[Detailed] Paykassma Kya Hai | Paykassma Review 2024

Paykassma Review 2024: आज हम इस आर्टिकल जानेंगे की Paykassma Kya Hai और काफी लोग है जो इसके बारेमे गूगल पर सर्च कर रहे है। यदि आप भी उनमेसे ही है तो आपको हमारा आर्टिकल पढ़के अंदाजा आ जायेगा की Paykassma Kya Hai और इसको किस काम में लिया जा सकता है।

आपके मन में भी इसके लिए काफी सवाल उठते होंगे जैसे की, Paykassma Login कैसे करे?, Paykassma Contact Number Kya Hai, Paykassma is Real or Fake, paykassma owner कोण है इन सरे सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगे।

Paykassma Review जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल डिटेल्ड में पढ़ना पड़ेगा।

Paykassma is Real or Fake?

यदि आप भी गूगल में मेरी तरह Paykassma is Real or Fake सर्च करते है तो आपको जानके ये ख़ुशी होगी की ये एक रियल वेबसाइट है जिसको आप बड़े आराम से यूज़ कर सकते है ये एक पेमेंट गेटवे है जिससे आप अपने किसी भी बिज़नेस में लगा सकते है और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है। इसके trustpilot पर भी काफी अच्छे Reviews है और 4.4 की रेटिंग्स भी है।

Paykassma Trustpilot Rating

Paykassma Kya Hai?

Paykassma Review 2024

ये एक पेमेंट गेटवे है जिससे आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, यदि आपका कोई बिज़नेस है और आप उसमे पैसो का लेनदेन करना चाहते हो तो आप इस Paykassma पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल कर सकते हो। ये आपके बिज़नेस में मध्यथ होक काम करता है।

जिसे आपका कोई भी कस्टमर पेमेंट करता है तो ये सीधा आपके मेन बैंक में पैसे को ट्रांसफर कर देता है। जिसे आपके धंधे में लेनदेन में काफी आसानी होती है और अच्छे से पैसा सुरक्षित भी रहता है।

ये ऐसे धंधो के लिए है जिनमे काफी जोखम होता है जिसमे आपको सही पेमेंट गेटवे का चयन करना आवश्यक होता है।

पेमेंट गेटवे काम कैसे करता है?

पेमेंट गेटवे व्यापारी और ग्राहक के बिच में बैंक में भुगतान जानकारी को आदान-प्रदान की सुविधा के लिए होता है और उनके काम करने की सारी पक्रिया हमने निचे दी हुई है;

ग्राहक पैसे डालता है: मान लो एक व्यापारी की वेबसाइट है जिसपर ग्राहक ने कोई सेवा का चयन किया और मानलो की उसको वो सेवा पसंद आए है तो उसको उस सेवा को खरीदना है। और वो वेबसाइट पर चेकआउट पेज पर आता है और पेमेंट करने की प्रोसेस को शुरू करता है।

डाटा इन्क्रिप्शन: किसी भी पेमेंट गेटवे में ये चीज़ होनी आवश्यक होती है जिससे ग्राहक और व्यापारी पेमेंट करने के वक्त अपने सारे डाटा को सुरक्षित रख सकते, जो ये गेटवे बड़े आसानी से कर लेता है।

ऑथोराइज़ रिक्वेस्ट: ग्राहक की बैंक उसकी डिटेल्ड को अधिग्रहण बैंक को ट्रांसफर करता है और वो डिटेल्ड को कार्ड नेटवर्क को आगे भेज देता है।

बैंक प्रतिक्रिया: ग्राहक की सारी कार्ड डिटेल्ड को चेक करता है और वेरीफाई करता है। यदि ग्राहक की और से दी गई सारी डिटेल्स सही होती है तो उसकी रिक्वेस्ट को अप्रूवल देता है और यदि थोड़ी सी भी कोई दिक्कत होगी तो पूरी प्रोसेस को डिक्लाइन कर देता है।

लेन-देन पूरा: दोनों की बिच हुए सारी डिटेल्स को चेक करता है और ट्रांसेक्शन को पूरा करता है।

पेमेंट गेटवे के यूज़ केस क्या है?

  • High-Risk Industries: Forex, iGaming जैसे हाई रिस्क बिज़नेस में इसका इस्तेमाल होता है।
  • Service Payments: स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन कोर्सेज जैसी डिजिटल सेवाओं में इसका इस्तेमाल होता है जो आज के ज़माने के काफी बढ़ गया है।
  • E-commerce Transactions: फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसी इ कॉमर्स साइट पर भी इसका इस्तेमाल होता है। जिससे ग्राहक को खरीदारी में आसानी होती है।
  • Subscription Models: जो subscription-based बिज़नेस होते है उसमे भी Paykassma का इस्तेमाल कर सकते हो।

अपने बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा पेमेंट गेटवे कैसे चुने?

एक अच्छा पेमेंट गेटवे को चुनने के लिए आपको निचे दिए गई कुछ फैक्टर पर ध्यान देना चाहिए;

  • Security: उस पेमेंट गेटवे में सबसे पहले ये देखे की वो PCI DSS की सभी मानकों का पालन कर रहा है की नहीं।
  • Integration: वो जिस भी सिस्टम के साथ जुड़ा है उसके साथ अच्छे से Integration हुआ है की नहीं वो भी चेक करे।
  • Fees: वो कितना चार्ज करता है ट्रांसेक्शन करने के लिए वो भी चेक करे।
  • Supported Payment Methods: ये बात का ख़ास ध्यान रखे की वो एक से ज्यादा पेमेंट मेथड को सपोर्ट करता हो जिससे ग्राहक को पेमेंट करने के लिए काफी सारे ऑप्शन मिल सके।
  • Customer Support: सबसे ज्याद इम्पोर्टेन्ट यही है की किसी भी पेमेंट गेटवे का Customer Support काफी बढ़िया होना चाहिए जिससे फ्यूचर में आने वाली कोई भी समस्या को आसानी से दूर कर सके।

Paykassma के बारेमे थोड़ा जानिए

अभी के समय के दुनिया डिजिटल की और जा रही है ऐसे में इंडिया में काफी बड़े-बड़े बिज़नेस खुल रहे है जो अपने शार्क टैंक पर देखा ही होगा ऐसे बदलते क्षेत्र में Paykassma जैसे पैमेंट गेटवे काफी बढ़िया तरीके से काम में आ सकते है। ये एक ऐसा गेटवे है जो किसी भी बड़े से बड़े भुगतान पक्रिया को आसान बना देता है और बड़े आरामसे आप इसमें काम कर सकते हो।

Paykassma कंपनी की स्थापना साल २०१९ में हुई थी उसके बाद से काफी बड़े बड़े क्षेत्र में इसने सुरक्षित और कुशल तरीके से भुगतान प्रक्रिया में बढ़िया भूमिका निभाई है।

16 से ज्यादा देशो में इसने काम किया है जिसमे भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, दक्षिण आफ्रिका, वियतनाम और ब्राज़ील जैसे देशो में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और Paykassma विश्वनीयता और कुशल कामगिरी का पर्याय बन चूका है।

स्थायी विशेताओ के साथ ग्लोबल रिच कितनी है?

Paykassma दुनिया के कुछ सबसे गतिशील बाजारों में 4 अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं के विशाल आधार से व्यवसायों को जोड़ता है। प्लेटफॉर्म बक्श, नगद, उपाय, रॉकेट, फोनपे, यूपीआई, पेटीएम, ईज़ीपैसा, जैज़ कैश, स्क्रिल, नेटेलर और कई अन्य सहित 100 से अधिक स्थानीय भुगतान विधियों का समर्थन करता है। यह व्यापक पहुंच सुनिश्चित करती है कि व्यवसाय स्थानीय पसंद को ध्यान में रखते हुए वैश्विक अवसरों का लाभ उठा सकें।

Paykassma दुनिया के सबसे गालिशील बाजारों में 4 बिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ताओं के विशाल आधार के व्यव्स्याओ को जोड़ता है।

Paykassma में आपको एक से जायदा पेमेंट करके के तरीके मिलते है जिसमे आप PhonePe, bKash, Easypaisa, Nagad, Upay, Rocket, Neteller, UPI, PayTM, Jazz Cash, Skrill जैसे १०० से अधिक तरीको से पेमेंट कर सकते है।

इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की ये सभ स्थानिक व्यवसाय के लिए कितना आवश्यक है और किसी भी देश के स्थानिक व्यवसाय के लिए बहोत इम्पोर्टेन्ट है।

Paykassma की Performance एंड Reliability कैसी है?

Paykassma की सबसे बड़ी खासियतों में से एक इसका प्रभावशाली प्रदर्शन है।

इस प्लेटफार्म ने केवल एक वीक में अपने ग्राहकों के लिए 20% से अधिक कन्वर्ज़न ग्रोथ और 100 गुना ज्यादा टर्नओवर हासिल किया है।

99.9% पेमेंट सफलता दर के साथ, Paykassma अद्वितीय विश्वसनीयता प्रदान करता है, जिससे व्यवसाय बिना किसी बाधा के अच्छे रूप से चल सकते हैं।

रोलिंग रिजर्व और होल्ड्स के लिए तुरंत निपटान (T+0) उपयोगकर्ता अनुभव को बढ़ाकर तुरंत ही फंड्स तक पहुंच ने का वादा करता है।

जानिए Paykassma के Comprehensive Payment Solutions के बारेमे

Paykassma भुगतान समाधान प्रदान करने में काफी महारत हासिल हो गई है और जो केवल साधारण ग्राहकों को ही नहीं, बल्कि Trading, iGaming, Dating, Forex, Binary, E-commerce और Education जैसे उच्च जोखिम वाले बिज़नेस की अद्वितीय आवश्यकताओं को भी पूरा करता है।

इस प्लेटफ़ॉर्म से बिटकॉइन/यूएसडीटी या बैंक के माध्यम से तुरंत भुगतान स्वीकृति और निधि निकासी की सुविधा होती है (और उपयोगकर्ता के पे आउट प्रक्रिया स्थानीय रूप से की जाती है), और सुविधा प्रदान करता है।

व्यापार आसानी से Paykassma के समाधानों को API या होस्टेड माध्यम से एकीकृत कर सकते हैं, जिससे एक स्मूथ और अनुकूलनीय गेटवे का अनुभव सुनिश्चित होता है।

नए उपकरणों के साथ अपने व्यवसाय को मजबूत करना

Paykassma अपनी मैन भुगतान क्षमताओं के अलावा, व्यापारों को प्रदर्शन को बढ़ाने और नियंत्रण को बढ़ाने के लिए नए-नए नवाचारी उपकरणों से तैयार करता है।

प्लेटफ़ॉर्म free subscription based वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (VCC) का सपोर्ट करता है, जिससे व्यापार टीम के नुकसान को रोकता है और मार्केटिंग स्केल को आसानी से स्थापित करना संभव होता है।

Key फीचर्स और Paykassma के वर्चुअल कार्ड के फायदे:

  1. 3% कैशबैक: आप अपनी सभी खरीदारी पर रिवॉर्ड कमा सकते है।
  2. एक से ज्यादा करंसी: इसमें आपको USD, EUR जैसे एक से ज्यादा करंसी को सपोर्ट करता है।
  3. जीरो फीस: किसी भी जमा, विथड्रावल या कोई भी डिक्लाइन ट्रांसेक्शन के लिए फीस नहीं है।
  4. टीम मैनेजमेंट टूल्स: १०० तक फ्री में उपयोग करने के लिए तकनिकी प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हो जिसमे आपको डिटेल्ड फाइनेंसियल टूल्स और अपनी टीम को मैनेज करने के लिए भी टूल मिलते है।
  5. त्वरित सेटअप: Paykassma को सेट करने के लिए थोड़े ही क्लिक में sign Up हो जाता है और आप उसको इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हो।

जानिए Virtual Crypto Cards कैसे काम करता है?

Virtual Crypto Cards, जैसे कि Paykassma द्वारा प्रस्तावित, उपयोगकर्ताओं को क्रिप्टोकरेंसी जमा करने और उन्हें ऑनलाइन भुगतान के लिए उपयोग करने की सुविधा प्रदान करते हैं।

ये कार्ड्स बिक्री के वक्त क्रिप्टो करेंसी को Fiat में बदल देता है जिससे जिस भी प्लेटफार्म पर क्रेडिट कार्ड से लेन-देन संभव हो वहा इससे उपयोग में लिया जा सके।

Virtual Credit Cards उपयोग करने के फायदे:

  1. एनहान्स सिक्योरिटी: Virtual Credit Cards से आप अपना रिस्क कम कर सकते हो।
  2. ग्लोबल एक्सेप्टेन्स: इस तरीके के कार्ड्स को आप बड़े आरामसे किसी भी देश में इस्तेमाल कर सकते हो।
  3. कन्वेनिएन्स: किसी भी इशू को बड़े आराम से हैंडल किया जा सकता है वो भी बिना कोई फिजिकल कार्ड को इस्तेमाल किये।

Paykassma के कस्टमर सपोर्ट के बारेमे जाने

Paykassma बहोत अच्छा ग्राहक समर्थन प्रदान करने के लिए जाना जाता है, जो 24/7/365 उपलब्ध है।

ग्राहक सेवा में इस commitment से सुनिश्चित होता है कि व्यवसाय तेजी से समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और बिना बाधाओं के कार्य को जारी रख सकते हैं।

प्लेटफ़ॉर्म का यूजर फ्रैंडली इंटरफ़ेस और व्यापक सपोर्ट संसाधनों से व्यावसायों को इसके सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग करने में आसानी होती है।

Paykassma ने अपनी नए-नए समाधानों से अपने प्लेटफार्म को पुरे विश्व में उत्कृस्ट बनाया है और किसी भी बड़े से बड़े जोखिम भरे बिज़नेस को सपोर्ट करके क्रांति ला दी है। जो लोग भी अपने धंधे को बढ़ाना चाहते है और बढ़िया से बढ़िया कस्टमर सपोर्ट चाहते हो वो Paykassma को इस्तेमाल कर सकते यही। बांग्लादेश में ये काफी मशहूर हुआ है और अन्य देशो में भी काफी महशूर है। आप भी इस प्लेटफार्म को जरूर से ट्राय कर सकते है।

Paykassma Reviews 2024

Paykassma Reviews

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *