जानिए Surveylama Real or Fake in Hindi | 2024 में Surveylama से पैसे कैसे कमाए?

आज हम इस आर्टिकल में Surveylama Real or Fake है इसी प्रश्न का उत्तर देने वाले है। काफी लोग Surveylama के बारेमे जानते नहीं है ये एक ऑनलाइन सर्वे का टास्क करके पैसे कमाने का प्लेटफार्म है।

जहा भी ऑनलाइन पैसे की बात आती है तो किसी भी प्लेटफार्म के बारेमे सवाल उठते ही है।

आपके मन में भी surveylama is real or fake, surveylama is real or fake in hindi, surveylama kya hai, is surveylama fake?, is surveylama real? इत्यादि सवाल उठते ही रहते है।

आज हम इसी सवालो के जवाब इस आर्टिकल में देने वाले है।

Surveylama Real OR Fake in hindi

Surveylama Real or Fake
Surveylama Real or Fake?

Surveylama एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप अपना टाइम देके थोड़े survey करके पैसे कमा सकते है। और काफी लोगो ने इस वेबसाइट के माध्यम से पैसे कमाए है।

ये कोई फेक वेबसाइट नहीं है लेकिन इस वेबसाइट से आपको पैसे कमाने के लिए काफी समय देना पड़ता है, और इतना समय देने के बाद भी बहोत ज्यादा कमाई नहीं होती है। इससे अच्छा तो आप किसी और प्लेटफार्म से पैसे कमालो।

ट्रस्टपिलोट पर भी इस वेबसाइट का रेटिंग 4.3 है, जिसमे आज तक 8,546 लोको ने रिव्यु दिया है और काफी अच्छे पॉजिटिव रिव्यु है।

Trustpilot SurveyLama Rating Score
Trustpilot SurveyLama Rating Score

यदि आपका मन दूसरे कोई प्लेटफार्म पर काम करने के लिए नहीं मान रहा तो आप Surveylama पर अपना अकाउंट रजिस्टर करने पैसे कमाना शुरू कर सकते हो। इसके ऊपर रजिस्टर या लॉगिन कैसे करना है वो सारी चीज़े निचे बताई गई है, ध्यान से पढ़ लीजियेगा।

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

यदि आपको थोड़ा और पैसा कमाना है तो आप हमारे, Rupeetub Kya Hai in Hindi, Real Or Fake, Review वाले आर्टिकल को जरूर से पढ़े।

surveylama Register कैसे करे?

google search surveylama

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल क्रोम को ओपन करना है और उसमे Surveylama लिखके सर्च करना है। सर्च रिजल्ट में आपको Surveylama की ऑफिसियल साइट दिख जाएगी।

उसके ऊपर क्लिक करना है और निचे दिए गई इमेज की तरह आपको वेबसाइट दिखेगी।

Official Surveylama Home Page

वेबसाइट को ओपन करते ही आपको रजिस्टर करने का ही पेज ओपन होता है। Surveylama में रजिस्टर करने के लिए आपको ईमेल की जरूरत पड़ेगी।

उस पेज में जहा ईमेल लिखा है वहा अपना Email-Id दाल दे और जैसा आपको पॉसवर्ड रखना है वो दाल दे पॉसवर्ड आपको निचे ईमेल के निचे दोनों बॉक्स में डालना है जिससे आपका पॉसवर्ड कन्फर्म हो जायेगा।

इतना काम हो जाने के बाद आप REGISTER FOR FREE वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। उसके बाद आपको उनकी टर्म एंड कंडीशन के दोनों बॉक्स में टिक कर देना है और ओके कर देना है। निचे दी गई इमेज में आपको देख के कर लेना है।

Official Surveylama Terms and Conditions

अब आपने जो भी ईमेल-आईडी डाली होगी उसमे Surveylama की तरफ से ईमेल आया होगा उसपर जाके क्लिक करे और अपने Surveylama के अकाउंट को वेरिफ़िएड कर दे

जैसे ही आप ईमेल वाली लिंक कर क्लिक करेंगे आपको General Information करके एक पेज मिलेगा जिसमे आपको अपना First Name, Name, Gender और Date of Birth को लिखना होगा। लिखने के बाद आप CONFIRM AND RECEIVE MY SURVEYS पर क्लिक कर दीजिये।

Surveylama General Information Form

आप आपको मैन पेज जहा आप सर्वे को फील करके पैसे कमा सकते हो।

अब फाइनली, आपका Surveylama में अकाउंट रजिस्टर हो गया। जैसे ही आपका रजिस्टर कम्पलीट हो जायेगा आपको निचे दी गई इमेज के अनुसार होम पेज दिखेगा जहा My Polls लिखा होगा।

Surveylama Polls for Survey

क्या आपको भी Ludo खेलकर पैसे कमाना है तो आप हमारा, Ludo Select Real or Fake? टाइटल वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

surveylama Login कैसे करे?

Surveylama में लॉगिन करने के लिए सबसे पहेले आपको Surveylama में रजिस्टर करना होगा। यदि आपने अभी तक Surveylama में रजिस्टर नहीं किया तो ऊपर दिए गई स्टेप को फॉलो करके आप रजिस्टर कर सकते है।

जब आप surveylama लॉगिन सर्च करे या फिर सिर्फ surveylama सर्च करे दोनो में आपको लॉगिन करने के लिए बटन मिलता है उसपर क्लिक करे और अपना ईमेल-आईडी और पॉसवर्ड डालके लॉगिन कर सकते है।

काफी लोग गूगल पर surveylama login app download, surveylama download या फिर surveylama app download करके सर्च करते है लेकिन आपको इस surveylama से पैसे कमाने के लिए कोई एप्लीकेशन की जरूरत हे ही नहीं आपको उसकी ऑफिसियल साइट पर रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है।

इन्हे भी पढ़े, Mahilaye Paise Kaise Kamaye : Ghar Baithe रोज 2000 से 5000 कमाने के Best आईडिया, ये आर्टिकल पढके आपको पैसे कमाने में काफी आसानी होगी।

is surveylama reliable?

हां, surveylama reliable है और काफी लोगो ने इससे पैसे कमाए है। आपको भी इससे पैसे कमाना है तो आप अपने मोबाइल में इसकी ऑफिसियल साइट को ओपन करके रजिस्टर करके पैसे कमा सकते है।

मेने काफी रिसर्च किया है इस एप्लीकेशन को यूज़ करने में कोई दिक्कत नहीं है आप अच्छे से पैसे कमा के उसको विथड्रॉ कर सकते हो।

थोड़े और भी पैसे कमाने की उम्मीद है तो आप हमारे, “Premise App Real or Fake, Premise App kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए in 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े आपको पैसे कमाने में थोड़ी और मदद मिलेगी।

surveylama withdrawal कैसे करे?

surveylama withdrawal करके के लिए आपके पास पेपल का अकाउंट होना जरूरी है। आपने surveylama में जितनी भी एअर्निंग की होगी वो पेपल में विथड्रावल हो जाएगी।

इस surveylama प्लेटफार्म पर सर्वे को करके आपको पॉइंट्स इक्कठे करने होते है। जब आप सर्वे को ख़तम करते हो तो आपको उस सर्वे को करने के बाद कुछ LP मिलते है उसी को इकठ्ठा करना है।

Withdraw करने के लिए आपको कम से कम 2000 LP की जरूरत पड़ेगी। उसके बाद आप इसको विथड्रॉ कर सकते हो।

जैसे ही आप required LP को withdraw कर लेते हो तो surveylama payment सीधा आपके पेपल अकाउंट में क्रेडिट कर देता है।

surveylama earnings

देखो surveylama की में एक नेगेटिव बात बताता हूँ जो surveylama earnings से जुडी है। आप यदि surveylama से बहोत ज्यादा earnings करनेका सोच रहे हो तो वो बिलकुल भी नहीं होने वाला है। क्युकी ये एक सर्वे वेबसाइट है ये उतना ज्यादा पैसा नहीं देगी।

लेकिन हा, यदि आपके पास बहोत समय है जो आप इस तरह के लम्बे 30-30 मिनट के सर्वे कर सकते हो तो आप इससे जरूर से इस्तेमाल कर सकते हो। में तो यहाँ तक कहूंगा की यदि आप एक स्टूडेंट हो तो आपके पास फ्री समय होगा ही तो आप उस फ्री समय में इस वेबसाइट को जरूर से इस्तेमाल में ले।

यदि आप कोई एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके पैसा कमाना चाहते हो तो आप हमारे, Probo App Kya Hai in Hindi, Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024 इस आर्टिकल को जरूर से पढ़े।

surveylama.com review | surveylama reviews

Surveylama Reviews On YouTube

Surveylama Data Breach

हाल ही फरवरी महीने में, डेटा ब्रीच अलर्ट सर्विस HIBP (Have I Been Pwned) ने इनफार्मेशन दी थी की surveylama वेबसाइट की सिक्योरिटी वीक होने के कारन 44 लाख लोगो का डाटा लीक हुआ था। जो एक नेगेटिव बाबत है surveylama के बारेमे।

ये एक गंभीर बाबत है की इतनी बड़ी कंपनी की सिक्योरिटी वीक थी। में तो यही कहूंगा की आगे से surveylama को अपनी सिक्योरिटी पे ध्यान देना चाइये और उनके लॉयल यूजर के डाटा को सिक्योर रखना चाहिए।

surveylama opiniones

surveylama opiniones
Surveylama Opiniones

FAQs

Is Surveylama Genuine?

Surveylama Is It Legit?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *