Probo App Kya Hai in Hindi – Probo App से पैसे कैसे कमाएं 2024

Probo App Kya Hai in Hindi: दोस्तों मार्केट में बहुत ऐसे एप्स है जिसमे मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। ऐसी एक और नयी एप आयी है जिसका नाम Probo App है। यह एक नए प्रकार से पैसे कमा ने का सिस्टम लायी है जिसमे आप अपना Opinion Trading ओपिनियन शेयर करके पैसा कमा सकते है।

probo application मार्किट में नयी है इसलिए बहुत लोग इसके बारे में नहीं जानते है। तो अगर आप भी probo app ke bare mein jankari चाहते है तो आप सही जगह पर हो।

इस आर्टिकल में Probo App क्या है , Probo App Download कैसे करे, Probo App Account कैसे बनाये, Probo App से पैसे कैसे कमाए, Probo App का इस्तेमाल कैसे करे, Probo App Review (Probo App kya hai, Probo Kya Hai in Hindi, How to Download Probo App, How to Create Account in Probo, Probo referral code, Kya Probo App Safe Hai, Probo App se paise kaise kamaye, probo app se paise kaise nikale) तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना।

यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगे तो जरूर से वेबसाइट को बुकमार्क करिये और फीडबैक जरूर से दे।

probo app is real or fake?

क्या आप भी मेरी तरह गूगल पर probo app real or fake in hindi इस सवाल का जवाब ढूंढते है?

प्रॉबो ऐप एक जेन्यूइन और भरोसेमंद रियल है जिसमे आप ओपिनियन ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है।

यह 100% ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है जिसमे आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

what is probo app? probo app kya hai in hindi (प्रोबो ऐप क्या है)

Probo app kya hai
Probo App Kya Hai in Hindi 2024

दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते है Probo app क्या है probo app kaisa hai in Hindi तो आपको बता दे यह एक opinion Trading प्लेटफॉर्म है। जिसमे आप किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपना ओपिनियन दे सकते है। अगर आपका ओपिनियन सही निकला तो आप पैसे जीत सकते है।

एक तरह से यह भी बैटिंग app की तरह ही है जिसमे आपको कुछ सवाल पूछे जायेंगे। जिसके जवाब देने के लिए आपको कुछ पैसे लगाने पड़ेंगे।

आपके सामने कुछ सवाल पेश किये जाते है जिसमे आपको अपनेसूझ बुझ से ओपिनियन यानि सुझाव देने है। गारा आपके सुझाव सही निकले तो आपको इनाम के रूप में पैसे मिलेंगे।

यदि आप अपना ओपिनियन देके पैसा कामना चाहते है तो, हमारा “Better Opinion App इनस्टॉल करके कमाइए दिन के 200 से 500 रुपये” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

probo app details in hindi | probo app information in hindi

Main PointDetails
App का नामTrade With Your Opinion & Earn Profit – Probo
Probo App Downloads5 Cr+ download
Probo App Rating4.3 Star
Age LimitFor 18 years and above only
FounderAshish Garg, Sachin Gupta
AddressRegistered Office: 8th Floor, Paras Downtown, Golf Course Road, Sector 53, Gurugram 122002, Haryana
Official WebsiteProbo Official

गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा, “Hamster Kombat करने वाला है सबको माला-माल वाला” आर्टिकल जरूर से पढ़े।

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

probo app free download कैसे करे?

यदि आप भी गूगल पर probo app download android, probo app download link, probo app download play store, Probo App Apk, probo app download kaise kare करके सर्च कर रहे हो तो आपको निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करना है;

  • सबसे पहले अपने ब्रॉउज़र में जाईये और Probo App सर्च करे।
  • सबसे पहले स्थान पर इसकी ऑफिसियल वेबसाइट आएगी। उस पर क्लिक करे।
  • होमपेज पर आपको सबसे ऊपर डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करके आप को एक और पॉप-उप ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम सेलेक्ट करना है। जैसे एंड्राइड और एप्पल।
  • जैसे आप अपना मोबाइल सिस्टम सेलेक्ट करते है आपका डाउन लोड स्टार्ट हो जायेगा।
  • डाउनलोड होने के बाद आप उसको इनस्टॉल कर लीजिये।

तो ऐसे आपके मोबाइल में प्रोबो अप्प डाउनलोड हो जाएगी।

क्या आपको रोज १००० रुपये कमाने है तो आप हमारा, 2024 में ₹1000 Daily kaise kamaye वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Probo App Account kaise banaye/ registration process kya hai?

अगर आपके फ़ोन में प्रोबो ऍप डाउनलोड हो गया है तो आप को अब उसमे रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जो की बहुत ही आसान है। आपको इस अप्प में अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे :

Probo App Kya Hai in Hindi, Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024
  • सबसे पहले अप्प ओपन करे। सबसे पहले पेज पर Get Started का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • नेक्स्ट पेज पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। फिर Get OTP का ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • नेक्स्ट पेज पर OTP एंटर करना होगा। उसके बाद Varify करना पड़ेगा।
  • वैरिफूय होने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको रेफरल कॉड डालने का ऑप्शन आयेगा। आगरा किसी दोस्त या किसी और का रेफरल कोड डालना चाहे तो डाल सकते हो या स्किप पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको नेक्स्ट पेज पर बोनस दिखाई देगा जो आपको signup करने पर मिलता है। फिर आपको नीचे गाइड टूर लेना चाहते है या नहीं इसको सेलेक्ट करके आप अपने होम पेज पर चले जाओगे।
Probo App Kya Hai in Hindi, Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024

अब आपको अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करनी है। उसके लिए अपने प्रोफाइल में जा कर अपनी सभी डिटेल्स भरनी है और सेव करनी है जैसे की;

  • नाम
  • यूजर नाम
  • ईमेल
  • KYC पैनकार्ड और बर्थ डेट
  • बायो
  • प्रेफरन्स

यह सब जानकारी भरने के बाद आपका प्रोफाइल पूरा हो जाएगा और आपका अकाउंट कम्पलीट सेटअप हो जायेगा।

इन्हे भी पढ़िए:

[Alert ] जानिए Guru Trade 7 Real or Fake इन इंडिया

2024 में M Stock Kya Hai in Hindi?

Fiewin App से दिन के १०० से ५०० कमाने वाला आर्टिकल

Exness App Kya Hai in Hindi

Forsage Is Real Or Fake?

Repocket App Real or Fake?

Probo App se paise kaise kamaye? (प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के तरीके)

दोस्तों अगर आपका अकाउंट बन गया है तो आप probo se paise kaise kamaye वाले सवाल से आज़ाद होने वाले है। Probo App से पैसे कमाने के मुख्य दो तरीके है। पहला है जिसमे आप Opinion Trading करके पैसे कमा सकते है और दूसरा Refer And Earn करके पैसे कमा सकते है।

अगर आपने अकाउंट बनाते समय किसीका रेफरल कोड इस्तेमाल किया होता है तो आपको दो बार 25 -25 रुपये बोनस मिलता है।

जिसको आप ओपिनियन trading में लगा कर पैसे कमा सकते है।

तो चलिए जानते है दोने तरीके से किस प्रकार पैसे कमाए जा सकते है।

यदि आपको और भी पैसे कामना चाहते हो तो आप हमारा, Unibit App se Paise kaise kamaye, Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye, Loco App Se Paise Kaise Kamaye इत्यादि आर्टिकल पढ़ सकते है।

Opinion Trading करके पैसे कमाए

probo me paise kaise kamaye वाले सवाल के लिए ये सबसे गजब तरीका है।

प्रोबो अप्प से Opinion Trading करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नॉलेज और इंट्रेस्ट के हिसाब से केटेगरी चुननी पड़ेगी। और उस केटेगरी में दिये गए सवालों के जवाब का सही ओपिनियन करके जवाब देंने होंगे।

जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। यस और नो।

यस और नो के साइड में आपको पैसे लिखा हुआ देखेगा जिसमे आप अपने हिसाब से ० से १० तक पैसे लगा सकते है। अगर आपका जवाब सही है तो आपको उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे। अगर जवाब गलत निकलता है तो उतने पैसे आपके वॉलेट में से काट लिए जायँगे।

Probo App Kya Hai in Hindi, Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024

अपने जीते हुए पैसे आपके वॉलेट में ऐड हो जायेंगे। तो इसी प्रकार आप बहुत सारे जवाब दे कर रोज के हज़ारो रुपये जीत सकते है।

यदि आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारे Qlof Trading App is Real or Fake in Hindi वाले आर्टिकल को जरूर से पढ़े।

Probo App को Refer करके पैसे कैसे कमाए: Refer and earn

प्रोबो अप्प से रेफेर करके पैसे कमाने के लिए आपको यह आप को लोगो के साथ शेयर करना पड़ेगा। आप अपने दोसत को या अन्य कोई व्यक्ति को सोशल मीडिया पर अपने रेफरल लिंक को शेयर करके ज्वाइन करवा सकते है।

उसके बदले में आपको 200 रूपया प्रति रेफरल बोनस मिलेगा। जिससे आपकी बहुत अच्छी कमाई हो जाएगी और आप उस पासी को अपने जवाब देंने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

तो रेफेर करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करना है जिसमे आपको रेफेर एंड ीर्ण का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको एक कोड मिलेगा।

साथ में व्हाट्सअप शेयर करने का ऑप्शन और लिंक शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। आप को जो भी तरीके से रेफेर करना है कर सकते है। बस रजिस्ट्रेशन के समय आपका रेफरल कोड डालना न भूले।

अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने है तो आपको ज्यादा शेयर करना पड़ेगा। इसमें कोई लिमिट नहीं है। ऐसे करके आप हज़ारो रुपये महीने के कमा सकते है।

अगर आप भी प्रोबो डाउनलोड करके पैसे कमाना चाहते है तो हमारा रेफेरल कोड इस्तेमाल करे जिससे आपको 75 रुपये का बोनस मिलेगा। और साथ में आपको कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको मदद भी मिलेगा।

हमारा probo app referral code- QTGQDC है।

यदि आपको ट्रेडिंग से थोड़ा और पैसे कमाना चाहते हो तो, OctaFX Trading App Real or Fake वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

probo app probo app में KYC कैसे करे

Probo App Kya Hai in Hindi, Probo App से पैसे कैसे कमाए 2024

प्रोबो आप से पसे बैंक में लेने के लिए आपका अकाउंट KYC होना जरुरी है।

इसके लिए आपको वॉलेट में जा कर निचे kyc varification के ऑप्शन पर जाना है।

और अपना नाम, पैनकार्ड और Birthdate एंटर करनी है।

यदि आपको भी वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप्प्स चाहिए तो आपको हमारा “वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

probo app से बैंक में पैसे कैसे ले सकते है?

अगर आपका KYC कंप्लीट है तभी आप बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है । पैसे बैंक में लेने के लिए नीचे के स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे :

  • सबसे पहले अपने App में वॉलेट पर क्लिक करे ।
  • वहा पर आपका जितना पैसा जीता होगा वह दिखायेगा। उसके नीचे आपको withdraw का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे ।
  • अब अपना बैंक डिटेल्स इंटर करे उसके बाद अपना अमाउंट ऐंटर करे जितना आपके बैंक में लेना है ।
  • थोड़ा वैट करने के बाद पैसे आपके खाते में आ जाएंगे ।

प्रोबो ऐप से पैसे बैंक में लेने के लिए minimum withdrawal 100 Rs. होना चाहिए । उससे कम ट्रांसफर नही हो सकता है।

यदि आपको गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आपको हमारा, “Yoswin is Real or Fake?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए।

probo app customer care number

Probo ऐप में आपको कोई परेशानी होती है तो आप उनके कस्टमर सपोर्ट से कॉन्टैक्ट कर सकते है।

उसके लिए आपको एप्लीकेशन में help का ऑप्शन मिलेगा। वहा पर आप अपने पेमेंट, रिचार्ज, ट्रेडिंग, सेटलमेंट और अन्य कोई भी प्रॉब्लेम के बारे का बात कर सकते हो।

उनका ईमेल आईडी: communication@probo.in और help@probo.in पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हो।

यदि आपको भी गेम खेलकर या रेफेर करके पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा “OK Money App Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ सकते है जिससे आपको पैसे कमाने में काफी आसानी होगी।

probo app review in Hindi 2024

Probo App एक ऑनलाइन ओपिनियन आधारित ट्रेडिंग करने का मौका देने वाला ऐप है। जिसमे आपको बहुत सारे केटेगरी में सवाल दिए जायेंगे जिसका आपको जवाब देना है। अगर आपका जवान सही है तो आप को पैसे मिलेंगे।

यह एक रीयल और भरोसेमंद एप्लीकेशन है।जिसमे आप रीयल मनी कमा सकते है। और उसे बैंक में ले सकते है।

यदि आप भी ट्रेडिंग का सोच रहे है तो आप हमारा “Univest App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको प्रोबो App के बारे में सभी जानकारी दी है। Probo app kya hai, Probo App से पैसे कैसे कमाए, Probo App से पैसे बैंक में कैसे ले , Probo app रियल है या फेक है, probo app kaise use kare सभी के बारे में डिटेल्स में बताया है।

जिससे आपके इस app को लेकर जितने सवाल होंगे सभी के जवाब आपको मिल गए होंगे। अगर अभी भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में हमने पूछ सकते है।

ऐसे ही नए नए पैसे कमाने वाले Apps और वेबसाइट के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करले और हमारी वेबसाइट को बुक मार्क करके रखलो। धन्यवाद।

यदि आपको पैसे वाले नए-नए अप्प्स चाहिए तो “Best Paisa Kamane Wala App 2024 | रोज ₹ 500 कैसे कमाए App?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

FAQs

What is the Probo app?

Can I withdraw money from Probo?

Probo App Minimum Withdrawal कितना है?

Is Probo App Safe ?

Is Probo App Legal in India in Hindi?

Probo App Founder कोण है?

Similar Posts

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *