[Updated] Honeygain App Real or Fake 2024? | हनीगेन से पैसे कैसे कमाए 100% सच

Honeygain App Real or Fake: नमस्ते दोस्तों, आज के टाइम पर हर कोई एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए कुछ पार्ट टाइम काम या वर्क फॉर्म होम करता है जिससे कुछ एक्स्ट्रा कमाई हो जाये और अपने परिवार के खर्च निकल सके। ऐसे में बहुत लोग मोबाइल से घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में ढूंढते रहते है।

अगर कोई आपको बताये की अपने बचे हुए इंटरनेट डाटा को बेच कर आप पैसे कमा सकते है तो आपका जवाब क्या होगा ? क्या होगा आपको कुछ काम किये बिना पैसे कमाने का मौका मिले तो ?

जी हा , यह सही है। आप अपने मोबाइल में बचे हुए इंटरनेट डाटा को बेचकर पसे कमा सकते हो। ऐसा एक App है जिसका नाम honeygain app है जो आपको इंटरनेट डाटा के बदले में पैसे देता है।

honeygain App एक ऑनलाइन मनी मेकिंग प्लेटफॉर्म है जहा पर यूजर अपने बचे हुए इंटरनेट डाटा को sell करके पैसे कमा सकते है। यह एक पैसिव इनकम का बढ़िया तरीका है जिसमे आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है। तो चलिए जानते है इस अप्प के बारे में “what is honeygain app, honeygain app real or fake, honeygain app review, honeygain app se paise kaise kamaye, और बहुत जानकरी इस आर्टिकल में देंगे तो इसको पूरा पढ़ना।

what is honeygain app? Honeygain App kya hai?

Honeygain App Real or Fake
Honeygain App Real or Fake

Honeygain Earning App एक ऐसा प्लेटफ्रॉम है जिसमे आप इंटरनेट डाटा बेच कर अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते है।

और यह एक सच्ची ऐप है और बहुत लोग इससे पैसे भी कमा रहे है।

Honeygain Earning App से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ कर की जरुरत नहीं है सिर्फ आपको इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है और अपने इंटरनेट को शेयर करना है।

आप अपने मोबाइल में हर मानिने चार्ज करते होंगे। जिसमे आपको डेली इंटरनेट डाटा मिलता होगा जैसे 1GB, 2GB या 3GB हररोज मिलता है।

पर उसमें से सारा डाटा आप इस्तेमाल नहीं करते होंगे और बचा हुआ डाटा expire हो जाता है। तो ऐसे में आप अपने डाटा को honeygain app पर sell करके पैसे कमा सकते है।

Honeygain App आपको 1GB डाटा शेयर करने पर 20 cents देता है।

ऐसे में आप जितना ज्यादा डाटा शेयर करोगे उतना आपको पैसा मिलेगा। डाटा शेयरिंग का कोई लिमिट नहीं है।

अगर आंकड़े की बात करे तो 25 लाख से ज्यादा लोगो ने इस ऐप को यूज किया है और 20000 से ज्यादा पेमेंट ले चुके है ।जिनका एवरेज payout $26.58 है।

गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा, “Hamster Kombat करने वाला है सबको माला-माल वाला” आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Honeygain App Details | Honeygain App in Hindi

App NameHoneyGain
CategoryOnline money Earning
FounderKaiden Holmes
Head office New York, USA
Official Website (Honeygain App Link)www.honeygain.com

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

honeygain app real or fake In India?

सब लोगो के मन में सवाल आता होगा की Honeygain App is real or fake या Honeygain App Real or Fake in Hindi ?

तो आपको बता दे की Honeygain App एक रियल ऐप है जो आपको अपना बचा हुआ इंटरनेट डाटा बेचकर पैसे कमा ने का मौका देता है।

यह सबसे पहली ऐसी ऐप है जो ऐसे इंटरनेट डाटा सेल करके पैसे कमाने का ऑप्शन देती है।अभी तक ऐसा कोई भी प्लेटफॉर्म आया नही है।

how to download honeygain app?

Honeygain app के बारे में इतना जानने के बाद आपको भी पैसे कमाने की इच्छा हुई होगी परंतु आपका सवाल होगा की honeygain app download कहा से और कैसे करे? तो इसका भी जवाब आपको मिलेगा नीचे।

Honeygain app downlaod kaise kare

मैने देखा की गूगल में बहुत सारे सवाल है इसके ऊपर जैसे की honeygain app play store, honeygain app download, Honeygain App Download for Android Play Store, honeygain app download for android, Honeygain App For Android Latest Version, honeygain app store, Honeygain App Apple Store जिसे सवाल लोगो ने सर्च किए थे।तो इसका जवाब हम आपको बताते हैं।

और यदि आपके पास Iphone है तो आपके दिमाग में काफी सवाल होंगे जैसे की, Honeygain App Download for Iphone,

  • अगर आप भी अपने एंड्रोई या iOS डिवाइस में हनीगेन ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहा पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा।
  • Download पर क्लिक करना, इसके बाद आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्टम सिलेक्ट करना है यानी की एंड्रॉइड, आईओएस, लिनक्स, या विंडोज इसमें से अपना डिवाइस सिलेक्ट करो और उस पर क्लिक करे ।

अब आपके डिवाइस में honeygain apk डाउनलोड हो जायेगा। जिसे आपको इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के बाद आप इसका यूज कर सकते है और पैसे कमाना चालू कर सकते है।

यदि आपको ट्रेडिंग करना पसंद है तो, आप हमारा Qlof Trading App is Real or Fake in Hindi, वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Honeygain App Registration/ Login

अगर आपको भी honeygain ऐप से पैसे कमाने है तो सबसे पहले इसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे जिससे आप आसानी से रजिस्टर कर सकते हो:

honeygain app registration and login
honeygain app registration and login
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप ओपन करे। उसमे रजिस्टर पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करना होगा। उसके बाद continue बटन पर क्लिक करो।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो चुका है। उसके बाद आपको अपना ईमेल अकाउंट वेरिफाई करना होगा।

जैसे ही आप इतना काम कर लेते हो तो आपको Honeygain App Dashboard दिखने लगेगा उसके सरे फक्शन आपको आपके स्किन पर दिखने लगेंगे।

यदि आप अपना ओपिनियन देके पैसा कामना चाहते है तो, हमारा “Better Opinion App इनस्टॉल करके कमाइए दिन के 200 से 500 रुपये” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

honeygain app se paise kaise kamaye?

आपने honeygain पर अपना अकाउंट बना लिया है तो अब आप पैसे कमा सकते हो।

अगर अपने वेबसाइट से रजिस्टर किया है तो आपको सबसे पहले एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

और आपके बनाए आईडी से लोगों करना होगा उसके बाद ही आप पैसे कमा सकोगे।

Honeygain Se Paise Kaise Kamaye के मुख्य तीन तरीके:

Invite and Earn:

honeygain से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है invite and earn जिसमे आपको अपने रेफेरल लिंक से किसी और को जोड़ना है।

अगर आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म में ज्वाइन होता है तो आपको उसके एअर्निंग से २५% लाइफटाइम मिलेगा।

और उसको ज्वाइन कर पर आपको 1000 honeygain क्रेडिट मिलते है।

Jumptask से पैसे कमाए:

honeygain ने jumptask साथ पार्टनशिप किया है। जिसमे आपको jumptask पर अकाउंट बनाना है।

उसमें दिए गए छोटे कहते टास्क को पूरा करना है जैसे गेम खेलना,वीडियो देखना जिसे सिंपल टास्क होते है।

ऐसे आप जितने टास्क पूरा करोगे उतना आपको पैसा मिलेगा। अगर आपने jumptask मोड एनेबल किया है तो आपको 10% बूस्ट मिलेगा जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हो।

इंटरनेट शेयर करके पैसे कमाए:

honeygain पर इंटरनेट शेयर करके पैसा कमाए जाते है।

इसके लिए आपको सिर्फ ऐप ओपन करके रखना है और अपना इंटरनेट शेयर होता रहेगा।

अगर आप 10GB डाटा शेयर करते है तो आपको $2 मिलते है।

Content Delivery से पैसे कमाए

Content Delivery एक नया फीचर्स है जो पहले से ही उपलब्ध है।

उसमें आपको कुछ करना नहीं है।

इसमें आपको इंटरनेट शेयरिंग कितना हुआ उसके ऊपर पैसा नहीं मिलता परन्तु आप कितना टाइम एक्टिव रहे इस प्लेटफॉर्म पर उसके हिसाब से पैसे मिलते है।

honeygain app se paise kaise kamaye
honeygain app se paise kaise kamaye

तो यह सब तरीको से आप honeygain app से पैसे कमा सकते हो। अगर कोई और जानकरी चाहिए तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है।

Honeygain App Logo आपको उसकी ऑफिसियल साइट में दिख ही रहा होगा आपको यही वेबसाइट पर ट्रस्ट करना है।

Honeygain App How Does It Work (कैसे काम करता है)

बहुत लोगो के मन में सवाल होंगे जैसे what is honeygain app used for और how to use honeygain app, हनी गेन ऐप का इस्तेमाल कैसे करे ?

तो आपको बता दे honeygain app का यूज़ करना बहुत ही आसान है। इसमें आपको कुछ भी काम करने की जरुरत नहीं है।

सबसे पहले आपको इनस्टॉल करके ऐप को ओपन करना है, और अपना इंटरनेटऑन रखना है जिससे वह आटोमेटिक आपका डाटा ले लेगा। जितना डाटा इस्तेमाल होगा उसके बदले में आपको क्रेडिट मिल जाते है।

कभी कभी Honeygain App Not Working होता है तो आप थोड़ी देर उसको ऐसे ही छोड़ देना है वो थोड़ी देर बाद अपने आप ही ठीक हो जाएगी। कभी कभी काफी ज्यादा ट्रैफिक होने से वेबसाइट डाउन हो जाती है।

यदि आपको डेली 1000 रुपये कमाने ने तरीके जानने है तो आप हमारा, “2024 में ₹1000 Daily kaise kamaye, रोज पैसे कमाने के तरीके” ये वाला आर्टिकल जरूर से पढ़िए।

Honeygain App Withdrawal kaise Kare?

अगर आपने honeygain app से पैसे कमाए है तो आपके वॉलेट में आ गए होंगे जिसको आपको अपने बैंक अकाउंट में लेना होता है।

honeygain आपको दो ऑप्शन देता है पैसे विथड्रॉ करने के लिए : Honeygain App Payment Method

  • paypal
  • jumptask

आप इन दोनो में से किसी भी बैंक में पैसे ले सकते है। इसके लिए आपको पहले paypal और jumptask का अकाउंट होना चाहिए।

अगर आपके वॉलेट में 20 $ या उससे ज्यादा होगा तभी आप विथड्रॉ कर सके हो।

यदि आप भी MLM स्किम में पैसे को इन्वेस्ट करते है तो आप हमारा “Forsage Is Real Or Fake?” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

honeygain app review

Honeygain app एक अलग तरीके से पैसे कमाने का मौका देता है, जो अभी तक किसी ने नही दिया।

इसमें आप अपना बचा हुआ इन्टरनेट डाटा शेयर करके पैसे कमा सकते है।

यह ऐप से पैसे कमाना एक पैसिव इनकम के रूप में सही है परंतु आप इसको पैसे कमाने का मुख्य तरीका नही बना सकते क्योंकि इसमें आपको बहुत कम पैसे मिलते है।

मेरे हिसाब से कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए यह ऐप बेहतर है जिससे आप कुछ आमदनी कर सकते हो।

honeygain app review
Honeygain App Reviews

ट्रस्टपायलेट वेबसाइट पर इसको 4.5 स्टार रेटिंग मिला है, जिससे आपको यकीन हो जायेगा की Honeygain App Scam नहीं है वो जेन्युइन एप्लीकेशन है।

जिसको आप अपने मोबाइल में यूज करके अच्छे से पैसे कमा सकते है।

Final words

इस आर्टिकल में हमने आपको Honeygain App Real of Fake in India के बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में दो है जिससे आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे।

इस आर्टिकल में हमने honeygain app real or fake, हनीगैन ऐप क्या है इसके बारे में बताया है।

आशा करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होंगी।

और अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।अगर आपको और पैसे कमाने वाले वेबसाइट और ऐप के बारे में जानने है तो आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है, धन्यवाद।

आपको हमारा “Earneasy24 App Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए क्युकी इस तरह की फेक एप्लीकेशन से दूर रहना सिख पाओ और इस तरह की एप्लीकेशन से आप दूर रहे सको।

FAQs

Is Honeygain a trusted app?

Is Honeygain App Safe or Not?

Is Honeygain App Legit or Not?

Honeygain App From Which Country?

Is Honeygain App Genuine?

Does Honeygain Work on Iphone?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *