[2024] M Stock Kya Hai in Hindi? M Stock Charges | M Stock Review
M Stock Kya Hai in Hindi 2024: लोकडाउन के बाद इंडिया में बहुत लोगो को शेयर मार्केट के बारे में पता चला है और उसके बाद ही इंडियन पब्लिक ने शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना चालू किया है। सभी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लोगो को शेयर खरीदने और बेचने का चार्ज और ब्रोकरेज लेती है। ऐसे में एक नयी ऐप बाजार में आयी है जिसकी आज M Stock Kya Hai in Hindi चर्चा करेंगे।
इसके अलावा भी इंडिया में ट्रेडिंग के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन बनाये गए है जो लोगो को शेयर खरीदने और बेचने का प्लेटफॉर्म प्रदान करे। ऐसे में इंडिया में सबसे ज्यादा Angel one, Upstox, Zerodha, Grow जैसे ऐप्प्स फेमस है जो की सबसे ज्यादा कस्टमर लिए बैठे है।
M Stock App एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो मिराई एसेट द्वारा बनाया गया है। तो चलिए M Stock Trading Platform के बारे में जो सवाल सब के मन में आते है, जैसे की M Stock App Review, M Stock is Real or Fake, M Stock Kaisa App Hai, M Stock Kya Hota Hai, M Stock Company Details, M Stock Demat Account Close कैसे करे, इत्यादि।
यदि आपके मन ने Charges से रिलेटेड भी कोई सवाल हो जैसे की, M Stock Hidden Charges, M Stock Pledge Charges, M Stock Option Charges, M Stock MTF Charges, M Stock DP Charges, M Stock Maintenance Charges इत्यादि के जवाब हम इस आर्टिकल में देने वाले है।
M Stock is Real or Fake?
तो आपको बता दे की m stock trading app एक रियल और भरोसे मंद प्लेटफॉर्म है जिसमे आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हो। और अच्छे पैसे कमा सकते है। जिसमे आप को लाइफ टाइम ब्रोकरेज फ्री का ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आपको 999 रु एक बार भरने पड़ेंगे।इस एक टाइम चार्ज की वजह से यह ऐप बहुत फेमस हो चुकी है। तो चलिए M Stock के बारे में जानते है।
क्या वाकई में 999 रुपये देने से M Stock में कोई चार्ज नहीं लगेगा?
नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है, जब आप M Stock में एकबार 999 रुपये पेमेंट करते है तो आपका सिर्फ ब्रोकरेज प्लान ही फ्री होता है जिसमे आप जितना भी ट्रेडिंग करते हो उसमे कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन आपको अपने M Stock अकाउंट को मेन्टेन करने के लिए 120 रुपये हर एक क्वाटर में देने होंगे जिससे 480 रुपये सालाना होते है।
यदि आपको अपने M Stock एप्लीकेशन को पूरा फ्री करना है तो आपको 2398 रुपये देने होंगे जिसमे आपको ब्रोकरेज फ्री और AMC फ्री हो जायेगा जिससे आप कोई भी ट्रेड या वर्क करते हो कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेज M Stock आपके पास से नहीं लेगा।
M Stock Kya Hai in Hindi ?
यदि आपके मन में M Stock Kaisa App Hai, M Stock Kya Hota Hai, या फिर M Stock Kya Hai? इस तरीके के सवाल आते है तो आपको आपके सवाल के जवाब अब मिल जायेंगे।
M Stock एक रियल और भरोसे मंद ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिससे इंडिया के फाइनेंसियल ग्रुप मिराई एसेट (Mirae Asset Capital Markets (India) Pvt. Ltd) द्वारा बनाया गया है।
जो आपको डीमैट अकाउंट ओपन करके अलग अलग तरह के क्षेत्र में निवेश करने में सहायता करता है। जैसे की शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, ईएफटी, फ्यूचर एंड ऑप्शंस, करेंसी ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश कर सकते हो।
जैसे बाकि सब ट्रेडिंग प्लॅटफॉम लोगो से ट्रेडिंग करने के बदले कुछ चार्ज और ब्रोकरेज लेती है ऐसे में m stock trading app लाइफटाइम ब्रोकरेज फ्री ट्रेडिंग का दावा करती है।
इसके लिए बस आपको अकाउंट बनाते टाइम 999 रु का अमाउंट भरना होगा उसके बाद आप को लाइफटाइम कुछ भी ब्रोकरेज देने की जरुरत नहीं है।
M Stock Account Opening Time सिर्फ 5 मिनट है कोई भी ऑफलाइन डाक्यूमेंट्स आपको देने नहीं है इनका सारा काम ऑनलाइन ही है जो जिससे अकाउंट को ओपन करना काफी आसान है।
यह ऍप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध है। जिसके 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और 50 हजार लोगो ने इसको 4.6 स्टार रेटिंग दी है।
यदि आपको थोड़े और पैसे कमाने है तो आप हमारे, Oxxowin से हर दिन कमाइए 200 से 400 रुपये वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।
M Stock Company Details | M Stock Details
App name | M Stock |
Owner | Mirae Asset Capital Markets (India) Pvt. Ltd |
M Stock SEBI Registration Number | – SEBI Stock Broker Registration No.: INZ000163138 – SEBI Merchant Banking Registration No.: MB/INM000012485 – SEBI Research Analyst Registration No.: INH000007526 – SEBI DP Registration No: IN-DP-589-2021 – AMFI Registered Mutual Funds Distributor: ARN-188742 and CIN: U65990MH2017FTC300493 |
M Stock Share Price | – |
M Stock Toll Free Number Or Email | Tel No: – 18002100818 email: help@mstock.com |
Registered & Correspondence Address: | 1st Floor, Tower 4, Equinox Business Park, LBS Marg, Kurla (W), Mumbai – 400 070. Tel No: 022- 41887711 |
हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):
टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group
व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group
M Stock Charges in Hindi (टोटल चार्जेस)
M Stock Mirae Asset में अकाउंट ओपन करना बहुत आसान है और बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
अगर आप भी M Stock में अकाउंट ओपन करना चाहते है तो इसके बारे में जानते है।
M Stock Trading App में अकाउंट ओपन करने के दो प्लान है, 999 रु और 149 रु ।
अगर आप 999 रु वन टाइम फी भरते है तो आपको लाइफ टाइम के लिए जीरो ब्रोकरेज प्लान मिलता है जिसमे आप किसी भी सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते हो आपको कोई भी ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगेगा, ऐसा कंपनी का दावा करते है।
और अगर आप 149रु वाला प्लान लेते है तो आपको डिस्काउंट प्लान मिलेगा जिसमे सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग का चार्ज दूसरे प्लेटफॉर्म से कम लगेगा। इसमें 20रु/ऑर्डर इंट्राडे, f&o में लगता है ।
M Stock Hidden Charges क्या है?
यदि आपने एक बार 999 रुपये इनको पेय कर दिए तो आपको इनकी एप्लीकेशन में सारे ब्रोकरेज से छुटकारा तो मिल जायेगा लेकिन आपको सालाना M Stock AMC Charges लगेगा जो की एक साल की 480 रुपये होती है।
यदि आपको इसको भी फ्री करवाना चाहते हो तो आपको 999 रुपये और भी देने पड़ेगे। ऐसी ही फीस 149 के प्लान में भी होता है।
M Stock Yearly Charges में आपको काफी कुछ देना तो होता नहीं है लेकिन आप एक एक्टिव ट्रेडर हो तो आपको M Stock AMC Charges लगेगा जो मेने आपको ऊपर के पैराग्राफ में समझाया है।
M Stock Pledge Charges क्या है?
M Stock Pledge Charges की बात करे तो इसमें दो तरीके के रास्ते आपको दिए गई है यदि आप AMC का फ्री प्लान ले लेते है तो आपको उसमे 25 रुपये पर आर्डर M Stock Pledge Charges लगेगा और यदि आपने त्रिमासिक प्लान लिया हुआ है तो आपको pledge charges 32 रुपये पर आर्डर लगेगा।
यदि आपको ट्रेडिंग करने में मज़ा आता है और ट्रेडिंग से पैसे कमाने में मज़ा आता है तो, Qlof Trading App is Real or Fake in Hindi २०२४ वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।
M Stock Brokerage Charges in Hindi
M Stock एक ऐसा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो की इसके लाइफटाइम फ्री ब्रोकरेज प्लान के लिए मशहूर है।ऐसे में इस ऐप का ब्रोकरेज चार्ज की बात करे तो इसमें दूसरे प्लेटफॉर्म की तुलना में कम चार्ज लगते है जो की नीचे दिए गए है :
Charges | M Stock | Full Service Broker | Discount Broker (Angel one, Zerodha, upstox) |
---|---|---|---|
Delivery | 0 | Upto 0.55% | ₹0 – ₹20 |
Intraday | 0 | Upto 0.19% | ₹10 – ₹20 |
Futures | 0 | Upto 0.05% | ₹10 – ₹20 |
ETF | 0 | Upto 0.55% | ₹0 – ₹20 |
MTF (eMargin) | 0 | Upto 0.55% | ₹0 – ₹20 |
Options | 0 | Upto ₹100 | ₹10 – ₹20 |
Currency | 0 | Upto ₹25 | ₹0 – ₹20 |
Mutual Fund | 0 | 0 | ₹0 |
IPO | 0 | ₹4 | ₹20 |
गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आप हमारा, “Hamster Kombat करने वाला है सबको माला-माल वाला” आर्टिकल जरूर से पढ़े।
M Stock Download कैसे करे?
यदि आप अपने मोबाइल में M Stock Latest Version Download करना चाहते है तो आपको सबसे पहले गूगल में जेक M Stock Trading App सर्च करना है तब आपको उसकी प्लेस्टोरे की लिंक दिख जायेगा उसके ऊपर क्लिक करके आप M stock App को इनस्टॉल कर सकते हो।
यदि आप चाहो तो सीधा प्लेस्टोरे में जेक भी M Stock Zero ब्रोकरेज app सर्च कर सकते हो जिससे आपको पहेली ही अप्लीकेशन उसकी दिख जाएगी।
सीधा आप इनस्टॉल पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो।
M Stock Brokerage Calculator, M Stock E Margin Calculator या M Stock Intraday Margin Calculator, M Stock E Margin Terms and Conditions, m stock charges calculator के लिए आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mstock.com/ पर देख सकते है।
इन्हे भी पढ़िए:
[Alert ] जानिए Guru Trade 7 Real or Fake इन इंडिया
M Stock App Review | m stock review in Hindi
M Stock Benefits
- शेयर अच्छे से ट्रांसफर हो जाते है।
- Demat अकाउंट काफी कम फ्रीज़ होते है।
- एक बार ही फीस भरदेने से ब्रोकरेज जीरो हो जाता है।
- डेली ट्रेडिंग करने वालो के लिए काफी बढ़िया एप्लीकेशन है।
- अपने शेयर को अच्छे से होल्डिंग कर सकते हो।
- काफी लौ रिस्क है इसमें।
- सिक्योरिटी काफी अच्छी है।
यदि आपको थोड़े और पैसे कमाने है तो आप हमारा, Frolic App क्या है? Frolic App Real Or Fake, Frolic App से पैसे कैसे कमाए 2024 वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।
M Stock Disadvantages
- यहाँ आपको एनालिसिस नहीं मिलता है।
- आप ट्रेडिंग एडवाइस नहीं दे सकते है।
- अभी तक आप इसमें कमोडिटी में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है।
- 999 रुपये पूरा एप्लीकेशन चार्ज प्रूफ नहीं हो जायेगा।
M Stock E Margin Stock List
M Stock Registration कैसे करे?
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में M Stock Zero Brokerage App को इनस्टॉल कर देना है। इनस्टॉल करके ओपन करना है तब आपको निचे दिख रही इमेज की तरह इंटरफ़ेस दिखेगा। जिसमे निचे लिखा होगा Open an Account पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे आप सीधा chrome में m stock की ऑफिसियल साइट पर रेडिरेक्ट हो जाओगे और वह आपको मोबाइल नंबर डालने को बोलेगा।
वहा आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर देना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है। जो भी OTP आये उसको एंटर कर देना है।
इतना करते ही आपको फिर ईमेल आईडी डालने को बोलेगा ईमेल आईडी एंटर कर देना है फिर उसपर एक OTP आएगा उसको भी एंटर कर देना है।
अब आपको आपका मैन डिटेल्स डालने को बोलेगा जैसे की Pan Card, डेट और बर्थ, और आपका फुल नाम इतना लिखने के बाद आपको सबमिट कर देना है, जिसकी इन्फोर्मशन आपको निचे इमेज में दिख रहा होगा। सारी डिटेल्स चेक करके आपका अकाउंट फिर ओपन होगा।
सब्मिट करने के बाद आपको पूछा जायेगा की आप किस तरह का प्लान के साथ अकाउंट को एक्टिवटे करना चाहते हो जिसमे में आपको सजेस्ट करूँगा की आप 999 प्लान के साथ जाइये जिससे लाइफटाइम आपको ब्रोकरेज फीस नहीं देना होगा। उसके बाद आपको पूछा जायेगा आपके AMC Charges के लिए।
इसमें भी आप 999 रुपये देते हो तो आप लाइफटाइम M Stock Annual Maintenance Charges से छुटकारा पा सकते है यदि नहीं देना है तो आपको इयरली 480 रुपये देने पड़ेगे।
आपने सेलेक्ट किया प्लान के हिसाब से आपको अब पैसे देने होंगे जिसमे M Stock App आपको पेमेंट गेटवे पर रेडिरेक्ट करेगा और आपको उतने पैसे पेय कर देने है।
उसके बाद आपको रेफेर करने के लिए नंबर्स डालने को बोलेगा जिससे आप अपने दोस्तों का नंबर देने रेफेर कर सकते है। चाहे तो स्किप भी कर सकते है।
अब आपको आपकी सेल्फी को अपलोड करना है जिसम आपको लोकेशन और कैमरा ऑन करना है। जिससे आप फोटो ले सके जिसमे आपका पूरा मुँह दिखना चाहिए।
अब आपको आपका ऑटो जनरेटेड सिग्नेचर दिखेगा जो आपके नाम के अनुरूप होगा चाहते तो खुद भी कर सकते है।
इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट को कनेक्ट करना है जिसमे IFSC को एंटर करना है और बैंक नाम सेलेक्ट करना है।
अब आपको बैंक अकाउंट नंबर को एंटर करे और सारे डिटेल्स को एकबार फिर चेक कर ले और एंटर कर दे।
अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को एंटर करना है जिसमे अपने पिता का नाम या शादी हो गई हो तो अपनी पत्नी का नाम भी या माता का नाम भी एंटर कर सकते हो।
अपनी एनुअल इनकम भी लिखना है।
अपने ट्रेडिंग एक्सपेरिएंस को भी दर्शा सकते हो और अपने नॉमिनी को भी ऐड कर सकते है। आप तीन नॉमिनी एंटर कर सकते है।
अब आपको F&O ऑप्शन सेलेक्ट करना है जो की आप चाहे तो करो या स्किप कर सकते हो आप स्किप ही कर देना।
यदि आपका KRA वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो आप डिजिलॉकर के सहारे अपने एड्रेस को वेरिफ़िएड कर सकते है।
और ईपब का प्रोसेस करना है। यदि आप KRA वेरिफिकेशन किया हुआ है तो सीधा आप आधार कार्ड से वेरिफ़िएड eKYC पर आ जायेगे और M Stock EKYC करते ही आपका demate अकाउंट ओपन हो जायेगा।
इतना करते ही आपकी सारी डिटेल्स M Stock वालो के पास पहुंच जाएगी और वो आपका सारी डिटेल्स को वेरिफ़िएड करते ही आपको 3 से 4 दिन में आपके ईमेल आईडी पर सारी डिटेल्स मिल जाएगी।
आगे जाके आपको आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स डालनी होगी तो आपको ये सरे ऑफिसियल डॉक्यूमेंट आपके पास रेडी रखना है। और सेल्फी भी लेनी होगी जिससे आपके ही डाक्यूमेंट्स है वो वेरिफेड हो जायेगा।
यदि आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारा, Trading Octa Smart Trading App Real or Fake इन हिंदी ? ये वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।
M Stock Demat Account Login कैसे करे?
यदि आपके दिमागी में M Stock Login kaise Kare? M Stock Login Page कैसा होता है ये सारे सवाल आते है तो आप को सबसे पहले तो ऊपर दी गई इनफार्मेशन के आधार पर अपना M Stock अकाउंट को रजिस्टर करना है और बाद में आपका अकाउंट वेरिफ़िएड हो जायेगा उसके बाद M Stock की तरफ से आपको आपकी ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड दिया जायेगा जिससे आप M Stock Login कर सको।
यदि आपको अपना डाटा बेचकर पैसे कमाने है तो, Honeygain App Review वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े। जिससे आपको पैसे कमाने में और मदद मिलेगी।
M Stock Delete Account Kaise Kare?
यदि आप M Stock Account Closure Online या M Stock Demat Account Close करना चाहते हो तो आप M Stock की ऑफिसियल साइट पर अकाउंट क्लोज़र फॉर्म मिलेगा जिसको फील उप करके करवा सकते हो या निचे दी गई वीडियो को देखकर भी क्लोज करवा सकते हो।
आपको हमारा, Exness App Kya Hai in Hindi वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आपको ट्रेडिंग एप्लीकेशन से रिलेटेड काफी डाउट काफी कम हो जायेगे।
M Stock Refer and Earn in Hindi
M Stock Refer and Earn Process में आपको उसके रजिस्ट्रेशन के दौरान भी पूछता है की आप अपने दोस्तों या फॅमिली मेंबर को रेफेर करना चाहते हो तो उनके मोबाइल नंबर दाल दो सीधा मेसेज में रेफेर लिंक चली जाएगी।
आप चाहो तो M Stock अकाउंट लॉगिन हो जाने के बाद भी आरामसे रेफेर कर सकते हो। M Stock में एक रेफेर में 555 रुपये आपको देता है जो की काफी अच्छा अमाउंट है जिससे रेफेर करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।
यदि m stock se paise kaise kamaye ये सोचा रहे है तो रेफेर करना काफी सही रहेगा क्युकी इसमें सिर्फ आपको अपना अकाउंट ही verified करके ओपन करना होता है जिससे आप रेफेर कर सको उसके अलावा किसी भी तरह का पैसा देना नहीं होता है।
जो भी रेफेर एक अमाउंट आएगा वो आपके दमाते अकाउंट में आएगा जिसको आप सीधा अपने बैंक में भी विथड्रॉ कर सकते हो।
यदि आपको ट्रेडिंग से थोड़ा और पैसे कमाना चाहते हो तो, OctaFX Trading App Real or Fake वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।
M Stock Withdrawal Charges in India
M Stock Withdrawal Charges तो इनके अप्प्लिकशन में कुछ नहीं लगता है।
M Stock Withdrawal Time में ऐसा कुछ फिक्स नहीं है, आप पुरे दिन में किसी भी समय में अपने पैसे को विथड्रॉ कर सकते हो। लेकिन अपने यदि हॉलिडे के अगले दिन विथड्रॉ किया होगा तो फिर अपने अकाउंट में पैसा आने में थोड़ा टाइम लग सकता है।
M Stock Zero Brokerage Review
M Stock Brokerage Plan, M Stock Password Example, या M Stock Password Kaise Banaye सवालो के जवाब के लिए आप निचे दी गई वीडियो को देखकर डिटेल्ड में समज जाओगे।
FAQs
M Stock Per Refer Kitna Paisa Deta Hai?
M Stock पर रेफेर के लिए 555 रुपये देता है।
What is the M Stock Customer Care Number?
M Stock का कस्टमर केयर नंबर Mumbai – 400 070, Tel No: 022- 41887711 है।
M Stock Customer Care Email ID Kya Hai?
M Stock का कस्टमर केयर ईमेल आईडी help@mstock.com है।
M Stock is SEBI Registered?
हां, M Stock SEBI में रजिस्टर्ड है।
M Stock is Safe or Not?
M Stock बिलकुल सेफ एप्लीकेशन है जिसमे आप बिना कोई दिक्कत के ट्रेडिंग कर सकते है।
M Stock Owner Kon Hai?
मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड M Stock के ओनर है।
M Stock Official Website Konsi Hai?
M Stock की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mstock.com है।
M Stock Account Opening Charges क्या है?
M Stock में अकाउंट ओपनिंग का charges आपके अकाउंट के खोलने पर वैरी करता है जिसकी पूरी जानकरी आर्टिकल में दी हुई है।
M Stock Maintenance Charges क्या है ?
एक साल का M Stock अकाउंट को मेन्टेन करने का charges साल का 999 रुपये है।
M Stock MTF Charges क्या है?
M Stock MTF Charges 18% प्रति वर्ष से 24% प्रति वर्ष तक जा सकता है।
M Stock E Margin Charges Per Day कितना है?
M Stock E Margin Charges Per Day 0.027% per day है।