[सावधान] Fake Loan App List 2024 | इससे लोन मत लेना, वर्ना गए समजो !

Fake Loan App List: आजकल मार्केट में बहुत सारे लोन ऐप आ गए है जो लोगो को तत्काल लोन देने का दावा करते है। इनमे से केवल 5% ही सही और रीयल लोन देते है बाकी तो लोगो के साथ फ्रॉड करते है।

आज के समय में तत्काल में पैसे की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन ही एक अच्छा ऑप्शन होता है जहा से आप तुरंत लोन लेके अपना महत्वपूर्ण कार्य कर सकते है।परंतु लोग जल्दबाजी में सही लोन चुनने में धोखा खा जाते है।

ऐसे बहुत सारे ऐप्स है जो लोगो को लोन देते है परंतु उनसे ज्यादा पैसे रिटर्न लेते है या उनको कॉल और मैसेज करके परेशान करते है। और वह आरबीआई के निर्धारित लोन इंटरेस्ट से ज्यादा व्याज लेते है। ऐसे में लोगो को बहुत परेशानी होती है।

अगर आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको इन fake loan app(फेक लोन ऐप) से बचकर रहना चाहिए। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ फेक ऐप लोन के बारे में बताएंगे जिससे आप बच सके। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Fake loan app kya hai?

Fake Loan App ऐसे ऐप्स है जो लोगो को रीयल में लोन देने का दावा करते है परंतु उनका ध्येय लोगो के साथ धोखाधड़ी करने का होता है।

ऐसे ऐप्स आमतौर पर लोगो को त्वरित यानी इंस्टेंट लोन और बिना कोई परेशानी के लोन लेने देने का दिखावा करते है।

और उनके टारगेट ऐसे व्यक्ति होते है जिसको तत्काल लोन की जरूरत होती है।

फेक लोन ऐप खुद को असली लोन कंपनी की तरह पेश करते है, जहा पर कस्टमर को आकर्षक ऑफर, फास्ट अप्रूवल और बिना दस्तावेज या कम दस्तावेज में लोन देने का दिखावा करते है।

परंतु उनका असली लक्ष्य तो संवेदनशील और पर्सनल जानकारी और फाइनेंशियल जानकारी निकाल कर यूजर को धोका देना होता है।

फेक लोन ऐप को एक बार आपने इंस्टॉल कर दिया तो आपके साथ बहुत तरीके से यह लोग फ्रॉड करते है, जैसे की हिडेन चार्जेस ज्यादा लेते है।

आपके पर्सनल जानकारी को इकट्ठा करके उसका दुरुपयोग करना, कॉल करके परेशान करना और लोन भरने का फोर्स करना, और कभी कभी तो यह लोग आपके डाटा को ले कर गायब हो जाते हैं।

ऐसे ऐप्स को लोग Fraudulent loan apps और Scam loan apps के नाम से भी जानते है।

अगर आप भी ऑनलाइन ऐप से लोन लेते है तो आपको ऐसे ऐप्स से बचकर रहना चाहिए और ऐसे घोटाले सेबचने के लिए पहले लोन ऐप की जानकारी लेना चाहिए, सभी नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़ना चाहिए और बिना कोई वेरिफिकेशन के आपकी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी को शेयर ना करे।

और ऐसे ऐप्स के बारे में तुरंत आरबीआई में या अन्य किसी भी कंप्लेन प्लेटफॉर्म में कंप्लेन जरूर करे जिससे दूसरे लोग भी बच सके।

चलिए अब आगे How to identify fake loan apps, Online loan app fraud के बारे में जानेंगे।

यदि आपको लोन की जरूरत है तो, आप “Buddy Loan Real or Fake 2024” को जरूर ट्राय कर सकते हो, इसके लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े।

fake loan app list in india

Fake Loan App List

आज के समय में भारत में बहुत सारे फेक लोन ऐप सक्रिय है जिसके बारे में जानना बहुत जरूरी है।

आरबीआई ऐसे ऐप्स के बारे में थोड़े थोड़े समय में अपडेट लाता रहता है जिससे लोगो को rbi fake loan app list की जानकारी मिलती रहे।

ज्यादातर लोग इसी लिए ऐसे ऐप्स के चंगुल में फस जाते है क्योंकि ऐसे ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होती है।

परंतु ऐसे ऐप्स लोगो के फाइनेंशियल जानकारी और KYC डिटेल्स को गलत तरीके से इस्तेमाल करते है।

ऐसे बहुत सारे फेक लोन ऐप है जिसका लिस्ट नीचे दिया है।

fake loan app list 2024 : फर्जी लोन ऐप्स की सूची

आरबीआई ने कुछ ऐसे ऐप्स का लिस्ट जारी किया है जो की फेक या फ्रॉड है। जो नीचे टेबल में दी है;

Sr.noApp Name
1Flash Rupee
2Flip Cash
3Quick Cash Loan App
4Kredito24 App
5sweet money loan app
6score analyzer loan app
7Flash Loan Money
8Handy Loan
9Hello Rupee 
10Hand Cash Friendly Loan
11QuickCredit
12SpeedyLoan
13CashNow
14GetMoney
15Asan Loan

fake loan app download: ऐसे ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको उनके वेबसाइट या किसी unsecure सोर्स का इस्तेमाल करना होता है।

यदि आपको “Bad Cibil Loan App List 2024” के बारेमे जानना है तो आप इसके ऊपर क्लिक करके जान सकते है और अपने लोन के नॉलेज को बढ़ा सकते है।

Fake Loan App कैसे पहचाने?

अगर आप भी ऑनलाइन लोन लेते है तो आपको ऐसे फेक लोन ऐप को पहचाना जरूरी है। किसी भी लोन ऐप को पहचान ने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को जानना पड़ेगा:

आरबीआई अप्रूव है या नही?

किसी भी ऑनलाइन ऐप या वेबसाइट को लोन देने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

और इंडिया में आप आरबीआई के नियम और शर्तों के अनुसार ही लोन दे सकते है।

इसी लिए आप सबसे पहले यह चेक करे की यह ऐप आरबीआई के साथ पंजीकृत है या नही।

No Contact Information or Address:

फेक लोन ऐप उनके रीयल एड्रेस और कॉन्टैक्ट नंबर को नही देते है।

अगर वह रीयल होगा तो आपको उनका असली एड्रेस और कस्टमर सपोर्ट के लिए नंबर भी देते है।

बिना किसी वेरिफिकेशन के लोन देना:

ऐसे ऐप्स जो की बिना कोई दस्तावेज या किसी भी प्रकार का वेरिफिकेशन के बिना लोन देते है ऐसे ऐप्स फेक होते है।

स्पष्ट नियम और शर्तों का अभाव:

एक legit लोन ऐप सभी नियम, शर्ते और व्याज दर सभी अपने ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर प्रदान करते है।

अगर कोई ऐप यह सब जानकी नही देती है तो उसे एक फेक लोन ऐप माने।

प्रोसेसिंग Fee पहले मांगना:

अगर कोई ऐप पहले प्रोसेसिंग fee मांगता है तो वह एक फेक ऐप हो सकता है क्योंकि रीयल ऐप पहले कभी कोई भी फीस नहीं लेते।

अनसिक्योर ऐप या वेबसाइट:

अगर किसी वेबसाइट पर HTTPS नही है तो ऐसे वेबसाइट पर भरोसा न करे।

और किस भी ऐप आपके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अच्छे एनक्रिप्शन का इस्तेमाल करता है या नही यह सुनिश्चित करे।

बहुत अच्छे से सच होने वाले ऑफर:

अगर कोई ऐप आपको बहुत अच्छे ऑफर प्रदान करता है जैसे की बहुत कम व्याज दर, इंस्टेंट अप्रूव, बिना क्रेडिट जांच के अप्रूव, या गारंटीड लोन जैसे ऑफर देता हो तो वह फेक हो सकता है।

यदि आपको १० बेस्ट “7 Day Loan App List” चाहिए तो आप इस्पे क्लिक करके आर्टिकल को पढ़ सकते है जिससे आपको लोन लेने के लिए काफी आसानी होगी।

fake loan app harassment complaint कहा करे?

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे फेक ऐप के जाल में फस चुके है।

इसी लिए ऐसे ऐप के बारे में जानकी मिलने पर तुरंत आरबीआई या अन्य कोई फाइनेंशियल संस्था में कंप्लेन करे।

जिससे जल्द से जल्द ऐसे ऐप पर बैन लगा दिया जाए और अन्य कोई व्यक्ति ऐसे फेक ऐप से बच सके।

fake loan app complaint number: 14448 आप आरबीआई के इस नंबर पर कंप्लेन कर सकते है।

Fake Loan App से बचने के लिए सावधानियां

  • लोन लेने से पहले ऐप को अच्छे से रिसर्च करे।
  • किसी भी परमिशन को देने से पहले जांच करे की इसकी क्या जरूरत है।
  • ऑफिशियल डॉक्यूमेट है की नही चेक करे।
  • थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड ना करे और गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही ऐप को डाउनलोड करे।
  • पर्सनल जानकारी शेयर ना करे।
  • अपने बैंक स्टेटमेंट को चेक करते रहे ताकि कोई एक्स्ट्रा चार्जेस न लगे।
  • ऐसे कोई ऐप्स दिखे तो कंप्लेन करे।

यदि आप चाहो तो एक और लोन एप्लीकेशन के बारेमे जानने के लिए, “CASHe Loan App Review (Detailed)” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़ सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको फेक लोन ऐप के बारे में सभी जानकारी दी है, जिससे आप को ऐसे ऐप्स से बचने में मदद मिलेगी।

अगर यह जानकारी पसंद आयो है तो अपने दोस्तो को शेयर करे जिससे वह भी बच सके।

और ऐसे ही नए नए लोन ऐप के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

FAQs

Does Fake Loan App Affect Cibil Score?

Yes, if you do not repay the loan or your EMI bounces then your credit score will go down.

How to Find Fake Loan Apps?

जो भी लोन ऐप इंटरेस्ट रेट और फीस और चार्जेस नही दिखाते वह फेक हो सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *