[Detailed] Kissht Loan App Review 2024 | Kissht Loan App Kya Hai

यदि आप भी Kissht Loan App से लोन लेने के सोच रहे है तो आपको दिमाग में भी पहले यही आएगा की Kissht Loan App Review पढ़ा जाये, तो आज हम इस आर्टिकल में इस Kissht Loan App के बारेमे डिटेल्ड में चर्चा करने वाले है।

यदि आप भी ऑनलाइन किसी लोन देने वाली एप्लीकेशन से लोन लेना पसंद करते है तो आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आपको भी काफी अनदाजा आ जायेगा की किस तरीके के पॉइंट्स को ध्यान में रखना है।

Kissht Loan App से मिले कुछ सवाल जैसे की, Kissht Loan App Fake or Real, Kissht Loan App Details in Hindi, Kissht Loan App Kaisa Hai, Kissht Loan App for Iphone, Kissht Loan App Charges क्या है, इन सारे सवालो के जवाब मिलेंगे।

आपको बस हमारा ये आर्टिकल डिटेल्ड से बिना कोई स्टेप मिस किये पढ़ लेना है जिससे आपकी सारी क्वेरी सॉल्व हो जाएगी।

Kissht Loan App is Real or Fake?

Kissht Loan App किसी भी तरह का फ्रॉड एप्लीकेशन नहीं है, इसमें आपको रियल तरीके से लोन मिलता है पूरा प्रोसेस होता है। यदि आपको इस एप्लीकेशन से लोन लेना है तो आप अपने हिसाब से ले सकते है ये कोई भी तरह का फ्रॉड नहीं करता है।

Kissht Loan App के प्लेस्टोर पर 1Cr+ डाउनलोड है और उसमे भी इस लोन एप्लीकेशन का रेटिंग 4.6 है जो काफी अच्छा माना जाता है मेने अभी तक इसके जितना रेटिंग किसी भी लोन एप्लीकेशन का नहीं देखा है। जिसमे 8.99L reviews है जो काफी अच्छी बात होती है।

Kissht Loan App is Real or Fake

Kissht Loan App Kya Hai ?

Kissht Loan App Kya Hai

Kissht एक लोन देने वाला एप्लीकेशन है जिसमे आप अपने जरूरत के समय पर इससे लोन ले सकते है वैसे ये २ लाख तक के लोन का वादा करते है जिसमे जो भी लोन आपके हिसाब से मिले उसी हिसाब से लोन को रिपेय करने का समय होता है और १२ महीने के लिया 18% या उससे ज्यादा का भी ब्याज लग सकता है।

तो आपको अपने हिसाब से इससे लोन का प्रोसेस करना है। इसमें लोन लेने के लिए 3 प्रोसेस होता है जिसमे पहले अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स को शेयर करना होता है उसके बाद kyc होता है और फिर सीधा पैसे आपके खाते में।

इससे लोन लेने के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट आपका सिबिल स्कोर होता है तो आपको पहले कोई दूसरी जगह से लोन लिया होना चाइये।

इसके आलावा इससे लोन कैसे लेना है वो सारा कुछ आगे समझेंगे।

Kissht Loan App Details in Hindi;

सवालजवाब
App NameKissht Loan App
Downloads1 Crore+
Rating4.6
App Size89MB
Rated For3+
Playstore Reviews8 Lakh+
Total Customers10M+
Kissht Loan App Email Idcare@kissht.com
Kissht Loan App Office Address10th Floor, Tower 4, Equinox Park, LBS Marg, Kurla West, Mumbai, Maharashtra 400070

Kissht Loan App Kaisa Hai

मेने तो इससे कभी लोन नहीं लिया है लेकिन मेरे एक दोस्त ने लिया है, तो उसका एक्सपीरियंस तो अच्छा रहा है क्युकी उसने एक भी अपनी emi मिस नहीं किया था लेकिन अगर आप लोन को लेने के बाद रिपेय नहीं करते तो आपको कंपनी से कॉल तो आ सकता है।

लेकिन ये कोई धमकाने के लिए नहीं होता है आपने पैसे मांगने के लिए ही होता है क्युकी लोन तो आपने लिया है ना तो आपको पैसे तो लौटने पड़ेंगे। क्युकी कम्पनी ने पहले ही बता दिया होता है आपको लोन प्रोसेस करवना है जितना आप चाहो तो आपको उसके हिसाब से ब्याज देना है तो आपको पैसे तो लौटने ही चाहिए।

मेरे हिसाब से तो एप्लीकेशन तो अच्छा है।

यदि आपको भी “Best 7 Day Loan App List” चाहिए तो उसपर क्लिक करके जरूर से लिस्ट को देखे और सारी लोन एप्लीकेशन के बारेमे डिटेल्ड में पढ़े।

Kissht Loan App Download

यदि आपको Kissht Loan App Apk Download करना है तो आप सीधा गूगल में जेक भी सर्च कर सकते है या फिर आपके मोबाइल में जो प्लेस्टोर है उसमे जेक भी सर्च कर सकते है जिसमे आपको पहले नंबर पर ही ये एप्लीकेशन दिख जाएगी जिसको आप डाउनलोड कर सकते हो।

एंड्राइड मोबाइल के लिए एप्लीकेशन का साइज 89MB है।

यदि आप अपने Iphone के लिए गूगल में Kissht Loan App For IOS सर्च कर रहे है ये Kissht Loan App Download IOS लिख रहे है तो आपको शायद निराश होना पड़े क्युकी Iphone के लिए कमपनीने किसी भी तरह की एप्लीकेशन को लॉन्च नहीं किया है।

यदि आपको लोन लेना है तो आपको 5 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना है तो हमारा “KreditBee Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

Kissht Loan App Eligibility क्या है?

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • अच्छा सिबिल स्कोर होना चाहिए। (इम्पोर्टेन्ट)
  • आपके पास पैनकार्ड होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए। (Digi Locker से वेरिफिक्शन होगा)
  • आपकी पर्सनल इनफार्मेशन चाहिए। (बिना कोई गलती किये)

Kissht Loan App Charges क्या है?

निचे आपको Kissht Loan App के सारे चार्जेज दिया है जो आप आरामसे पढ़ सकते है साथ में चार्जेज की सारी डिटेल्स उसकी ऑफिसियल साइट से लिए है जो आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है

Kissht Loan App Penalty Charges क्या है?

यदि आप अपनी लोन दिए गए समय में पूरी नहीं करते हो मतलब की लोन वापस देने में डिले हो जाता है तो आपके ऊपर पेनल्टी चार्जेज भी लगता है जो की है Foreclosure Charges जो आपको @ 2% + GST on the amount foreclosed will be levied लगेगा।

Kissht Loan App Penalty Charges

Kissht Loan App Late Payment Charges क्या है?

इसमें आपको दो तरह के चार्जेज होता है, एक है Bounce Charges जो की है वन टाइम चार्जेज जो आपको Rs. 500 + GST per EMI per instance देना पड़ेगा।

दूसरा है, Daily Penal Charges जो आपको हर दिन चार्ज लगेगा जो की है, EMI @ 0.2% + GST of the overdue principal amount पर होगा।

Kissht Loan App Late Payment Charges

Kissht Loan App Interest Rate क्या है?

Kissht Loan App Interest Rate

Kissht Loan App Login

इसमें आपको किसी भी तरह की रजिस्टर या लॉगिन प्रोसेस को फॉलो करना होता नहीं है जैसे ही आप अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इन्टॉल करते है और ओपन करते ही आपको सीधा मोबाइल नंबर डालकर प्रोसेस शुरू कर देना होता है।

इसमें आपको पहले रजिस्टर करना नहीं होता है सीधा लॉगिन करो और लोन के लिए अप्लाई करना शुरू करदो बस काम ख़तम।

यदि आप भी मेरी तरह ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेते है तो, आपको हमारा “mPokket Loan App Review” वाला आर्टिकल डिटेल्स से पढ़ना चाहिए।

Kissht Loan Apply | How to Take Loan From Kissht App

यदि आपके दिमाग में भी ये है की Kissht App se Loan Kaise Le का सवाल आ रहा है तो हम इस आर्टिकल में समझेंगे की आप Kissht Loan Apply कैसे कर सकते हो।

अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को इंस्टाल करना।

ओपन करने अपने मोबाइल नबमेर और otp को डालकर लॉगिन कर लेना।

होम पेज पर आपको ऊपर ही Apply Now का बटन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक कर देना है।

आप आपके सामने 3 प्रोसेस दिख रही होगी उसको पढ़ना है और Let’s स्टार्ट पर क्लिक कर देना है।

सबसे पहले आपको पैनकार्ड डालने को बोलेगा दाल देना है। साथ में फर्स्ट नाम लास्ट नाम दाल देना है। प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।

नेक्स्ट, आपको यूजर डिटेल्स डालनी है यानि की जो बंदा लोन ले रहा है उसकी डिटेल्स को एंटर करना है। प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।

अब आपका एड्रेस डालना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।

Next, इनकम डिटेल्स को डालना है। दो ऑप्शन मिलेंगे self employed और salaried जो आपको लागु पड़ता हो वो सेलेक्ट कर दे।

अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और डीजी लॉकर से kyc कर लेना है जिसमे आपको अपने नंबर पर otp आएगा उसको एंटर कर देना है।

Next, अब आपको अपनी सेल्फी अपलोड करनी है।

इतना काम करते ही आपकी सारी डिटेल्स कम्पनी के पास चली जाएगी और कंपनी इन सारी डिटेल्स को प्रोसेस करके आपके सामने एक लोन अमाउंट देगी जिसको आप प्रोसेस करके अपने बैंक अकाउंट में मगवा सकते हो।

मेरे दोस्त को 50,000 का लोन मिला था। जब लोन अमाउंट आपके स्क्रीन पे दिख जायेगा तब निचे प्रोसीड पर क्लिक करके आप अपना बैंक अकाउंट को ऐड करना है और साथ में एक ऑटो डेबिट वाली सिस्टम को भी एक्टिवटे करना होगा जो आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से कर सकते है।

इतना काम करते ही, आपके सामने अपने लोन अमाउंट के साथ congratulation लिखा आ जायेगा। इतना आने के बाद अब आप अपने स्क्रीन पर निचे एक्सेप्ट ऑफर लिखा होगा उसपर क्लिक करते ही आपका लोन अपने जो बैंक अकाउंट दिया उसमे प्रोसेस कर दिया जायेगा।

आपके सरे प्रोसेसिंग फीस, लोन पर लगने वाला ब्याज सारी जानकारी आपके congratulations वाले पेज पर ही मिल जायेगा आप अच्छे से पढ़के फिर ऑफर को एक्सेप्ट करना।

यदि आपको एक अच्छा लोन लेना है तो आप हमारा, “PaySense Loan App 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

Kissht App Ka Loan Nahi Bhara to Kya Hoga?

वैसे कम्पनी आपको कॉल करने धमकी नहीं देती है लेकिन आपको कॉल करके बोलेगी जरूर से आप अपना लोन रिपेय क्यों नहीं कर रहे हो। क्युकी आपके सारी डिटेल्स को एक्सेप्ट करके ही लोन को लिया होगा ना ऐसा तो नहीं है की अचानक से लोन मिल गया और अब आपको डबल वापस लौटना है।

यदि आपने लोन लिया है और वापस नहीं कर रहे हो तो कंपनी के पास तो सारी ऑफिसियल डॉक्यूमेंट होते है की आपके उनके पास से इतने इंटरेस्ट रेट पर लोन लिया है वो आपके ऊपर ऑफिसियल केस भी कर सकती है। इसके लिए आप ये वीडियो जरूर देखे

यदि आपके मोबाइल में Kissht App Not Working या Kissht Loan App Not Working है तो आप उनके कस्टमर केयर वाले से बात कर सकते है वो आपके सरे सवाल और क्वेरी को सॉल्व कर देगा।

यदि आपको ५ लाख तक का लोन देने वाली एप्लीकेशन को ढूंढ रहे हो तो आप हमारा “Olyv Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Kissht Loan App Review Complaints

काफी लोगो ने तो Kissht Loan App Complaint भी किया होता है क्युकी कंपनी वालो ने लोन लेने वालो को धमकाया होता है लेकिन अब मेने इतना तो सुना नहीं है लेकिन काफी लोगो के साथ तो ऐसा हो चूका है।

पहले तो रिकवरी एजेंट घर पर आते थे (ओवरडुए के ८ दिन में भी आते थे, निचे इमेज देखिये) लेकिन ये सब १ साल पहले की बात है अभी तो कोर्ट ने काफी अच्छे रूल्स बना दिया है।

Kissht Loan App Review Complaints

इस कमेंट वाले वीडियो को आप यहाँ क्लिक करते देख सकते है।

यदि आपको 7, 14, या 28 दिन के लिए लोन को पहले लेना है तो आप हमारा “Payrupik Loan App Review 2024” पर लिखा आर्टिकल पढ़ सकते है इससे आपको कम समय के लिए लोन की प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।

Kissht Loan App Review in Hindi

यदि आपको 500 से लेके 50000 की लोन चाहिए तो आप हमारा “Urban Money Loan App Real or Fake” पर लिखा आर्टिक्ल जरूर से पढ़िएगा।

FAQs

Kissht Loan App is RBI Approved or Not?

हां, Kissht Loan App RBI Approved है।

Kissht Loan App Banned in India?

नहीं, Kissht Loan App को इंडियन में banned नहीं किया गया है।

Kissht Loan App Customer Care Number क्या है?

Kissht Loan App का कस्टमर केयर नंबर 022 62820570 / 022 48914921 है।

Kissht Loan App Founder कोण है?

Kissht Loan App के फाउंडर Krishnan Vishwanathan, Ranvir Singh, Karan Mehta और Sonali Jinda है।

Kissht Loan App is Safe or Not?

हां, Kissht Loan App आप बड़े आरामसे यूज़ कर सकते हो ये सेफ है।

Kissht Loan App Legal or Illegal?

Kissht Loan App लीगल है, जो इंडिया में काफी लोगो को लोन दे चूका है।

Kissht Loan App is Safe to Use?

हा, बिलकुल Kissht Loan App से बड़े आरामसे आप लोन ले सकते है।

Kissht Loan App Age Limit क्या है?

किसी भी एप्लीकेशन से यदि आप लोन ले रहे हो में तो यही कहूंगा की आपकी उम्र 21 से ज्यादा हो।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *