्लीकेशन के बारेमे जानकारी लेना आवश्यक होता है क्युकी बाद में पता चले की वो कोई फ्रॉड कर रहा है तो आप बिना वजह उसमे फस सकते है।
आप भी Kosh Loan App के बारेमे जानना चाहते है तो आपके मन में भी काफी सवाल होंगे जैसे की, Kosh Loan App Kya Hai, Kosh Loan App Download कैसे करे?, Kosh Loan App Eligibility क्या है?, Kosh Loan App Login कैसे करे?, या फिर Kosh Loan App Review 2024 इत्यादि।
इस आर्टिकल में हम Kosh Loan App Review करने वाले है तो आप हमारा आर्टिकल डिटेल्स में पढ़े। लास्ट में मेरा इस एप्लीकेशन के ऊपर का ओपिनियन भी जरूर से पढ़ना।
Kosh Loan App Real or Fake?
यदि आपके मन में भी Kosh Loan App is Real or Fake का सवाल उठ रहा है तो में आपसे क्लियर कर देता हूँ, Kosh Loan App एक रियल एप्लीकेशन है जिससे काफी लोगो ने लोन लिया हुआ है और ये आरबीआई रेजिस्टर्ड भी है और गूगल प्लेस्टोर पर इसके 4.4 रेटिंग है और 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इसको डाउनलोड किया है। तो आप इसके डिटेल्स में रिव्यु को पढ़के लोन ले सकते है।
यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।
Kosh Loan App Kya Hai? (Kosh Loan App Hindi में जानिए)
Kosh Loan App एक लोन देने वाला प्लेटफार्म है जो दूसरे Loan Apps से काफी अलग है मतलब की ये आपको Individual लोन नहीं देगा, मतलब की आप अकेले एक इंसान को लोन नहीं देता है ये एक group loan देने वाला एप्लीकेशन है।
ग्रुप लोन का मतलब आप अकेले लोन न लेकर आपके दोस्त या कोई कलीग साथ में मिलकर लोन लेते हो। इसमें कम से कम 3 लोग मिलकर लोन ले सकते है। जिसमे आप और आपके दोस्त हो सकते है।
Kosh Loan App से लोन लेते समय आपके ३ लोगो के ग्रुप में आपका कोई भी फॅमिली मेंबर नहीं होना चाहिए। इसमें आपको कम से कम 20,000 से लेके 2 लाख तक का लोन मिल सकता है। जिसका टेंडर ६ महीने से १ साल के अंदर वापस देना होता है।
Kosh Loan App में लोन लेने के लिए आप salaried या self employed कोई भी हो सकते हो चल जायेगा। दो नो में ही आपकी मंथली इनकम 9 हजार से ज्यादा ही होनी चाहिए।
यदि आप भी मेरी तरह लोन लेने का सोच रहे है तो, आप हमारा “Rapidrupee Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना।
Kosh Loan App Charges क्या है?
Kosh Loan App के ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर किसी भी तरह के चार्जेज को दर्शाया गया नहीं है जो एक नेगेटिव पॉइंट है।
यदि कंपनी को जेन्युइन काम करना है तो आपको अपने चार्जेज अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाके जरूर से बताने ही चाहिए।
यदि आपको भी है पैसो की जरूरत तो आप हमारा, “[Detailed Review] PaySense Loan App 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़िए।
Kosh Loan App Data Security
Kosh Loan App का कोई भी डाटा किसी के साथ भी शेयर नहीं किया जाता है किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता आपका सारा का सारा डाटा इन्क्रिप्टेड है जो काफी सिक्योर होता है।
यदि आपने एक बाद इससे लोन ले लिया और दूसरी बार यदि इससे आपको लोन नहीं लेना है तो आप इनको request करके आपका सारा डाटा डिलीट कर सकते हो।
यदि आपको लोन लेना है तो आप हमारा, “CASHe Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजियेगा।
Kosh Loan App Download कैसे करे?
यदि आपको भी Kosh Loan App Apk या Kosh Loan App Download Apk करना है तो आप सीधा गूगल में जाके भी सर्च कर सकते है या आप सीधा प्लेस्टोर में जाके भी सर्च कर सकते है वह आपको ये एप्लीकेशन मिल जाएगी।
प्लेस्टोरे में से सर्च करने से आपके ये जल्द ही मिल जाएगी जिससे आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हो।
Kosh Loan App Login कैसे करे?
Kosh Loan App Login करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें रजिस्टर यानि की Sign Up करना होगा। जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हो तो ये आपको आपसे सारे डाटा को एक्सेस करने की परमिशन मांगता है जिसको आप अल्लोव कर सकते है।
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दाल के रजिस्टर कर लेना है।
यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप, हमारा ये “Score Analyzer Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े नहीं तो आप भी फस सकते है और इज्जत गवा बैठेंगे।
Kosh Loan App Eligibility क्या है?
Kosh Loan App से पैसे लेने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए और साथ में आपकी मंथली इनकम कम से कम 9 हजार होनी चाहिए। जिससे Kosh Loan App में लोन लेना काफी आसान हो जायेगा।
Kosh Loan App Age Limit कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 65 साल ही होनी चाहिए उससे कम या ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आपका सिबिल स्कोर 680 से ज्यादा होना चाहिए।
यदि आपने भी “Wealth Snap Loan App Review” वाले एप्लीकेशन से लोन लिया है तो आप हमारा इस पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ लीजिये वर्ना फस जाओगे।
Kosh Loan App Documents कोनसे चाहिए?
- Pan Card
- Adhar Card
- Voter Id Card
- Employment Id/salary slip
- Bank Account Details
यदि आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आप हमारा “Instanova Loan App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आपको फेक लोन के बारेमे काफी जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपने इमेज को सेफ रख सको।
Kosh Loan App से लोन कैसे ले?
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ऊपर दी गई प्रोसेस के हिसाब से रजिस्टर या लॉगिन कर लेना है।
एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसको अपना मोबाइल नंबर डालके लॉगिन कर लेना है। उसके मैन इंटरफ़ेस पर आ जाना है उसके बाद वह पर Get a Loan पर क्लीक करना है जिससे आपको उसके नेक्स्ट स्टेप पर लेके जायेगा।
उसमे आपको अपना ग्रुप बनाना होगा जिसमे आपको आपके साथ २ और लोगो को जोड़ना होगा। जिसमे आप अपने दोस्त या कलीग को एड कर सकते हो।
जब २ लोग ऐड हो जायेंगे उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है और तीनो को कितना लोन चाहिए वो अमाउंट को ऐड करना है। तीनो का अमाउंट मिला कर निचे लिख कर आ जायेगा।
इसमें आप 20000 इस लेके 2 लाख तक का लोन ले सकते है।
जितना भी लोन आपको लेना है वो एंटर कर देने के बाद निचे आपको कितना वापस करना है ब्याज के साथ सारा कुछ लिखकर आ जाता है जिसको आपको अच्छे से पढ़ लेना है।
जैसे ही आप प्रोसेस कर क्लिक करोगे थोड़ा टाइम लेगा और आपको आपका लोन प्रोसेस हो जायेगा जिसकी सारी डिटेल्स आपको आपके व्हाट्सप्प पर भी मिल जाएगी और आपके मोबाइल नंबर के ऊपर भी भेज दिया जायेगा।
यदि आप चाहो तो अपने emi का अमाउंट को सीधा बैंक अकाउंट से भी कटवा सकते है, जिसे NACH बोलते है वो सुविधा भी या लोन एप्लीकेशन वाले देते है।
यदि आपको भी Ring Loan App से पैसे लेना है तो, “Ring Loan App Real or Fake 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े और आपको लोन लेने में काफी आसानी हो सकती है।
Kosh Loan App के उपर मेरा ओपिनियन क्या है?
में आपको इस तरह की Kosh Loan App को कभीभी suggest नहीं करूँगा जो लोन लेने वाले कस्टमर को कितना charges देना है वो अपनी official वेबसाइट पर ना लिखे। क्युकी सिर्फ RBI Registered होना सबकुछ नहीं होता है।
किसी भी लोन अप्लीकेशन को अपने कस्टमर के साथ लॉयल होना ही चाहिए अपने सारे के सारे charges कस्टमर को बताने ही चाहिए। तो इसको में तो रेकमेंड नहीं करूँगा।
यदि आप इससे लोन लेना चाहते ही है तो आप सबसे पहले इनके कस्टमर केयर से जरूर से बात करे जिससे आपको पता चले की ये कितन इंटरेस्ट रेट लेने वाले है। जिससे लोन लेने के बाद आपको झटका न लगे।
यदि आपको 125000 Rs का लोन देने वाली एप्लीकेशन चाहिए तो आप हमारा “Truebalance Loan App Kya Hai” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना।
Kosh Loan App Review 2024
FAQs
Kosh Loan App RBI Registered?
हां, Kosh Loan App RBI रजिस्टर्ड है जिससे आप बिना कोई दिक्कत से यूज़ कर सकते हो, पर पहले हमारा डिटेल्ड रिव्यु जरूर से पढ़ले।
Kosh Loan App Customer Care Number क्या है?
Kosh Loan App का कस्टमर केयर नंबर उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर +91 9667712308 लिखा है जिसपर आप कॉल कर सकते हो। जिसपे सिर्फ इनफार्मेशन लेना किसी भी तरह का ओटीपी शेयर मत करना।
यदि आपको भी लोन लेके फसना नहीं है तो, आप हमारा “Sweet Money Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े और फसने से बचे।