[2024] Terabox Se Paise Kaise Kamaye? (Terabox App से पैसे कैसे कमाए?)

Terabox se paise kaise kamaye: आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसा ऐप बताएंगे जिससे आप पैसे कमा सकेंगे जिसका नाम terabox app है।

TeraBox App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आपको 1TB स्टोरेज मिलता है जहा पर आप अपना जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे वीडियो, फोटो, mp3, और सभी तरह के डॉक्युमेंट फाइल स्टोर कर सकते है। जिसे आप जब चाहे जहा चाहे तब इस्तेमाल कर सकते है।

Terabox app आपको डॉक्युमेंट सेव करने के अलावा पैसे कमाने का मौका भी देता है। जिसमे आप अपने स्टोर डॉक्युमेंट को दूसरे लोगो के साथ शेयर कर सकते है। अगर आपके शेयर लिंक पर 1000 व्यू आयेंगे तो आपको 1$ से 5 $ तक का पैसा मिलेगा।

तो इस आर्टिकल में हम आपको Terabox app real or fake, Terabox app kya hai in hindi, Terabox Se Paise Kaise Kamaye, Terabox App Review जैसे टॉपिक के ऊपर डिटेल्स के बातचीत करेंगे जिससे आपको terabox के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी और आप पैसे कमा सकेंगे। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना।

Terabox App Real or Fake?

TeraBox एक रीयल क्लाउड स्टोरेज सिस्टम है। जहा पर लोग अपने डाटा को सेव कर सकते है और बैकअप रख सकते है।

और अपने डाटा को जब चाहे और जहा चाहे एक्सेस कर सकते है।

TeraBox ऐप एक सिक्योर एंड सेफ प्लेटफॉर्म है जहा पर आपका डाटा किसी के साथ शेयर नही किया जाता।

Terabox App Kya Hai in Hindi (टेराबॉक्स ऐप क्या है?)

Terabox Se Paise Kaise Kamaye

TeraBox App एक क्लाउड स्टोरेज है जो लोगो को फ्री 1TB मेमोरी स्पेस देता है जहा पर आप वीडियो, फोटो, डॉक्युमेंट जैसे सभी जरूरी चीज को संग्रह कर सकते है।

आप गूगल ड्राइव के बारे में जानते तो होंगे जिसमे 15GB स्टोरेज मिलता है। ऐसे ही terabox ऐप भी कम करता है परंतु इसमें आपको 1024GB स्टोरेज मिलता है। साथ ही आपको पैसे कमाने का मौका देता है।

TeraBox को Flextech Inc कंपनी द्वारा 2020 में डेवलप किया गया है। जो बेसिकली जापान की कंपनी है।

Terabox App Information:

सवालजवाब
App Name TeraBox: Cloud Storage Space
App Size 73 MB
Download10 करोड़ से ज्यादा
Developer CompanyFlextech Inc.
Terabox App Origin CountryJapan
released on29 April 2020
ऑफिशियल वेबसाइट TeraBox

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

आपको हमारा “Earneasy24 App Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए क्युकी इस तरह की फेक एप्लीकेशन से दूर रहना सिख पाओ और इस तरह की एप्लीकेशन से आप दूर रहे सको।

Terabox App Kaisa Hai?

Terabox ऐप एक लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज ऐप है जहा पर आप 1TB डेटा को सेव कर सकते है। टेराबॉक्स में बहुत ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलता है जो बाकी कोई भी ऐप नही देता है। यही इसकी खासियत है। अन्य फीचर्स देखे तो:

  • फ्री स्टोरेज मिलता है।
  • ऑटो बैकअप मिलता है।
  • अपनी फाइल को आसानी से शेयर कर सकते है।
  • अपनी फाइल को आसानी से खोज सकते है।

Terabox App Download कैसे करे?

अगर आपको Terabox app download करना है तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जा कर डाउनलोड कर सकते है।

अगर आपको Terabox Apk Download Latest Version करना है तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते है।

यदि आपको गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आपको हमारा, “Yoswin is Real or Fake?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए।

Terabox Registration कैसे करे?

अगर आपने टेराबोक्स ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो अब आपको उसमे रजिस्टर करना होगा। जो बहुत आसन है।

  • सबसे पहले टेरबॉक्स ऐप को ओपन करे।
  • अब रजिस्टर के लिए Gmail, Facebook, mobile number सिलेक्ट करे।
  • उसके बाद ओटीपी OTP वेरिफाई करे। और पासवर्ड इंटर करें
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

यदि आप गांव में बैठकर पैसा कमाना चाहते हो तो “आपको हमारा “गांव में घर बैठे 50000 रुपए महीना कमाने के तरीके” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Terabox App Login कैसे करे?

अगर आप पहले से TeraBox ऐप में रजिस्टर है तो आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा। जिसके लिए आपको रजिस्टर किया गया ईमेल या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा जिससे आप लॉगिन हो जाएंगे।

Terabox App Login Problem फिक्स कैसे करे?

कभी कभी terabox में लॉगिन करने में प्रोबल आती है। इसकी वजह यह हो सकती है की इसके यूजर बहुत ज्यादा है और उसके कारण इसका सर्वर डाउन हो जाता हो। तो आपको टेंशन लेने की कोई बात नही है, आप को कुछ टाइम बाद try करना चाहिए। जिससे सर्वर पर लोड कम हो जाए। या फिर आपके ऐप की cache क्लीयर कर लेनी चाहिए।

अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो आपको forgot password का ऑप्शन मिलता है जिससे आप नया पासवर्ड बना सकते है।

अगर ऐप में कुछ गड़बड़ी लगती है तो आप ऐप को अपडेट करे या फोर्स क्लोज करके फिर से स्टार्ट करे।

और अगर आपकी समस्या का समाधान नही हो रहा है तो आप terabox के कस्टमर सपोर्ट से मदद ले सकते है।

यदि आपको थोड़े और पैसे कमाने है तो आप हमारा, “Frolic App से पैसे कैसे कमाए 2024” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आप कोई गेम खेलकर भी अच्छे से पैसे कमा सकते हो।

Terabox Se Paise Kaise Kamaye इन हिंदी?

अगर आपने भी TeraBox के बारे में पहली बार सुना है तो आपको पता नही होगा की Terabox App Earn Money कैटेगरी में आता है। जिससे आप पैसे भी कमा सकते है। Terabox से पैसे कमाने के लिए आपको पहले ऐप को डाउनलोड करके उसके अकाउंट बना लेना है। उसके बाद क्या क्या स्टेप करने है वह नीचे दिए गए है:

  • सबसे पहले अपने terabox ऐप में लेफ्ट साइड टॉप कॉर्नर पर क्लिक करे।
  • उसमे नीचे webmaster ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
  • जहा पर आपको 4 प्लान मिलेंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है। उसमे से कोई एक प्लान पसंद करे और उसमें काम करे।
  • जैसे जैसे आप काम करते जाओगे आपको वहा पर आपकी अर्निग दिखाई देगी जिसे आप अपने बैंक में ले सकते है।

Terabox Plans क्या है?

TeraBox में पैसे कमाने के लिए आपको 4 प्लान मिलते है। जो नीचे दिए गए है:

  • New Users Plan
  • Video Plays Plan
  • Earn From Ads and Premium
  • Paid Content

तो चलिए इन चारो प्लान के बारे में जानते है की यह कैसे काम करते है।

Terabox plan

New Users Plan:

इस प्लान में आपको नए यूजर को ज्वाइन करवाना होगा। जिसमे आपको कोई फाइल की लिंक शेयर करनी होगी और जितने यूजर आपके लिंक से terabox से जुड़ते है उतने पैसे आपको मिलेंगे।

जिसमे प्रति ज्वाइनिंग आपको 0.13 डॉलर मिलते है। जितने ज्यादा लोग जोड़ेंगे उतने ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे।

Video Plays Plan:

इस प्लान में आपको कोई भी वीडियो की लिंक को लोगो के साथ शेयर करना है जिससे लोग आपके लिंक से वीडियो देख सके। इसमें आपको 1000 व्यू पर 1.3 डॉलर मिलते है।

Earn from Ads and Premium:

इस प्लान में आप जो भी लिंक शेयर करेंगे उसके ऊपर कितने ads देखे जायेंगे उसके पैसे आपको मिलेंगे और कोई आपकी लिंक से premium membership लेता है तो आपको 50% कमीशन मिलता है।

Paid Content:

इस प्लान में आप लोगो को कुछ paid content प्रोवाइड करते है या कोई सर्विस जिसके लिए लोग आपको पैसे देंगे।

जिसमे आपके कंटेंट को देखने के लिए पहले लोगो को पैसे पेड़ करने पड़ेंगे उसके बाद ही फाइल या कंटेंट को वह ओपन कर सकेंगे।

ऐसे ही और एप्लीकेशन को जानना है तो आप Skill Clash App, Banksathi और CashBoss App से पैसे कैसे कमा सकते है उसपर भी हमने डिटेल्ड में आर्टिकल लिखा है जिसको आप आराम से पढ़ सकते है और आपके महीने की कमाई को बढ़ा सकते है।

TeraBox के मुख्य फीचर्स:

TeraBox के मुख्य फीचर्स नीचे दिए गए है:

  • सबसे अच्छा फीचर्स यह है की इसमें आपको 1TB स्टोरेज स्पेस मिलता हैं।
  • ऑटो बैकअप का ऑप्शन मिलता है जिससे आपके मोबाइल या कंप्यूटर का सभी डाटा ऑटोमैटिक बैकअप होता रहेगा।
  • बैकअप लिए हुए फाइल को कभी भी और कही भी एक्सेस कर सकते है।
  • किसी फाइल को ढूंढना है तो आसनी से ढूंढ सकते है।
  • इसका दूसरा अच्छा फीचर्स है की आप स्टोरेज के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है।

यदि आपको भी वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप्प्स चाहिए तो आपको हमारा “वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

क्या TeraBox सुरक्षित है?

जी हा दोस्तो, TeraBox एक सुरक्षित और सेफ प्लेटफॉर्म है जहा पर अपना जरूरी डेटा स्टोर कर सकते है।

जिसके लिए आपको एक मजबूत पासवर्ड और टू फैक्टर वेरिफिकेशन लगा कर रखना होगा जिससे कोई और आपके डेटा को एक्सेस ना कर सके।

यदि आपको भी व्हाट्सप्प से पैसे कमाने है तो आपको हमारा “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप अच्छे से पैसे कमा सको।

Terabox App Kya Hai Review | Terabox App Review

TeraBox ऐप के रिव्यू की बात करे तो यह एक लोकप्रिय ऐप है जिसका उपयोग क्लाउड स्टोरेज के लिए किया जाता है। जिसमे उपयोगकर्ताओं को फ्री में बहुत बड़ी मात्रा में स्टोरेज दिया जाता है। लेकिन क्या यह ऐप आपके लिए सही है या नही ? चलिए इसके लिए इस ऐप के फायदे और नुकसान जानते है

TeraBox App के फायदे:

  • फ्री में 1024 GB स्टोरेज देता है।
  • आसानी से उपयोग कर सकते है जिसमे अपलोड, डाउनलोड और शेयर आसानी से कर सकते है।
  • ऑटोमैटिक बैकअप, फोटो एडिटिंग और शेयरिंग जैसे बहुत सुविधा मिलती है।
  • Terabox को मोबाइल ऐप, कंप्यूटर ऐप या वेबसाइट से एक्सेस कर सकते है।

TeraBox के नुकसान:

  • अगर आप इसका फ्री प्लान इस्तेमाल करते है तो उसमे विज्ञापन दिखते है।
  • सुरक्षा की चिंता रहती है क्योकी इतनी ज्यादा स्टोरेज कोई कंपनी फ्री में देता है तो वह पैसे कैसे कमाती होगी।
  • फ्री प्लान में बैंडविड्थ सीमित रहती है जिससे आपको बड़ी फाइल अपलोड होने में बहुत समय लगता है।

तो आपको terabox ऐप के बारे में बता दिया है।अब आपको यह ऐप इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं यह आपके आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है।

अगर आप को एक बड़े स्टोरेज की जरूरत है तो आप बेशक इसका इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपके पास कोई सेंसिटिव डेटा या फाइल है तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्या आप भी गेम खेलकर पैसे कमाने की इस्छा रखते हो तो, आप हमरा Fiewin App से दिन के १०० से ५०० कमाने वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आप गेम के साथ पैसे भी कमा सको।

App like TeraBox

अगर आप को स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो आप terabox के जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते है।जैसे की

  • गूगल drive – Google Drive
  • Dropbox,
  • OneDrive
  • iCloud
  • Mega Drive

यदि आपको गेम को खेलकर पैसे कामना पसंद है तो आप हमारा “Tomarket App” के ऊपर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए जिससे आपको पैसे कमाने के काफी मदद मिलेगी।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको TeraBox app kya hai और TeraBox app se paise kaise kamaye इसके बारे में सभी जानकारी दी है।अगर जानकारी पसंद आई है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

ऐसे ही नए नए पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करे।

यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एप्लीकेशन ढूंढ रहे है तो आपको हमारा “Toloka App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए। जिससे आपको पैसे कमाने के लिए और भी मदद मिलेगी।

FAQs:

Terabox Blocked in India?

Yes, Terabox is block in India by government.

Terabox App Founder?

TeraBox is Developed by Flextech inc. From japan.

Terabox App Good or Bad?

Terabox is good app for storage limit of 1 TB.

Terabox App Safe Hai Ya Nahi?

Terabox एक सेफ क्लाउड स्टोरेज है जो आपके डेटा को सुरक्षित रखता है।

Terabox Kaha Ka Hai?

Terabox एक जापान की कंपनी द्वारा बनाया गया प्लेटफॉर्म है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *