एमेजॉन से पैसे कैसे कमाए ? महीने के 10000 से 20000 तक कमा सकते हो | Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon se paise kaise kamaye : आज कल हर कोई एमेजॉन के बारे में जानता है परंतु वह सिर्फ कुछ शॉपिंग करने का प्लेटफॉर्म है यही सबको लगता है। परंतु बहुत कम लोग जानते है की amazon से पैसे भी कमाए जा सकते है। जी हा यह बात सच है।

आज पूरी दुनिया में Amazon का इस्तेमाल शॉपिंग के लिए करता है। 10 में से 8 लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदते है। ऐसे में एमेजॉन सिर्फ शॉपिंग वेबसाइट नही रह गया, साथ में पैसे कमाने का मौका भी दे रहा है।

आज के इस आर्टिकल में हम amazon se paise kaise kamaye, amazon affiliate program और बहुत सारे तरीके बताएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते है। चलिए सबसे पहले जानते है एमेजॉन क्या है और कैसे काम करता है।

अगर आपको भी एमेजॉन से पैसे कमाने है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना।

Table of Contents

Amazon क्या है इन हिंदी?

amazon एक ई कॉमर्स कंपनी है जो लोगो को विभिन्न प्रोडक्ट जैसे की कपड़े, बुक्स, मोबाइल, लैपटॉप, शूज, और बहुत सारे कैटेगरी के प्रोडक्ट आदि आपको घर बैठे खरीदी करने और आप तक प्रोडक्ट पहुंचने में मदद करती है।

इसमें आपको प्रोडक्ट के साथ साथ ऑनलाइन पेमेंट के लिए वॉलेट भी मिलता है जिसे amazon pay के नाम से जाना जाता है।जिससे आप कोई भी प्रोडक्ट का पेमेंट कर सकते है और अन्य पेमेंट जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, गिफ्ट वाउचर, इंश्योरेंस पेमेंट जैसे ऑप्शन के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

Amazon कंपनी का एक और मुख्य प्लेटफॉर्म है जो एमेजॉन प्राइम वीडियो के नाम से जाना जाता है।यह एक एंटरटेनमेंट और मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप मूवीज और वेब सीरीज देख सकते है।

अब कंपनी के बारे में थोड़ा जानते है: Amazon कंपनी की शुरुआत 5 जुलाई 1994 में हुई थी, जिसके फाउंडर Jeff Bezos है। आज की तारीख में एमेजॉन एक मल्टी बिनियन कंपनी बन चुकी है जिसकी कुल संपत्ति 190 ट्रिलियन डॉलर है।

हमारे ग्रुप्स (नए-नए तरीको से पैसे कमाने है तो ज्वाइन हो जाइये):

टेलीग्राम ग्रुप Link: Join Our Telegram Group

व्हाट्सप्प ग्रुप Link: Join Our Whats-app Group

आपको हमारा “Earneasy24 App Real or Fake 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए क्युकी इस तरह की फेक एप्लीकेशन से दूर रहना सिख पाओ और इस तरह की एप्लीकेशन से आप दूर रहे सको।

Amazon से पैसे कमाने के तरीके 2024

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

एमेजॉन एक वर्ल्डवाइड कंपनी है जो दुनिया के कई देशों में अपनी सेवा देती है। ऐसे में बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। एमेजॉन से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन हम आज इस आर्टिकल में ऐसे तरीके बताएंगे जो सबसे आसान और भरोसेमंद है। जिससे आज लाखो लोग पैसे कमा रहे है, और आप भी पैसे कमा सकेंगे।

एमेजॉन से पैसे कमाने के लिए आपको मार्केटिंग का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए जिससे आप अपने बिजनेस को ज्यादा लोगो तक पहुंचा सके।जिससे आप ज्यादा पैसे कमा पाओगे। तो चलिए सभी तरीके के बारे में जानते है।

  • Amazon Affiliate Program se paise kamaye
  • Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
  • Amazon Kindle direct publishing(KDP) से पैसे कमाए
  • Amazon pay से पैसे कमाए
  • Amazon डिलीवरी काम करके पैसे कमाए
  • Amazon merch से पैसे कमाए
  • Amazon Flex से पैसे कमाए
  • Amazon Mechanical turk से पैसे कमाए
  • Amazon FBA से पैसे कमाए
  • Amazon influencer program से पैसे कमाए

यदि आपको डिजिटल प्रोडक्ट सेल्ल करके पैसे कमाने है तो, आपको हमारा “Gromo App Kya Hai” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए, जिससे आपको डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगी।

Amazon Affiliate Program se paise kamaye

amazon से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है amazon affiliate marketing या program जिससे आप बिना कोई इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग मतलब आपको उनका मार्केटिंग करना है उसके बदले में आपको वह लोग कमीशन देते है।

अगर आप एमेजॉन एफिलेट प्रोग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आपको उनके प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक बनाकर लोगो को send करना होगा जिससे लोग वह प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको उस का कमीशन मिलेगा। अलग अलग कैटेगरी की प्रोडक्ट पर अलग अलग कमीशन होता है।जिसमे 2% से 10 % तक कमीशन मिलता है जिसे हम आपको कैटेगरी वाइस कमीशन लिस्ट देंगे। जिससे आप एफिलिएट प्रोडक्ट को चुन सके और ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Amazon affiliate Commission Rate:

Product CategoryFixed Advertising Rates
Kitchen Appliances | Kitchen & Housewares | Furniture | Outdoors | DIY & Tools6%
Grocery | Amazon Fresh2%
Echo & Alexa Devices | Fire TV Devices7%
Baby Products | Automotive | Lawn & Garden | Sports6%
Mobile Accessories4%
Home | Books | Office Products | Pet Products | Toys5%
Apparel & Accessories | Luggage & Bags | Watches | Shoes | Beauty5%
Health & Personal care | Personal Care Appliances5%
Personal Computers | Smart Watches | Televisions | Electronics | Large Appliances3.5%
Bicycles & Heavy Gym Equipment | Tyres & Rims2.5%
Jewellery (Excluding silver & Gold coins) | Data Storage Devices2%
Mobile Phones*1%
Gold & Silver Coins0.1%
Bill Payment & Recharges30% (max up to INR 3)
All Other Categories5%

यदि आपको गेम को खेलकर पैसे कामना पसंद है तो आप हमारा “Tomarket App” के ऊपर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़िए जिससे आपको पैसे कमाने के काफी मदद मिलेगी।

इसमें आप देख सकते है जिसमे आप सबसे ज्यादा कमीशन मिलने वाले प्रोडक्ट को लोगो के साथ शेयर करके ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Amazon Affiliate Program से कैसे जुड़े:

  • सबसे पहले amazon associate की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जिसकी लिंक Amazon associate है।
  • उसमे साइन अप बटन पर क्लिक करे।
  • अब आवश्यक जानकारी जैसे नाम, ईमेल, पासवर्ड, वेबसाइट या कोई पेज का यूआरएल जैसे सभी डिटेल भरे।
  • उसके बाद एमेजॉन आपकी जानकारी को वेरिफाई करेगा और आपका वेबसाइट को चेक करेगा की आपकी वेबसाइट कैसी है, कहा से ऑडियंस आती है आदि।
  • जैसे ही आपका अकाउंट activate हो जाता है, तब आप अपने एफिलिएट प्रोडक्ट का affiliate link जनरेट कर सकते है।
  • इन लिंक को आप अपने ग्रुप या वेबसाइट पर शेयर कर सकते है जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे।
  • जितनी प्रोडक्ट खरीदेंगे सभी डिटेल आपके एसोसिएट अकाउंट में दिखेगी जिससे आपको पता चलेगा आपको कितना कमीशन मिलता है।

क्या आप भी गेम खेलकर पैसे कमाने की इस्छा रखते हो तो, आप हमरा Fiewin App से दिन के १०० से ५०० कमाने वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े जिससे आप गेम के साथ पैसे भी कमा सको।

Amazon Seller बनकर पैसे कमाए?

एमेजॉन एक e commerce कंपनी है जो सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने और खरीदने का प्लेटफॉर्म है। जिसमे आप अपना प्रोडक्ट या किसी और का प्रोडक्ट सेल कर सकते है और खरीद सकते है। अगर आपको एमेजॉन से पैसे कमाने है तो आप आपको एमेजॉन सेलर बनना पड़ेगा। जिसमे आप नीचे दी गई चीज बेच सकते है;

अपने प्रोडक्ट या उत्पाद को बेचकर:

आप का खुद का रिटेल स्टोर है या फिर आप कही और से प्रोडक्ट खरीद कर उसे एमेजॉन पर सेल कर सकते है। जिसमे आपको ऑर्डर आने पर प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचना होगा। ऐसा करके आप पैसे कमा सकते है।

प्राइवेट लेबल या ब्रांड के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है:

इसमें आप अपने खुद की ब्रांड बनाकर उसे ऑनलाइन सेल कर सकते है। उसके लिए आपके पास प्रोडक्ट होनी चाहिए जिसे आप खुद बनाए या तो किसी मैन्युफैक्चरर से बनवाए और उस पर अपना ब्रांड नाम लगाकर उसे एमेजॉन पर बेच सकते है।

Amazon Handmade पर सेल करके पैसे कमाए:

यदि आपको हस्तशिल्प या हैंडमेड प्रोडक्ट बनाना आता है तो आप उस प्रोडक्ट को भी ऑनलाइन amazon Handmade के माध्यम से बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते है।

यदि आपको एमेजॉन पर सेल करना है तो आपको उसके लिए amazon seller का अकाउंट बनवाना पड़ेगा। जिसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए जो नीचे दिए गए है:

  • पैनकार्ड: आपके बिजनेस का पैनकार्ड होना जरूरी है।
  • बैंक अकाउंट: आपके बिजनेस का एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमे आप पैसे ले सको।
  • GST number: आपके व्यापार के लिए आपके पास जीएसटी नंबर होना जरूरी है।

Amazon Seller Account कैसे बनाए:

  • सबसे पहले Amazon seller central पर जाए।
  • उस पर sign up या start selling बटन पर क्लिक करे।
  • उसमे आपके amazon account के ईमेल या मोबाइल नंबर से लॉगिन करे।
  • अपना GST वेरिफिकेशन करे। जिसमे जीएसटी नंबर देना होगा। और जीएसटी डॉक्युमेंट को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद स्टोर का नाम इंटर करना होगा जिस नाम से एमेजॉन पर प्रोडक्ट सेल करना चाहते है।
  • उसके बाद पिकअप एड्रेस देना होगा जहां से आपकी प्रोडक्ट को pick करना होगा।
  • उसके बाद shipping method का सिलेक्ट करना होगा। जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। सेल्फ शिप और इसी शिप।
  • उसके बाद आपका बैंक अकाउंट को एड करना होगा। जिसमे आप अपने पैसे लेना चाहते है।
  • उसके बाद आपको टैक्स रेट सिलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपकी सभी प्रोडक्ट को लिस्ट करे।
  • उसके बाद अपना स्टोर लॉन्च करे।

स्टोर लॉन्च करने के बाद आप की प्रोडक्ट सभी लोगो को दिखने चालू हो जाएंगे जहा से लोग प्रोडक्ट को खरीदने लगेंगे।

यदि आपको भी व्हाट्सप्प से पैसे कमाने है तो आपको हमारा “WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए जिससे आप अच्छे से पैसे कमा सको।

Amazon Kindle direct publishing(KDP) से पैसे कमाए

amazon किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग (केडीपी) एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहा पर लेखक अपनी ई बुक को खुद प्रकाशित कर सकते है और लाखो लोगो तक पहुंचा सकते है। जिसको आप अपनी मन पसंद कीमत पर बेच सकते है। जिससे आप पैसे कमा सकते है। आप कोई भी टॉपिक पर e book बना सकते है जैसे की शायरी, फ्रिक्शन, कॉमेडी ,कार्टून या फिर कोई भी टॉपिक जिस पर आप बुक बना सकते है।

किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग से पैसे कमाने के तरीके:

  • सबसे पहले इबुक लिखनी होगी, आप कोई भी टॉपिक पर अच्छी और इंट्रेस्टिंग बुक लिख सकते है।
  • उसके बाद KDP पर अकाउंट बनाए ।
  • उसके बाद अपनी इबूक को अपलोड करे। जिसके लिए आप mobi या epub फॉर्मेट में कन्वर्ट करके अपलोड कर सकते है।
  • उसके बाद आप अपने बुक के रिलेटेड कीवर्ड सिलेक्ट करे जिससे कोई सर्च करे तो आपकी बुक दिखे।
  • आपके बुक की कीमत तय करे जितने पैसे में आप बेचना चाहते है।
  • उसके बाद आपके बुक का प्रचार करे जैसे की सोशल मीडिया, ब्लॉग पोस्ट या ईमेल मार्केटिंग के जरिए जिससे लोग इस तक पहुंच सके और खरीद सके।

ऐसे आप केडीपी से पैसे कमा सकते है। जितनी बार आपकी बुक को कोई खरीदेंगे उतने पैसे आपको मिलेंगे। जिसे एमेजॉन आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा।

यदि आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना चाहते हो तो, आपको हमारा “Terabox App से पैसे कैसे कमाए?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े जिसे आपको पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगी।

Amazon pay से पैसे कमाए?

amazon pay एक लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, और बहुत कुछ के लिए कर सकते है। अगर आप एमेजॉन पे का इस्तेमाल करते है तो आपको रिवार्ड और कूपन मिलते है जिससे आप को फायदा होगा।

Amazon pay से आप डायरेक्ट पैसे नही कमा सकते है परंतु अप्रत्यक्ष रूप से पैसे कमा सकते है जैसे की

कैशबैक ऑफर्स और वाउचर : अगर आप एमेजॉन से खरीदी करते है और एमेजॉन पे से पेमेंट करते है तो आपको कैशबैक मिलता है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते है।

ऐसे ही और एप्लीकेशन को जानना है तो आप Skill Clash App, Banksathi और CashBoss App से पैसे कैसे कमा सकते है उसपर भी हमने डिटेल्ड में आर्टिकल लिखा है जिसको आप आराम से पढ़ सकते है और आपके महीने की कमाई को बढ़ा सकते है।

Amazon डिलीवरी काम करके पैसे कमाए?

अगर आपने कभी ऑनलाइन खरीदी की है तो आपको पता होगा की प्रोडक्ट को आपके होम तक डिलीवर करना होता है जिसके लिए कोई व्यक्ति आता है।

इसी तरह से आप एमेजॉन कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय का काम कर सकते है जिसके बदले एमेजॉन आपको सैलरी देगा और अन्य बोनस लाभ भी मिलेंगे। जिससे आप महीने के 20000 से ले कर 30000 रूपिये तक कमा सकते है।

अगर आपको डिलीवरी बॉय का जॉब करना है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक होना अवयशयक है। और अन्य गाइडलाइंस को फॉलो करके आप एमेजॉन डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते है।

यदि आपको गेम खेलकर पैसे कमाना पसंद है तो आपको हमारा, “Yoswin is Real or Fake?” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ना चाहिए।

Amazon merch से पैसे कमाए

amazon merch on demand एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहा पर आप अपनी खुद की डिजाइन बना सकते है और उसको टीशर्ट, हुडी, फोन कवर, और अन्य कई प्रोडक्ट पर प्रिंट कर सकते है। आपको बस अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर नए नए डिजाइन बनाने है।

उसके बाद का सारा काम एमेजॉन खुद करेगा जैसे प्रिंटिंग, शिपिंग, और कस्टमर सपोर्ट सब कुछ वह देख लेगा। आपको सिर्फ यूनिक डिजाइन बनाना है जो लोगो को पसंद आए और उसका मार्केटिंग करना होगा। जिसके बारे में नीचे संपूर्ण जानकारी दी है:

Amazon Merch On Demand से पैसे कैसे कमाए

  • सबसे पहले आपको एमेजॉन मर्च पर अकाउंट बनाना होगा।
  • उसके बाद अपने अकाउंट में अपनी खुद की डिजाइन बना सकते है या किसी डिजाइनर से डिजाइन बना कर अपने अकाउंट में अपलोड कर सकते है।
  • उसके बाद अपने डिजाइन को किस प्रोडक्ट पर प्रिंट करना है वह सिलेक्ट करे।जैसे की टी शर्ट, मग, हुडी आदि।
  • उसके बाद अपने प्रोडक्ट की कीमत तय करे।
  • उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को मार्केटिंग करना होगा जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदे और आपको पैसे मिले।

Amazon Merch के फायदे:

  • इसके लिए आपको कोई भी इन्वेंटरी या स्टॉक करने की कोई जरूरत नही पड़ेगी।
  • आपके प्रोडक्ट पूरी दुनिया में बिक सकते है।
  • Amazon merch पर अकाउंट बनाना और प्रोडक्ट लिस्ट करना बहुत आसान है।
  • आपको हर बिक्री पर रॉयल्टी मिलेगी। जिससे आप लाइफ टाइम इनकम कर सकते है।

यदि आपके बचे हुए इंटरनेट से पैसे कमाने है तो, “Repocket App” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़ ले।

Amazon Flex से पैसे कमाए

Amazon Flex एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिए आप एमेजॉन के लिए पैकेज डिलीवर कर के पैसे कमा सकते है। यह एक पार्ट टाइम काम जैसा है।

अगर आप यह काम करते है तो आपको 120 से 140 रु प्रति घंटे के हिसाब से पैसे मिलेंगे।

जितने घंटे आप डिलीवरी का काम करेंगे उतने पैसे आपको मिलेंगे। एमेजॉन फ्लेक्स का यह फायदा है की यह आप अपने फ्री समय में कर सकते है।

अगर आप एमेजॉन फ्लेक्स से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले एमेजॉन फ्लेक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद आपको इंटरव्यू देना होगा।अगर आप सिलेक्ट हो गए तो आपको यह काम मिल सकता है।

एमेजॉन फ्लेक्स कैसे काम करता है:

  • सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  • उसके बाद एक ऐप मिलेगा जिसको इंस्टॉल करना होगा। जिसमे आपको डिलीवरी के ऑर्डर दिखेंगे।
  • आपको मिले हुए ऑर्डर के अनुसार पैकेज को ग्राहक के घर या ऑफिस में डिलीवर करना पड़ेगा।
  • डिलीवरी होने के बाद आपको इसके पैसे मिल जायेंगे।

एमेजॉन फ्लेक्स से पैसे कमाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक या कार होना चाहिए। आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए। और एक स्मार्टफोन होना चाहिए।

यदि आप गांव में बैठकर पैसा कमाना चाहते हो तो “आपको हमारा “गांव में घर बैठे 50000 रुपए महीना कमाने के तरीके” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Amazon Mechanical turk से पैसे कमाए?

amazon mechanical turk एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहा पर आप छोटे छोटे टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते है।

जिसमे कई कंपनियां अपना टास्क पोस्ट करते है जिसे वह पूरा करना चाहते है और लोग अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टास्क को पूरा करते है। जिसके बदले में लोगो को पैसे मिलते है।

Mturk से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।

उसके बाद आपको टास्क खोजके पूरा करना होगा। जैसे आप टास्क पूरा करते है पैसे आपको मिल जाएंगे।

क्या आपको महीने के १५,००० से २०,००० रुपये वीडियो बनाकर कमाने है तो आप हमारा, “Moj App se Paise Kaise Kamaye” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Amazon FBA से पैसे कमाए?

amazon FBA का मतलब है Fulfilment by amazon (फुलफिलमेंट बाय एमेजॉन)। यह एक ऐसी सेवा है जो एमेजॉन अपने सेलर को देता है जिसमे सेलर्स अपने प्रोडक्ट को एमेजॉन के वेयरहाउस में स्टोर करने और एमेजॉन के द्वारा ऑर्डर पूर्ति, पैकेजिंग और शिपिंग सब काम सौंपने की सुविधा देती है।

जिसमे सेलर को सिर्फ प्रोडक्ट को उनके वेयरहाउस तक पहुंचाना होगा उसके बाद सब कुछ प्रोसेस एमेजॉन देखेगा।

how amazon fba works

AMAZON FBA से पैसे कैसे कमाए;

  • सबसे पहले आपको एमेजॉन सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
  • उसके बाद अपने प्रोडक्ट को सिलेक्ट की जिसे आप सेल करना चाहते है।
  • उसके बाद प्रोडक्ट को एमेजॉन के वेयरहाउस में भेजना होगा।
  • एमेजॉन आपके प्रोडक्ट को वेबसाइट पर लिस्ट करेगा।
  • अब ग्राहक आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो एमेजॉन उसे पैक करके डिलीवर कर देगा।
  • और आपको पैसे मिल जायेंगे।

FBA के फायदे;

  • आपके समय की बचत होगी क्योंकि आपको प्रोडक्ट पैक और शिप करने की चिंता नहीं करनी होगी।
  • आपके प्रोडक्ट लाखो लोगो तक पहुंच जायेंगे।
  • एमेजॉन की ब्रांड वैल्यू आपके प्रोडक्ट को अधिक विश्वसनीय बनाती है।
  • आपके प्रोडक्ट फास्ट और फ्री शिपिंग होंगे जिससे आपके प्रोडक्ट ज्यादा बिकेंगे।

FBA के नुकसान;

  • आपको प्रोडक्ट को एमेजॉन के वेयरहाउस में भेजने और स्टोर करने के लिए ज्यादा पैसे लगाने होंगे।
  • एमेजॉन के नियमो का पालन करना होगा ।
  • ज्यादा सेलर होने की वजह से ज्यादा प्रतिस्पर्धा होगी।

यदि आपको भी घर में बैठकर पैसे कमाना चाहते है तो, आप हमारा “Online Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Amazon influencer program से पैसे कमाए?

amazon influencer program एक शानदार तरीका है जिससे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एमेजॉन के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपके पास एक बड़ा और एक्टिव फैन फॉलोइंग होना चाहिए।

एमेजॉन इनफ्लुएंसर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे अमेजन खुद ऐसे लोगो को इनवाइट करता है जिनके पास बड़ा सोशल मीडिया फॉलोइंग है।

इनको एमेजॉन की प्रोडक्ट को अपने ऑडियंस के साथ शेयर करने और उनको खरदीने के लिए प्रोत्शाहित करना होगा। जितने लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेंगे उतने ज्यादा आपको कमीशन मिलता है।

यदि आपको भी वीडियो देखकर पैसा कमाने वाले एप्प्स चाहिए तो आपको हमारा “वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप 2024” पर लिखा आर्टिकल जरूर से पढ़े।

Amazon se paise kaise kamaye?

अगर आपको एमेजॉन से पैसे कमाने हैं आप यूट्यूब से वीडियो देखकर सिख सकते है और महीने ने लाखो रुपिया कमा सकते है।

आपके लिए एक वीडियो हमने खोंजके निकाला है जिससे आपको मदद मिलेगी:

यदि आप थोड़े और पैसे कमाना चाहते है तो, आप हमारा “Pluto App Kya Hai, Pluto App Real or Fake, रोज़ 200 से 500 रु कमाए” वाला आर्टिकल जरूर से पढ़े।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एमेजॉन से पैसे कैसे कमाए और एमेजॉन से पैसे कमाने के तरीके के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।

आशा करते है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको पैसे कमाने के लिए मदद करेगी।

अच्छी लगी है तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

और ऐसे ही नए नए ऐप से पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करले।

FAQs

एमेजॉन पर घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

एमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।

एमेजॉन से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

अगर आप अच्छे से मेहनत करते है तो आपको पहले महीने से ही पैसे आना शुरू हो जाएंगे।

क्या एमेजॉन पे सेफ है?

जी हा, एमेजॉन पे सेफ और भरोसेमंद है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *