[2024] जानिए Moj App Se Paise Kaise Kamaye ? 10 गजब तरीके

यदि आप अभी इस इंटरनेट की दुनिया में Moj App Se Paise Kaise Kamaye, moj app par live kaise aaye सर्च कर रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो। इस आर्टिकल में आपको Moj App के बारेमे काफी जानकारी मिलने वाली है।

वैसे यदि आप जानते ही होंगे लेकिन में बता देता हूँ की Moj App एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफार्म है जहा आपको अपनी कुछ क्रिएटिविटी दिखानी पड़ती है तब जेक थोड़े फोल्लोवेर्स बढ़ते है और पॉपुलैरिटी मिलती है।

वैसे मार्किट में शॉर्ट्स वीडियो देखने के लिए काफी एप्लीकेशन उपलब्ध है। जिसमे से एक Moj App को गिण सकते है।काफी लोगो के मन में येभी सवाल होगा की एक शॉर्ट्स वीडियो बनाकर कितने पैसे मिलते होंगे, वैसे इसका आंसर देना काफी मुश्किल है क्युकी अप्पके अक्कोउट की रीच कैसी है, शॉर्ट्स वीडियो को कितने लोग ज्यादा समय देकर देख रहे है इत्यादि पॉइटंस का ख्याल रखना पड़ता है।

यदि आपके दिमाग में “moj app se paise kaise nikale” वाला सवाल बार-बार आये तो आपके इसी सवाल का जवाब भी मिल जायेगा। आपको बस इतना काम करना है की आपको मेरि वेबसाइट का टेलीग्राम ग्रुप या फिर व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करना है और निचे कमेंट में आपका फीडबैक देना है।

moj app kya hai?

Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Moj App एक शॉर्ट्स वीडियो देखने की एप्लीकेशन है जहा आप अपने टाइम से हिसाब से वीडियो को देख सकते हो। हाल ही के समय में भारत में इस एप्लीकेशन ने हो हल्ला मचा के रखा है।

यदि आपको भी शॉर्ट्स वीडियो को बनाना काफी पसंद आता हो तो इस एप्लीकेशन को जरूर से ट्राय करे।

इस एप्लीकेशन के प्लेस्टोरे पर 4.2 रेटिंग है, जो काफी बढ़िया है और इस एप्लीकेशन को आप १५ से २० भासाओ में उपयोग कर सकते हो।

जब से २०२० में टिकटोक इंडिया में banned हुआ है तब से इस Moj App का चलन काफी बढ़ गया है काफी लोग इसको इस्तेमाल करने लगे है।

(According to Playstore) १० करोड़ से ज्यादा लोगो ने Moj App Download किया है और उसको युस कर रहे है। जिससे कंपनी भी काफी अच्छी कमाई कर रही है और यूजर भी।

प्लेस्टोरे से आपको इनस्टॉल करना हो तो आपको प्लेस्टोरे में सीधा जाके “Moj: Viral Short Videos” करके सर्च कर देना है। आपको ये एप्लीकेशन मिल जाएगी।

यदि आप एक Shorts Videos Creator है तो आपको ये एप्लीकेशन को जरूर से ट्राय करना चाहिए।

काफी सेलिब्रिटीज भी Moj App का इस्तेमाल करते है। यदि आपको पैसे कमाने में कोई इंटरेस्ट नहीं है तो आप अपने मनोरंजन के लिए भी इस एप्लीकेशन का आराम से इस्तेमाल कर सकते हो।

MOJ App Ratings and Downloads
MOJ App Ratings and Downloads

यदि आपको डिजिटल प्रोडक्ट सेल्ल करके पैसे कमाने है तो, आपको हमारा “Gromo App Kya Hai” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए, जिससे आपको डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगी।

Moj App Information in Hindi

QuestionsAnswers
Application का नामMoj App
अब तक कितने लोगोने Downloads किया है?10Cr+
एप्लीकेशन का Size कितना है?84.48 MB
Playstore पर कितना Rating है?4.2
प्लेस्टोरे पर कितने Reviews है? (डेट: २२/०५/२०२४ तक)18.6L Reviews
किस OS में सपोर्टेड है?Android 5.0+
Moj App को कब Release किया गया था?29-Jun-2022
विडियो की Length कितनी होती है?60 सेकंड तक के Short Videos
किस company ने बनाया है?Mohalla Tech Pvt. Ltd.

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

ऐसे ही और एप्लीकेशन को जानना है तो आप Skill Clash App या Banksathi से पैसे कैसे कमा सकते है उसपर भी हमने डिटेल्ड में आर्टिकल लिखा है जिसको आप आराम से पढ़ सकते है और आपके महीने की कमाई को बढ़ा सकते है।

moj app kaise download kare?

Moj App को आप दो तरीको से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो। सबसे पहला तरीका है प्लेस्टोरे से और दूसरा डायरेक्ट गूगल पर Moj App Download लिखकर।

इसमें भी आपको देखना पड़ेगा की आपके पास मोबाइल कोनसा है यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप सीधा प्लेस्टोरे में जाईये और सर्च के टेब में क्लिक कीजिये और Moj App टाइप करिये आपको पहेली ही Moj App दिख जाएगी।

Moj App पर क्लिक करिये राइट साइड में आपको इनस्टॉल का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करिये और अपने मोबाइल में Moj App को इनस्टॉल कर लीजिये।

यदि आपके पास Iphone है तो आपको उस मोबाइल के Iphone स्टोर में जाना है और वहा आपको Moj App सर्च करना है वहा भी आपको एप्लीकेशन दिख जाएगी उसको इनस्टॉल करिये और उसका लाभ उठाइये।

आप चाहे तो सीधा गूगल में जाकर भी सर्च कर सकते है। वहाभी आपको आराम से Moj App की लिंक दिख ही जाएगी जिससे आप Moj App को डाउनलोड कर सकते हो।

क्या आप भी गेम खेलकर पैसे कमाने की इस्छा रखते हो तो, आप हमरा Fiewin App से दिन के १०० से ५०० कमाने वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आप गेम के साथ पैसे भी कमा सको।

moj app par account kaise banaye?

यदि आपको moj app par account बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप हमने निचे दी गई जानकारी के अनुसार Moj App पर अकाउंट बनाने की कोशिस करिये जरूर से अकाउंट रजिस्टर हो जायेगा।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Moj App को इनस्टॉल कर लेना है यदि इनस्टॉल करना नहीं आता तो ऊपर हमने बताया ही है।

Moj App इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसमे अपने हिसाब से Language का चयन कर लेना है।

जैसे ही Language का चयन हो जायेगा आप खुद ही Reel वाले ऑप्शन पर चले जाओगे और रील्स शुरू हो जायेगे। उसी पेज पर आपको एक प्रोफाइल का आइकॉन दिख रहा होगा उसपर आपको क्लिक करना है।

प्रोफइल के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको ३ ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आपको Moj App को रजिस्टर कर सकते हो। उन तीन ऑप्शन में एक फेसबुक, मोबाइल नंबर, और गूगल से अपना अकाउंट रजिस्टर कर सकते हो।

इन सारे ऑप्शन में से आप किसी भी तरीके से अकाउंट को रजिस्टर कर सकते हो। जहा तक मेरी बात है मुझे तो गूगल से ही रजिस्टर करने में आसानी लगती है। लेकिन आपको जिस भी तरीका पसंद हो उसी से रजिस्टर कर सकते हो।

मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना चाहो तो आप उसमे मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन का चयन करिये और उसमे अपना मोबाइल नंबर डाले फिर जो भी OTP आएगा उसको टाइप कर दीजिये जिससे आपका अकाउंट रजिस्टर हो जायेगा।

इतने सारे स्टेप्स फॉलो कर लोगे तो आपको Moj App पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, अब आपको किसी भी तरह के बदलाव करने हो तो आप एडिट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके नाम, लोगो, जेंडर, इत्यादि को सेव या फिर चेंज कर सकते हो।

आप हमारे, “2024 में Coinplix App Se Paise Kaise Kamaye, Free में १००० रुपये?” वाले आर्टिकल को पढ़के थोड़े और पैसे कमा सकते हो।

moj app earn money in hindi | moj app par paise kaise kamaye in hindi

क्या आप भी इंटरनेट पर moj app से पैसे कैसे कमाए सर्च करते रहते है तो आपके लिए मेने निचे काफी तरीको के बारेमे चर्चा की है आप आरामसे ध्यान से पढ़ सकते है।

Creator बनके पैसे कमाए

Creator बनके पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक स्पेसिफिक चीज़ के अराउंड अच्छा सा नॉलेज होना आवश्यक है।

उदाहरण लेके समजे तो, मान लो की आपको डेली न्यूज़ पेपर पढ़ने का शोख है तो आप रोजबरोज की घटनाओ के बारेमे शॉर्ट्स वीडियो बनाके Moj App पर अपलोड कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

डेली जानकारी काफी लोगो को पसंद आती है तो आपके वीडियो पर व्यूज आने की चान्सेस काफी बढ़ जाते है।

Creator बनने के लिए आपको Moj App की Terms and Conditions को भी पढ़ना है जोकि जरूरी है।

क्या आपको कलर प्रेडिक्शन करके पैसे कमाने है तो, आप हमारा Oxxowin Earning App लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Contests में भाग लेकर पैसे कमाए

यदि आप एक अच्छे Creator हो तो आपको पैसे कमाने से कोई रोक ही नहीं सकता। आपके वीडियो पर काफी व्यूज आते है तो आप Moj App में चल रही काफी सारी contests में भाग ले सकते हो।

यदि आप किसी भी Contests में हिंसा लेते हो और जित जाते हो तो आपको काफी सारे चीज़े rewards में मिल सकती है जैसे की मोबाइल, लैपटॉप, इत्यादि।

जहा तक मुझे पता है सबसे पहले तो आपको अपनी प्रोफाइल को काफी यूनिक बनाना पड़ेगा जिससे आप काफी सारे Creators में अलग ही दिखाई दो, जिससे जितने की chances काफी बढ़ जाते है।

Brand Promotion करके पैसे कमाए

Moj App पर सबसे ज्यादा पैसे इसी तरीके से कमाए जा सकते है। इसके लिए आपको कोई अच्छी स्पेसिफिक केटेगरी में वीडियो बनाने की जरूरत है।

यदि आप कोई फाइनेंस से रिलेटेड इनफार्मेशन देते है अपने वीडियो में और काफी लोग आपकी वीडियो को देख, लाइक करे, कमेंट करे और शेयर करते हो तो आपको काफी अच्छे Brand Promotion मिलते है और एक एक ब्रांड प्रमोशन के काफी अच्छे पैसे मिलते है।

दुनिया में जितने भी Creators होंगे वो सबसे ज्यादा पैसे इसी तरीके से कमाते है। आपको एक एक ब्रांड प्रमोशन के लाखो रुपये मिल सकते है। जो आपके वीडियो बनाने की केटेगरी पर भी डिपेंड करता है।

Digital Service देकर Moj App से पैसे कमाए

Moj App से पैसे कमाने ये भी काफी अच्छा तरीका है। इसमें में आपको एक उदाहरण दूँ तो, आपको कोई डिजिटल सर्विस दे सको ऐसी निष् सेलेक्ट करनी चाहिए जैसे की वेबसाइट कैसे बनाये, सोशल मीडिया मैनेज कैसे इत्यादि।

यदि आप वेबसाइट बनाना सिखाते हो तो काफी लोग होंगे जो आपके वीडियो को देख कर आपको सीधा कॉन्टेक्ट करते है जिनको वेबसाइट बनाना नहीं आता है। आपके वीडियो पर USA जैसी कंट्री के यूजर होंगे तो वो आपको एक वेबसाइट बनाने का तगड़ा पैसा देते है।

Product Selling करके पैसे कमाए

आप अपने Moj App के वीडियो में किसी ही कंपनी का अच्छा सा ट्रेंडिंग प्रोडक्ट को बेच सकते हो। जिससे लोग आपसे वो प्रोडक्ट खरीदेंगे और वो कंपनी आपको Product Selling करने के काफी अच्छे पैसे देगी।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Moj App से तगड़ा पैसा कमाने के लिए ये भी गजब का तरीका है। यदि आपको Affiliate Marketing करना पसंद है तो आप Moj App से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Affiliate Marketing करने से पहले आपको किसी भी Affiliate Marketing कंपनी में जुड़ना होगा जिसकी प्रोसेसे सारी ऑनलाइन होती है जिससे आपको कोई अच्छा सा प्रोडक्ट मिलता है जिसकी लिंक एफिलिएट होती है जो भी उस प्रोडक्ट या सर्विस को आपकी लिंक से करेगा तब आपको अच्छा सा कमिशन मिलता है।

Account Promote करके पैसे कमाए

यदि Moj App के अकाउंट पर काफी अच्छे से व्यूज आते है तो आप किसी का भी अकाउंट को प्रमोट कर सकते हो जिससे वो जिसका भी अकाउंट आप प्रोमोट करते होंगे वो आपको पैसे देगा और आप उसका अकाउंट अपने वीडियो में प्रोमोट कर सकते हो।

Sponsorship से पैसे कमाए

ये भी Brand Promotion करने जैसे ही है। इसमें भी कंपनी जिसको अपने किसी भी चीज़ को प्रोमोट करना है तो अपने Moj App डिटेल्स से आपको मेसेज करती है और आपको Sponsorship करने का मौका देती है जिसे वो काफी अच्छे पैसे देकर Sponsorship करवाते है।

यदि आपको उनका प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप जरूर से Sponsorship कर सकते हो।

Website में Traffic भेजके पैसे कमाए

मेरा पर्सनल फेवरेट तरीका है ये में अक्सर ये तरीका अपनाता हूँ जिससे मुझे काफी अच्छा ट्रैफिक मिलता है इसके लिए आपको पहले अपने वेबसाइट के कंटेंट के अराउंड वीडियो को बनाना होगा जिससे डायरेक्ट ट्रैफिक आपके वेबसाइट पर जाये और आप वेबसाइट पर लगी एड्स के कारन अच्छे से पैसे कमा सको।

आप चाहो तो इस तरीके से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो काफी लोग है जो इस तरीके को अपना के लाखो रुपये कमाते है।

Refer And Earn करके पैसे कमाए

इसके लिए आपको सबसे पहले कोई अच्छी सी एप्लीकेशन को ढूँढना है जो Refer And Earn का अच्छा पैसा देती हो।

मान लो की आपको ऐसी एक गेम मिल गई है जो Refer And Earn के काफी अच्छे पैसे देती हो उसको खेलना है और उनके बारेमे वीडियो को बनाना है आपको इस तरीके से वीडियो बनाना है जिससे देखर यूजर को वो गेम खेलने का मन करे और वो आपके दिए गई लिंक से वो गेम को डाउनलोड करके रजिस्टर करे तो आपको अच्छा पैसा मिलता है।

Moj Account Sell करके पैसे कमाए

यदि आप २-३ Moj Account हैंडल कर रहे हो और काफी अच्छे से ग्रो कर लिए है काफी अच्छे व्यूज आते हो तो आप वो Moj Account को आराम से अच्छे पैसो में बेच सकते हो।

Market में काफी लोग है जिनके पास पैसा होता है वो डायरेक्ट महेनत न करते ऐसे ही ग्रो हुए अकाउंट को डायरेक्ट ओनर के पास से ही खरीद लेते है।

YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसे कमाए

आपके Moj Account पर काफी अच्छे व्यूज आते हो तो आप उसी सेम केटेगरी में अपना यूट्यूब चैनल खोल कर Moj Account पर प्रोमोट कर सकते हो और ऑडियंस को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हो जिससे काफी लोग जो इंटरेस्टेड होंगे वो आपके यूट्यूब के चैनल पर जायेंगे और सब्सक्राइब करेंगे जिससे आपके यूट्यूब चैनल की भी रीच बढ़ेंगी और ज्यादा व्यूज आने पर आपके लिए एक और इनकम सोर्स तैयार हो जायेंगा।

यदि आपको “2024 में ₹1000 Daily kaise kamaye, रोज पैसे कमाने के तरीके” जानने है तो आप हमरे वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल को जरूर से पढ़े।

moj app monetize kab hota hai?

Moj App Monetize करने के लिए आपको ज्यादा महेनत नहीं करनी होती है आपको कम से कम १००० फोल्लोवेर्स की जरूरत होती है जिससे आप अपने moj app को monetize कर सकते हो।

लेकिन आपको पैसे कमाने के लिए काफी महेनत करनी होती है।

जब आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जायेगा तब आपको मौज पर पैसे मिलेंगे।

हमें उम्मीद है की moj par paise kab milte hain इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा।

moj app par followers kaise Badhaye?

Moj App पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा काम करना है जैसे की ज्यादा से ज्यादा वीडियो को बनाना है जिससे आपके वीडियो की रीच धीरे धीरे बढ़ेंगी और आपके वीडियो पर व्यूज आएंगे और फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे।

आप चाहो तो आपके Moj App के अकाऊंट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब इत्यादि पर प्रोमोट कर सकते हो जिससे आपके moj app par followers बढ़ सकते है।

इन सारी चीज़ो में एक ही चीज़ कॉमन है और वो है आपके द्वारा बनाया कंटेंट वही किंग है। यदि आपके कंटेंट में दम है तो आपके Moj App अकाउंट पर फोल्लोवेर्स को बढ़ने से खुद भगवन भी नहीं रोक सकते।

यदि आपको भी अमेज़न से पैसे कमाने है तो आपको हमारा “अमेज़न से पैसे कैसे कमाए?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए।

क्या आपका moj app nahi chal raha hai?

यदि आपके Moj App के अकाउंट को ओपन करने में दिक्कत आ रही है तो आपको ३-४ चीज़े ट्राय करके देखनी है।

सबसे पहले अपने Moj App की एप्लीकेशन के सेटिंग में जाना है और कैच को क्लियर करना है। यदि कैच को क्लियर करने से भी आपकी एप्लीकेशन नहीं खुल रहि तो आप कैच के साथ डाटा भी क्लियर कर सकते हो।

इन दो चीज़ो को करने के बाद भी अगर moj app खुलने में दिक्कत आ रही है तो आप उनके कस्टमर केयर से बात कर सकते है। वो जरूर से आपकी मदद करेंगे।

moj app par video kaise banaye

Moj App Se Paise Kaise Kamaye youtube Me

FAQs

Kya Moj App Paise Deta Hai?

Kya Moj App Se Paise Milte Hain?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *