[10+ तरीके] Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024 | फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye: क्या आपको पता है की फेसबुक की मदद से पैसे भी कमाए जा सकते है? अगर आपको बी फेसबुक से पैसे कमाने है तो आप बिल्किल सही जगह पर आये हो। हम आपको फेसबुक से पैसे कमाने के १० से ज्यादा तरीके बताएँगे जिससे आप महीने के लाख रूपिये आसानी से कमा सकोगे।

Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसको आज कल हर कोई उपयोग करता है परन्तु सिर्फ अपने दोस्तों के साथ फोटो शेयर करने या बात करने के लिए। लेकिन कुछ लोग जिनको पता है वह फेसबुक से पैसे कमा रहे है। इसमें आपको कुछ भी इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं है।

इंडिया में ऐसे बहुत लोग है जो फेसबुक के जरिए महीने के लाखो रुपिए कमा रहे है।और उसके लिए दिन में 3 से 4 घंटे काम करते है। क्या आपके महीने की सैलरी से ज्यादा पैसे यह लोग 3 या 4 घंटे में कमा लेते है तो क्या आप भी नही कमाना चाहते हो? यह काम आप भी कर सकते है वह भी अपनी जॉब या बिजनेस के साथ साथ पार्टटाइम में आप चालू कर सकते है।

तो चलिए जानते हैं की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है, फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके क्या है, घर बैठकर पैसे कैसे कमाए सब इस आर्टिकल में डिटेल्स में जानेंगे।

Table of Contents

Facebook क्या हैं?

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से लोग अपने दोस्तो, रिस्तेदारो और दुनिया भर के लोगो से जुड़ते है और उनके साथ अपने विचार, फोटो वीडियो शेयर कर सकते है।

यह एक फ्री प्लेटफॉर्म है जिसको मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में शुरू किया था।और आज यह दुनिया में सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसके 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर है।

पहले फेसबुक सिर्फ लोगो के एंटरटेनमेंट का माध्यम था परंतु अब लोग फेसबुक पर अपना बिजनेस चला रहे है और पैसे कमा रहे है। तो आप भी फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही काम आ सकता है।

इस तरीके में आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट पैसे कमा सकते हो।

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाए?

अगर आपको फेसबुक से पैसे कमाने है तो सबसे पहले आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास पहले से ही अकाउंट है तो आप उसमे लोगों कर सकते है और नया बनाना है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको फेसबुक ऐप या वेबसाइट ओपन करनी है।
  • उसमे साइन अप या create new account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है जैसे नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी सब।
  • अब आपको अपना पासवर्ड इंटर करना है।
  • अब आपका अकाउंट बन गया है।अब आप लॉगिन पर क्लिक करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।

यदि आपको किसी एप्लीकेशन में ओपिनियन देके पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा “Probo App Kya Hai in Hindi 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीजे:

अगर आपको facebook से पैसे कमाने है तो आपके पास कुछ बेसिक चीजे होनी चाहिए जैसे की:

  • आपका खुद का फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपके पास अपना खुदका लैपटॉप या स्मार्ट फोन होना चाहिए।
  • आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपके पास एक अच्छा niche होना चाहिए और अपनी टारगेटेड ऑडियंस होनी चाहिए।
  • आपके अंदर उस niche में इंटरेस्ट होना चाहिए और क्रिएटिविटी होनी चाहिए जिससे आप अपनी ऑडियंस को पकड़ के रख सको।

यदि आपको भी अमेज़न से पैसे कमाने है तो आपको हमारा “अमेज़न से पैसे कैसे कमाए?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप भी गूगल में Facebook Se Paise Kaise Kamaye in Hindi सर्च करते है तो निचे दिया गया 11 तरीको को आप फॉलो कर सकते हो;

  • Facebook Ads से पैसे कमाए
  • Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
  • Brand Promotion करके पैसे कमाए
  • Referral Link शेयर करके पैसे कमाए
  • Affiliate Marketing से पैसे कमाए
  • Facebook Groups/ Pages बेचकर पैसे कमाए
  • स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाए
  • फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए
  • Facebook Id Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
  • Facebook मार्केटप्लेस पर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

यदि आपको कोई माइनिंग गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा “Hamster Kombat Real or Fake in Hindi” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Facebook Ads Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Facebook का खुद का Ads marketing प्लेटफॉर्म है जहा पर लोग ads देते है और फेसबुक उन एड्स को लोगो को दिखाती है। इसके लिए आपके पास फेसबुक ऐड्स का अच्छा नॉलेज होना चाहिए।

जिससे आप अपने किसी भी बिजनेस की अच्छे से एड्स बना सकते है और अपने लिए लीड जनरेट कर सकते है। अगर आपका खुद का एड्स नही देना तो दूसरों के ऐड्स बना ने का सर्विस दे सकते है। यानी की आप फेसबुक ads मैनेजर बन कर पैसे कमा सकते है।

आज कल बहुत लोग ads manager बन कर महीने के लाखो रुपिया कमा रहे हैं। ईसके लिए आपको ads बनाना सीखना होगा। जिसमे आप वीडियो, इमेज और टेक्स्ट फॉर्मेट में ads बना कर लोगो तक पहुंचा सकते है।

जैसे की आपका कोई प्रोडक्ट हो या कोई बिजनेस हो तो आप इसका एड्स देखा कर लोगो को तक अपना प्रोडक्ट पहुंचा सकते है जिससे आपका बिजनेस ग्रो करेगा और आपका सेल बढ़ेगा।

यदि आप गांव में बैठकर पैसा कमाना चाहते हो तो “आपको हमारा “गांव में घर बैठे 50000 रुपए महीना कमाने के तरीके” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Facebook पर आप कोई भी पेज बना सकते हो। जिसमे आप अपना पर्सनल या अपने बिजनेस का या फिर कोई एंटरटेनमेंट पेज बना सकते है।जिसमे आप कंटेंट पोस्ट करके लोगो को इंगेज कर सकते है। जैसे जैसे सब्सक्राइबर या फॉलोअर इनक्रीज होंगे आपका पेज मोनेटाइज होगा, जिससे आपको पैसे मिलेंगे।

फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन इन तरीके से होता है;

Reels Bonus

अगर आपके पेज पर आप हर रोज बहुत सारा रील्स और वीडियो कंटेंट अपलोड करते है तो आपको फेसबुक आपको रील बोनस के लिए इनवाइट करेगा। ऐसे में आपको बहुत सारे पैसे मिलेंगे क्योंकि आज कल ज्यादा लोग reels देखना पसंद करते है।

Facebook Stars and Gifts

अगर आपके पेज पर अच्छी इन्फॉर्मेशन होगी या अच्छा कंटेंट होगा जिसे देखकर आपके फॉलोअर आपको स्टार या गिफ्ट भेजेंगे ।जिससे आपकी इनकम होगी।

स्टार के लिए क्राइटेरिया: आपके पेज पर कम से कम 500 फॉलोवर होने चाहिए।और आप एलिजिबल देश में रहते होने चाहिए।

In Stream Ads

आप अपने पेज पर जितने वीडियो अपलोड करते है उसको लोग देखते है और उस वीडियो पर जितने ads दिखेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।यह होता है इन स्ट्रीम एड्स। जिसमे आप लाइव वीडियो पर भी पैसे कमा सकते है।

इन स्ट्रीम एड्स क्राइटेरिया:

  • आपके पेज पर 5000 फॉलोवर होने चाहिए।
  • लास्ट 60 दिन में आपके पेज पर 60000 मिनिट व्यू होना चाहिए।
  • कम से कम 5 वीडियो या लाइव स्ट्रीम होने चाहिए।

Brand Collabration

आपके niche के रिलेटेड ब्रांड आपको कॉन्टैक्ट करेंगे और आपसे उनकी ब्रांड का प्रमोशन करवाएंगे। जिससे आपको बहुत पैसे मिलेंगे। ब्रांड से आप कितना पैसे चार्ज कर सकते हो यह आपके niche पर आधारित है।

Subscriptions:

अगर आप कोई ऐसी सर्विस देते है जिससे आपके फॉलोअर को हेल्प मिलती है तो वह आपके सब्सक्रिप्शन पालन को खरीदेंगे जिससे आपकी इनकम होगी ।

subscription क्राइटेरिया:

  • कम से कम 10000 फॉलोवर होने चाहिए
  • पिछले 60 दिन में 1,80,000 मिनिट वीडियो व्यू होने चाहिए।

इन स्ट्रीम एड्स लाइव:

आप फेसबुक पर लाइव आते है तो आपको लाइव एड्स दिखेंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पेज पर कुछ क्राइटेरिया कंप्लीट करना होगा:

  • कम से कम 10000 फॉलोवर होने चाहिए।
  • पिछले 60 दिनों में 6,00,000 मिनिट व्यू होने चाहिए जिसमे से लाइव वीडियो पर 60000 मिनिट होने चाहिए।
  • कम से कम 5 वीडियो होने चाहिए जिसमे से 3 लाइव वीडियो होने चाहिए।

Facebook Page मोनेटाइज होने के क्राइटेरिया;

  • आपके पेज पर कम से कम 10000 फॉलोवर होने चाहिए।
  • पिछले 60 दिनों में 60,000 मिनिट से ज्यादा व्यू होने चाहिए।
  • कम से कम 5 एक्टिव वीडियो होने चाहिए।

यदि आपको भी घर में बैठकर पैसे कमाना चाहते है तो, आप हमारा “Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Referral link शेयर करके पैसे कमाए?

अगर आपके पास अच्छा पेज है जिसमे आपके पास हजारों फॉलोवर है तो आप किसी भी ऐप या प्रोग्राम का रेफरल लिंक शेयर करके लोगो को जुड़वा सकते है।

जिससे आपको अच्छी रेफरल इनकम होगी।

आज कल हर कोई प्लेटफॉर्म अपना रेफर एंड अर्न फीचर्स यूजर को देता है जिससे उनके प्लेटफॉर्म का फ्री में मार्केटिंग भी हो जायेगा और बदले में यूजर को भी पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

जिसमे आप कोई गेमिंग ऐप, लोन ऐप, ट्रेडिंग ऐप, शॉपिंग ऐप या फिर एजुकेशन और कोर्स सेलिंग ऐप को रेफर कर के पैसे कमा सकते है।

यदि आपको भी वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप्प्स चाहिए तो आपको हमारा “वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Brand Promotion करके

अगर आपके पास एक अच्छा fb page है और आपके पेज पर अच्छे फॉलोवर होने के बाद आपके niche के अनुरूप ब्रांड आपको उनके प्रमोशन के लिए कॉन्टैक्ट करेंगे जिससे आपको महीने के लाखो रुपिया कमाई होगी।

जैसे आपके पास कोई फैशन रिलेटेड पेज है तो आपको कपड़े, बैग्स, चस्मे, फुटवेयर बनाने वाले ब्रांड की प्रोडक्ट को प्रमोट करने का ऑप्शन मिलता है।जिसमे ब्रांड आपको बहुत सारे पैसे देने को तैयार होती है।

यदि आपको भी व्हाट्सप्प से पैसे कमाने है तो आपको हमारा “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप अच्छे से पैसे कमा सको।

Affiliate Marketing से पैसे कमाएं

अगर आपका पेज अच्छा ग्रो कर रहा है तो आप उस पर एफिलिएट करके पैसे कमा सकते है।जहा पर आप कोई भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करेंगे और लोग उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको कमीशन मिलेगा।

जिसमे आप Amazon, Flipkart, meesho जैसे कंपनी की एफिलिएट ज्वाइन करके लिंक शेयर कर सकते है। उस लिंक से लोग प्रोडक्ट buy करेंगे तो आपको उसके बदले में कमीशन मिलेगा। जिसमे आपको 2% से 10% तक का कमीशन मिलता है।

Facebook Group/Page बेचकर

आपका पेज ग्रो कर गया है। और आपको यह पेज बेचना है तो आपको उसके बहुत ही अच्छे भाव मिलेंगे।

आज कल बहुत लोग पेज बनाते है और ग्रो करके बेच देते है। और महीने के लाखो रुपिया कमाते है।

इसके लिए आपको पहले एक्सपीरियंस करना होगा की पेज ग्रो कैसे करे। जितना जल्दी आप पेज ग्रो करेंगे इतने ज्यादा पेज बेच सकोगे।

यदि आपको डिजिटल प्रोडक्ट सेल्ल करके पैसे कमाने है तो, आपको हमारा “Gromo App Kya Hai” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए, जिससे आपको डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगी।

Facebook पर Sponsorship से पैसा कमाएं

आपके पास बड़ी ऑडियंस है तो बड़ी बड़ी ब्रांड आपको उनकी प्रोडक्ट का मार्केटिंग करवाने के लिए पैसे देते है।

यह तरीका आज कल बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है क्योंकि सबको पता है आज के डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने से उनकी ब्रांड जल्दी ग्रो होगी।

इसी लिए सभी ब्रांड फेसबुक या इंस्टाग्राम पर प्रमोशन करते है।

फेसबुक पर Freelancing करके

Facebook पर आप फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते है। जिसमे आपको कोई सेलिब्रेटी या इनफ्लुएंसर के fb account को मैनेज करना होता है।

उनके फोटो और वीडियो edit करके अपलोड करने से ले कर कॉमेंट और मैसेज अब कुछ आपको हैंडल करना होगा। ऐसा करके आप महीने के 30 से 40 हजार रुपिया कमा सकते है।

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाएं

आज कल Facebook Marketplace से भी पैसे कमाए जाते है।

जी हा आपने सही सुना है, फेसबुक ने भी अपना एक सेलिंग फीचर्स उपलब्ध किया है जिसमे आप अपने कोई प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।

या फिर रेसलिंग कर सकते है।

Facebook Market में आप फ्री में कोई भी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए रख सकते है।

जिसे लोग देख सकते है और अगर उनको वह प्रोडक्ट चाहिए तो आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे। जिससे आप का बिजनेस अच्छे से बढ़ने लगेगा।

Facebook से ₹30-₹40 हज़ार कैसे कमाए?

अगर आप फेसबुक से महीने के 30 से 40 हजार रुपिया कमाना चाहते है तो आपको ऊपर दिए गए सभी तरीके से आप कमा सकते है।

उसमे से आपको जो भी अच्छा लगे और आपके लिए जो सही तरीका है उससे आप पैसे कमा सकते है।

फेसबुक पर फुल टाइम काम करना संभव है?

जी हा, यह संभव है। अगर आपके अच्छा नॉलेज है और आपके पास अच्छा ग्रुप या पेज है तो आप महीने के लाख से ज्यादा कमा सकते है।

जिससे आप सैलरी से अच्छा कमा सकते है तो अगर आपको इसको फुल टाइम करना है तो आप कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको facebook से पैसे कमाने के तरीके बताए है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आयो होगी।

और आप अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

और ऐसे ही नए नए पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करले।

FAQs

Facebook पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते है?

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए। और 60000 मिनिट watch time पूरा होना चाहिए।

फेसबुक 1000 व्यू पर कितना पैसा देता है?

अगर आप के पेज पर मोनेटाइजेशन हो चुका है तो आपको 1000 व्यू पर कम से कम $2 से लेकर $10 तक मिलता है।

10k फॉलोअर्स पर कितने पैसे कमा सकते है?

अगर आपके पेज पर 10000 फॉलोवर है तो आप महीने के 10000 से 20000 रुपिया कमा सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *